*प्यास बुझाने के दौरान बालक आया करंट की चपेट में मौके पर हो गई मौत मचा कोहराम*

Please Share On

(शेखपुरा से सूरज कुमार की रिपोर्ट)एक निजी समरसेबल पर पानी पीने के दौरान करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार घटना चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा गांव में घटी.जहां के स्थानीय निवासी शैलेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रभाकर कुमार की करंट लगने से मौत हो गई.परिजनों ने बताया कि खेलने के दौरान प्यास लगने पर

एक निजी समरसेबल के समीप पानी पी रहा था.इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया.घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Please Share On

*बरबीघा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दो युवकों की मौत के बाद पीड़ित परिजन से मिलने पहुंचे विधायक सुदर्शन कुमार*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की हुई मौत के बाद पीड़ित परिजन से मिलने के लिए बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार पहुंचे.रविवार की संध्या पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्होंने सांत्वना देते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज ने दो होनहार युवकों को असमय खो दिया जिसकी पूर्ति नहीं

हो सकती है. मैं समझ सकता हूं कि उनके माता-पिता के दिल पर क्या बीत रही होगी मेरी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. मैं भगवान से दोनों मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. इस मौके पर जदयू नेता तथा बरबीघा नगर परिषद के भावी उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु, शेखपुरा पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य रघुनंदन पूर्व वार्ड पार्षद दयानंद मालाकार सुजीत कुमार,संजीत कुमार सहित अन्य लोगों ने भी दुख प्रकट किया.बताते चलें कि बीते सोमवार को अजय स्वर्णकार के पुत्र रितेश कुमार और विजय स्वर्णकार के पुत्र शुभम राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पेट दर्द की शिकायत के बाद दोनों को बरबीघा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद पहले शुभम राज को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. कुछ देर बाद रितेश कुमार को भी बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर किया था लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई थी.दोनों नौजवानों की मौत पूरे बरबीघा में चर्चा का विषय बन गया था.

Please Share On

*बरबीघा नप अध्यक्ष के लिए निवर्तमान अध्यक्ष ने पेश की मजबूत दावेदारी..कार्यकर्ता सम्मान समारोह में लोगों की उमड़ी भीड़*

Please Share On

Barbigha: बरबीघा नगर क्षेत्र की सीमा पर हरगावां मोड़ पर रविवार को एक भव्य कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रहे त्रिशूलधारी सिंह एवं नगर परिषद के निवर्तमान सभापति रौशन कुमार के द्वारा आयोजित इस सभा की अध्यक्षता कांग्रेशि नेता गोवर्धन सिंह नें की.समारोह में बरबीघा नगर क्षेत्र के सभी वार्डों के साथ साथ क्षेत्र के सभी 10

पंचायतों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्त्ता का जुटान हुआ. आगत अतिथियों को आयोजक त्रिशूल धारी सिंह, राजीव कुमार, एवम् रौशन कुमार के द्वारा अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया.इस दौरान कलाकार एवं संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी की टीम ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक गणनायक मिश्र ने किया.इस मौके पर रौशन कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बरबीघा की समस्त जनता मेरे अपने परिवार के सदस्य की तरह हैं.कई सालों से यहां के लोग हमें सहयोग देते आये हैं.इसीलिए इनका सम्मान करना हमारा दायित्व और फ़र्ज़ बनता है.वही त्रिशूल धारी सिंह ने कहा कि चुनाव की तैयारी वे लोग करते हैं जो 5 साल में एक बार जनता के बीच जाते हैं. हम तो हर रोज जनता के बीच आम आदमी की तरह ही रहते हैं.उन्होंने शांति के साथ बरबीघा का विकास चाहने वाले बरबीघा के नागरिकों को बुद्धिमान और समझदार बताते हुए, उनसे सहयोग की अपील की. बताते चलें कि इस कार्यक्रम में बरबीघा के सभी वार्डों के अलावे आस-पास के गांवों के कई सम्मानित व्यक्ति भी शामिल हुए.सभी ने इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की.सभा को जय शंकर भदानी, श्रवण छापड़िया, अधिवक्ता विपिन सिंह , नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विपिन चौधरी एवं चमरू पासवान , सामस खुर्द के पूर्व मुखिया शैलेंद्र रविदास, पिंजड़ी के पूर्व मुखिया पवन किशोर, सुधीर सिंह, वार्ड पार्षद अजीत कुमार आदि लोगों ने भी संबोधित किया.

Please Share On

*एमएलसी उम्मीदवार के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया बैठक..मुख्य अतिथि के रूप में नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह हुए शामिल*

Please Share On

Barbigha:-भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के बरबीघा स्थित महिंद्रा शोरूम में जदयू के एमएलसी उम्मीदवार के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह शामिल हुए. मंच संचालन का काम खुद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने किया. मुख्य अतिथियों सहित विभिन्न पंचायतों से पहुंचे मुखिया और उनके प्रतिनिधियों का स्वागत संजीत प्रभाकर के द्वारा किया गया.बैठक में एक सुर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने

जदयू के एमएलसी उम्मीदवार संजय प्रसाद सिंह के समर्थन में वोट दिलवाने का वादा किया.बैठक को संबोधित करते हुए सांसद चंदन सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार की साफ-सुथरी छवि और विकास के कार्यों से प्रभावित होकर जनप्रतिनिधि हमारे एमएलसी प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे. मुंगेर विधान परिषद क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बिहार के सभी एमएलसी सीट पर एनडीए समर्थित उम्मीदवारों का जीत का दावा भी किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी नगर चुनाव में भी एनडीए समर्थित उम्मीदवारों को जिताने का काम किया जाएगा.समारोह को संबोधित करते हुए खुद प्रत्याशी संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर पूरा भरोसा है. वे नकारात्मक छवि वाले प्रत्याशियों को वोट ना देकर इंडिया के प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाने का काम करेंगे. उन्होंने प्रत्याशियों से उनके हर सुख दुख में साथ निभाने का भी वादा किया.वही सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पुराने ऑडियो को फर्जी तरीके से प्रचारित करके प्रोपेगेंडा फैलाने का काम किया जा रहा है.जिसे जनप्रतिनिधि कभी सफल होने नहीं देंगे. जनप्रतिनिधि भी सुशासन की सरकार और सबका साथ सबका विकास चाहती है. इस मौके पर सभा को जदयू नेता साकेत बिहारी समारोह की अध्यक्षता कर रहे मेहूस पंचायत के मुखिया जयराम सिंह, शेखोपुर सराय प्रखंड के प्रमुख पति रिहाई पासवान शेखपुरा पूर्वी से जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह,सर्वा पंचायत के मुखिया पति विनोद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर हीरालाल सिंह, अविनाश कुमार चिंटू सिंह, आनंद शंकर उर्फ चीकू सिंह, अजीत कुमार छोटू, संतोष कुमार पिंटू पासवान जिला परिषद अध्यक्षा पति संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Please Share On

Sheikhpura Live की खबर का असर, नसरतपुर में पानी के लिए अब लोगों को नहीं भटकना पड़ेगा

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा लाइव में नल जल योजना से संबंधित खबर चलने के बाद उसका असर एक बार फिर से देखने को मिला. जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कई दिनों से जले हुए मोटर को ठेकेदार द्वारा बदलवा कर फिर से सेवा बहाल करवाई.

दरअसल बरबीघा नगर क्षेत्र का वार्ड नंबर 26 नसरतपुर गांव में नल जल योजना का मोटर जला हुआ होने के कारण शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. ग्रामीण रितेश कुमार, सीताराम मिस्त्री, राजो राम, सुनीता देवी, सहित अन्य लोगों ने बताया की इस गांव में जल मीनार का मोटर जलने से पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था.

शिकायत के बावजूद पीएचईडी के अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ स्थानीय ठेकेदार बेपरवाह बने हुए थे. इस समस्या को शेखपुरा लाइव ने प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के द्वारा दो दिनों के भीतर जले हुए मोटर को बनवा दिया गया. मोटर बनने के बाद एक बार फिर से गांव वालों को नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल का लाभ मिलना शुरू हो गया. पुनः नल जल योजना शुरू होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई.

गौरतलब हो कि सरकार स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट चला रही है. ताकि सभी को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सके. लेकिन इस योजना के शुरू होने के बाद उचित रखरखाव व देखभाल नहीं होने के कारण समय से पहले अधिकांश जगह दम तोड़ती नजर आ रही है. खासकर शिकायतों के बावजूद समस्याओं का निपटारा नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Please Share On

जय महारानी नाईट शॉट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट में अहियापुर बना विनर, सम्मान समारोह में पिजड़ी की मुखिया रही मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: जय महारानी नाईट शॉट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट भदरथी के फाइनल में अहियापुर ने भदरथी को हरा दिया. बेहद रोमांचक मैच को देखने के लिए अगल बगल गांव से खूब लोग आए हुए थे.

समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद, नवीन कुमार, लखीसराय जिला परिषद अध्यक्ष टनटन सिंह, पिंजड़ी पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी इत्यादि लोग मौजूद रहे.

मैच के बाद सम्मान समारोह में सभी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. अजीत कुमार छोटू ने कहा कि खेलते रहिए तरक्की की चिंता मत कीजिए कामयाबी तो एक दिन मिलनी है. अजीत कुमार छोटू ने आयोजक मंडल की काफी तारीफ की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों के बीच प्यार बढ़ता है

Please Share On

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में बैठक, मासिक समीक्षा बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Please Share On

Sheikhpura: शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इस मासिक बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे विवेकानंद प्रसाद ने उपस्थित सभी पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी को कार्य करने के बारे में जानकारी दी.

मौके पर पैनल अधिवक्ता सुशील कुमार, शशिभूषण सिंह, कुणाल कुमार, अशोक कुमार झा, मनीषा कुमारी, पीएलवी प्रित्यूंजय कुमार, संजय कुमार संजय, कुमारी मनिता, जूही कुमारी, रानी कुमारी, प्रमोद  कुमार, मनोज चौधरी सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं सैंकड़ों पीएलवी मौजूद थे.

प्राधिकार के सचिव एडीजे विवेकानंद ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के नए गाइडलाइन के तहत किस तरह से पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी कार्य करेंगे. इस बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. इस मौके पर उपस्थित सभी पीएलवी को फील्ड में कार्य करने की विशेष ट्रेनिंग दी गई.

Please Share On

*वकील के पुत्र की तालाब में डूबने से हुई मौत गांव में मची सनसनी लाश को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माउथ ग्राम में रविवार की सुबह तलाब में एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी मच गई. मृतक युवक की पहचान गांव के ही वकील अनिल कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है. गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों से घर से गायब था. परिजन आसपास लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. रविवार की सुबह गांव के पश्चिम

दिशा में स्थित तालाब में एक लाश देखकर सनसनी मच गई. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लाश को जब बाहर निकाला गया तो सभी लोग दंग रह गए. बरामद लाश गांव के ही गायब युवक अनिल सिंह के पुत्र रोशन कुमार की पाई गई. तत्काल इस बात की सूचना पर बरबीघा थाना को दिया गया. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर लीलाधर झा ने लाश का पंचनामा करके शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. चर्चाओं के अनुसार युवक मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त था. ऐसा माना जा रहा है कि वह तालाब में नहाने के लिए गया होगा और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई होगी. हालांकि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है.वह घटना की सूचना मिलते ही युवा नेता संतोष कुमार शंकु पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. घटना पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है.मैं मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ.

Please Share On

मुखिया पति को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर गाली देकर कहा- मा@#$#@ 300 रूपया में प्राण ले लेंगे

Please Share On

Sheikhpura: जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के गगौर पंचायत के मुखिया पति को जान से मारने की धमकी मिली है. फोनकर एक शख्स ने सीधा मुखिया पति को हड़काते हुए कहा कि 300 रूपया में प्राण ले लेंगे.

मुखिया पति दिनेश बिंद ने कहा कि हमको किसी ने फोन किया. जैसे ही फोन उठाया उधर से गाली गलौज दिया जाने लगा और कहा कि देखते हैं तुम कैसे 5 साल काम करता है. 300 रूपया में तो जान ही ले लेंगे.

मुखिया पति ने फोन करने वाले शख्स के फोन नंबर को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है वहीं एसपी कार्तिकेय शर्मा से भी मुलाकात कर अपने जान को खतरा बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

केवटी गांव में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण, गरमा मौसम में मूंग की बुआई के बारे में दी गई जानकारी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत के ग्राम केवटी में बीज ग्राम योजना के तहत सैकड़ों किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद दास, कृषि समन्वयक सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, प्रियंका भारती किसान सलाहकार महेश मल्लिक, कांति भूषण, सुनील कुमार, उदय कुमार सिंह, संगीता, रंजीत, उप मुखिया अवधेश कुमार, आत्मा अध्यक्ष श्रवण यादव, किसान दिनेश प्रसाद, दीपक ,अंजनिभूषण, रविद्र, लालन, अन्य लगभग 150 किसान ने भाग लिया.

उपस्थित किसानों को कृषि समन्वयक प्रशांत के द्वारा फसलों में लगने वाले विभिन्न प्रकार के कीड़ो से बचाव के लिए उत्तम किस्म के कीटनाशी के बारे में जानकारी प्रदान की गई. इसके अलावा मिट्टी जांच,बीज की बुवाई से पूर्व उचित देखभाल, जैविक खाद का प्रयोग, सहित अन्य प्रकार के कृषि उपयोगी बातों को प्रशिक्षण शिविर में बताया गया. कृषि समन्वयक ने बताया कि किसानों को समय-समय पर अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाते रहना चाहिए. समय से मिट्टी जांच करने से पता चलता की मेरे मिट्टी की गुणवता क्या है?उसी अनुसार खाद का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा किसानों को जैविक विधि से खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया.

कृषि समन्वयक प्रियंका भारती द्वारा किसानों के बीच गरमा मौसम में मूंग की बुआई के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि गरमा मूंग के बीजों की फुफुंदनाशी दवा और उचित रायजोबियम से उपचारित करके बाद ही बुआई करे. फलिछेदक के नियत्रंण हेतु कीटनाशक का प्रयोग करके फसलों की सुरक्षा की जा सकती है. इसके अलावा गरमा धान की बुआई के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया. उन्होंने बताया कि गरमा धान के लगाने से पहले उसके बीजों को राजीव कार्बेंडाजिम 50 प्रतिशत,डब्लू पी 1.5 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करे. वही मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि अगर किसान वैज्ञानिक और जैविक विधि से खेती करें तो न्यूनतम लागत पर अधिकतम उत्पादन करके अपनी आर्थिक हालात को सुधार सकते हैं.

Please Share On