छुरा घो/पकर बहू की ह/त्या करने वाला ससुर ने जहर खाकर कर लिया आ/त्महत्या..लखीसराय रेलवे स्टेशन पर मिला शव

Please Share On

Barbigha:-छत पर सो रही बहू की छुरा घोप कर हत्या करने वाला हत्या आरोपी ससुर ने भी जहर खाकर 24 घंटे के अंदर ही आत्महत्या कर लिया. मृतक का शव लखीसराय रेलवे स्टेशन पर पाया गया है.लखीसराय जीआरपी पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें बहू की हत्या करने के कारणों भी जिक्र भी किया गया है.शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक का अपने बहू से खराब खाना बनाने को लेकर विवाद चल रहा था.पिछले 15 दिनों से लगातार अशोक सिंह को बहू के द्वारा भी टॉर्चर किया जा रहा था. आखिरकार गुस्से में आकर अशोक सिंह ने भयानक कदम उठा लिया और बहू की हत्या कर दी.

बताते चले कि शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अंतर्गत माउथ गांव में 13 जून की रात्रि गांव के ही अशोक सिंह ने अपनी बहू सिंधु देवी की सोई हुई अवस्था में छुरा घोपकर निर्मित तरीके से हत्या कर दी थी.घटना के बाद उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए बड़े स्तर पर खेल खेला गया था. लेकिन मामला उजागर होने के बाद बरबीघा पुलिस ने बहु की लाश कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया था.

दूसरी तरफ घटना के बाद अशोक सिंह फरार चल रहे थे. अशोक सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. पुलिस ने इस दौरान जिस छुरासे बहू की हत्या की गई थी उसे घर से ही बरामद भी कर लिया था.माना जा रहा की जेल जाने के डर और सामाजिक स्तर पर होने वाली घोर बदनामी के चलते अबसाद में आकर अशोक सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है. इधर घटना के बाद बरबीघा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

Please Share On

सनकी ससुर ने रात में छत पर सो रही बहू की चाकू गोदकर की निर्मम ह/त्या.. घर छोड़कर हुआ फरार

Please Share On

Barbigha:-सनकी ससुर ने अपनी ही बहू की चाकू से गोद का निर्मम हत्या कर दिया. घटना के बाद ससुर गांव छोड़कर फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव में घटित हुई जहां अपने ही ससुर ने अपनी बहू की चाकू गोद कर हत्या कर डाली.

मृतिका की पहचान गांव के टुल्लू कुमार उर्फ राहुल की 30 वर्षीय पत्नी सिंधु कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका सिंधु कुमारी के भाई भीम शंकर सिंह ने बताया हत्या करने के बाद मामले को छिपाने हेतु छत से गिर जाने की अफवाह उसके ससुर ने फैला दी. घटना की जानकारी ससुर के छोटे दामाद ने परिजनों को दी.जिसके बाद उन्होंने बरबीघा के खोजागछी के रहने वाले अपने नजदीकी परिजन को माउर गांव भेजा जहां घटना का खुलासा हो सका.

मृतक महिला का पति मुंबई में इलेक्ट्रिक किरान चलाने का काम करता है.जिस समय घटना हुआ हुआ मुंबई से शेखपुरा लौट रहा था.भीम शंकर सिंह ने बताया कि उनकी बहन की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2011 में राहुल कुमार के साथ हुई थी. मृतका के दो बच्चियां भी है. घटना को अंजाम देते दोनों बच्चियों ने देख लिया. घटना की जानकारी दोनों बच्चियों ने हीं अपने मामा को दिया.घटना के बाद दोनों बच्ची बुरी तरह से डरी सहमी है.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जब परिजन गांव पहुंचे तो पूरे मामले को रफा दफा करने का पूरा प्रयास किया गया, हालांकि इस दौरान किसी ने जानकारी बरबीघा थाने को दे दी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया गया है.ससुर अरुण सिंह गांव छोड़कर फरार हो गया.

वही इस संबंध में जानकारी देते हुए बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया इस मामले में कोई भी आवेदन बरबीघा थाने में नहीं दी गई है.आवेदन मिलने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पति राहुल कुमार को हीरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार घटना को 13 जून की रात्रि अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने से पहले ससुर अरुण कुमार ने घर में ही शराब पिया था.इसके बाद हाथ में चाकू लेकर वह छत पर सो रही बहू के पास पहुंच गया. सी अवस्था में ही बहू के सीने और पेट पर चाकू से प्रहार करने के साथ-साथ जांघ पर भी कई बार प्रहार किया गया जिसके बाद बहू लहू लुहान हो गई.

इसके बाद छत पर से गिरने का बहाना बनाकर कुछ ग्रामीणों की सहायता से उसे इलाज के लिए रात्रि में ही पटना ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण सिंधु देवी की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक्का के भाई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी. हालांकि ससुर ने इस तरह की  घटना को अंजाम क्यों दिया इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

Please Share On

लोजपा नेत्री के आवास पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन..काफी संख्या में जुटे श्रद्धालु

Please Share On

Barbigha:-लोजपा (रा) की प्रदेश युवा महासचिव सह भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री सीमा सिंह के रामपुर सिंडाय स्थित आवास पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.पटना से पधारे विद्वान पंडितों के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का प्रभावी पाठ किया गया,जिसे सुन श्रोता भक्ति भाव से विभोर हो गए.कार्यक्रम की शुरुआत राम दरबार एवं हनुमंत लाल की तस्वीर के समक्ष अखंड दीप प्रज्वलित कर एवं गणेश वंदना स्तुति के साथ की गई.

संध्या सात बजे शुरू हुआ सुंदरकांड पाठ लगभग तीन घंटे तक चलता रहा.इस आयोजन में शामिल होने के लिए बरबीघा के कोने-कोने से सैकड़ो की संख्या में लोग भी पहुंचे थे. पंडितो के साथ-साथ दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने भी एक साथ सुंदरकांड पाठ किया. इस दौरान आसपास का माहौल एकदम भक्तिमय बना रहा.श्रद्घालुओं को सुंदरकांड का महत्व समझाते हुए पंडितो ने बताया कि यह पाठ करने से व्यक्ति भवसागर

से तर जाता है.मनुष्य को जीवन में कभी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है. सुंदरकांड सुनने से मनुष्य के आत्मिक एवं भौतिक ज्ञान का विकास होता है.विश्व में सभी जगह सुंदरकांड की महिमा है. वहीं सीमा सिंह ने कहा कि लोगों को सामाजिक जीवन के साथ-साथ आध्यात्मिक जीवन पर भी ध्यान देना चाहिए. अध्यात्म से जुड़कर ही मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. सुंदरकांड पाठ करने

मात्र से जीवन में सभी प्रकार के कष्टो का निवारण हो जाता है. मनुष्य के जीवन से भय दूर भागता है,और उन्हें अच्छे कर्मों को करने की प्रेरणा मिलती है.इस आयोजन में मुकेश कुमार चिंटू, आनंद शंकर उर्फ चीकू, सौरभ कुमार, आचार्य गोपाल, सुखेंदु मोहन, शिक्षक संजय कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए

Please Share On

जाने माने चिकित्सक डॉक्टर सुजीत कुमार के पिता सह वयोवृद्ध समाजसेवी का हुआ निधन

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर गांव निवासी वयो वृद्ध समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया.सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 85 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है.वे क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर सुजीत कुमार के पिता थे.इस संबंध में डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे

अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अचानक हुए निधन से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.सुरेंद्र प्रसाद सिंह पटना सचिवालय में सेक्शन ऑफिसर के पद से वर्ष 2002 में रिटायर होने के बाद सामाजिक जीवन जी रहे थे.

उनके निधन पर समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, डॉ आनंद, पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद, पिंटू रविदास, बबलू कुमार धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है.

Please Share On

मामूली विवाद में भाई बन गया भाई का दुश्म/न.. जमकर चली दोनों तरफ से लाठियां

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरियाचक गांव में गुरुवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई.घटना में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर एक पक्ष से धीरेंद्र प्रसाद की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि उसके गोतिया उपेंद्र विवाद से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है.विवाद को लेकर मारपीट हो

गया. बेबी देवी ने बताया कि घटना के दौरान उपेंद्र प्रसाद उसका पुत्र दीपक कुमार सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर परिवार पर हमला बोल दिया.मारपीट के दौरान बेबी देवी की पुत्री ज्योति कुमारी का सर फट गया.इस घटना में एक तरफ से धीरेंद्र प्रसाद उसकी पत्नी बेबी देवी पुत्री ज्योति कुमारी

और पुत्र प्रशांत कुमार घायल हो गए.वही दूसरे पक्ष से उपेंद्र कुमार और उसकी पत्नी घायल हुई है. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई करेगी.

Please Share On

तालाब में तब्दील हो गया गांव की सड़क..नारकीय जीवन जीने को विवश हुए ग्रामीण

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केवटी पंचायत के बभनीमा गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो चुके हैं.दरअसल गांव के वार्ड नंबर 13 की तरफ जाने वाले मुख्य ढलाई बाले रास्ते पर पिछले कई महीनो से नाली का गंदा जमा हुआ है. ग्रामीणों को दिन भर में कई बार उसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है.सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुका है.

इस संबंध में ग्रामीण योगेंद्र यादव, भूषण यादव, रामनंदन यादव आदि ने बताया कि ढलाई युक्त सड़क पर लगभग तीन फीट से अधिक पानी का जल जमाव बना हुआ है. पूर्व में जिधर पानी का निकास होता था उस रास्ते पर कुछ लोगों ने मिट्टी भर कर अतिक्रमण कर लिया है. विरोध करने पर दबंग ग्रामीणों के साथ मारपीट की धमकी भी देते हैं. मामले को लेकर पंचायत के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया.

इसके बावजूद न तो मुखिया और ना ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जल निकासी के लिए कोई ठोस पहल किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते पर जल जमाव होने के कारण अक्सर बच्चे और महिलाएं फिसल कर गिर जाती है.

गांव के विद्यालय जाने के लिए मुख्य रास्ता होने के कारण स्कूली बच्चे प्रत्येक दिन इस गंदे पानी से होकर विद्यालय जाते हैं.पूजा पाठ करने के लिए भी महिलाओं को इस गंदे पानी से होकर मंदिर तक का सफर तय करना पड़ता है.

ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले पर संज्ञान लेते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा उनके पास मौखिक रूप से शिकायत की गई थी. लिखित रूप से शिकायत मिलने के बाद इस दिशा में उचित पहल की जाएगी.

Please Share On

चोरी करने के नियत से घर में घुसे युवक को लोगों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले

Please Share On

Barbigha- बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में चोरी करने की नीयत से घर में घुसे युवक को घर वालों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.इस दौरान घर वालों और स्थानीय लोगों ने चोर की जमकर पिटाई भी कर दी. चोर की पिटाई करने के बाद जयरामपुर थाना को इसकी सूचना दी गई.रात्रि में ही गांव पहुंची पुलिस ने गांव वालों के चंगुल से छुड़ाकर युवक को अपने कब्जे में ले लिया.

पकड़े गए चोर की पहचान कन्हौली गांव निवासी भोला यादव के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है.जयरामपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार चोर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.इस संबंध में जयरामपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि कन्हौली गांव निवासी नागेंद्र पासवान के घर में बीती मध्य रात्रि घुसकर गिरफ्तार युवक चोरी कर रहा था.

चोरी करने के क्रम में घर में लोग जग गए और युवक को धर दबोचा. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में एक प्राथमिकी पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई.जिसमे पकड़े गए युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया.

Please Share On

भीषण गर्मी के बीच आई राहत भरी खबर बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी स्कूल हुआ बंद

Please Share On

Barbigha:-बिहार में भीषण गर्मी के बीच सरकारी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर सामने आई है.राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में गर्मी के कारण लगातार बेहोश हो रहे बच्चों के मामले पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग में आखिरकार बड़ी घोषणा कर दी है.

स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की खबरों के बीच बिहा शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा निर्देशक ने तुरंत एक्शन लेते हुए 15 जून तक के लिए विद्यालय को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्देश जारी किया है. विभाग द्वारा एक पत्र जारी करके कहा गया है कि मौसम विभाग ने 14 जून तक राज्य में भीषण हीट वेव चलने का पूर्वानुमान जताया है.

पिछली बार हीट वेव के कारण ही स्कूलों में कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई थी. एक बार फिर से पूर्व वाले हालात पैदा हो रहे हैं. जिसको देखते हुए बच्चों और शिक्षकों को हीट वेव से बचाना आवश्यक हो गया है.पत्र में साफ-साफ लिखा गया है कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी 15 जून तक अवकाश दिया जाता है. शिक्षा विभाग की इस घोषणा के बाद बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी राहत की सास ली है.

Please Share On

राज्य स्तरीय हैंडबॉल के लिए शेखपुरा टीम का हुआ चयन

Please Share On

Barbigha:- 9वीं बिहार राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए शेखपुरा जिले की टीम का चयन स्थानीय एसकेआर कॉलेज के हैंडबॉल ग्राउंड में किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 15 जून से 17 जून तक शेरपुर (पटना) में किया जाएगा. जिसमें राज्य भर के सभी जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे.

शेखपुरा जिला टीम के भी 18 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयन प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले की विभिन्न विद्यालयों संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा , ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा, हाई स्कूल बरबीघा, राजेश्वर बरबीघा , डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा के बच्चों ने भाग लिया.इनका प्रशिक्षण शिविर 10 जून से 14 जून तक एसकेआर कॉलेज के हैंडबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.

शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 में से केवल 12 खिलाड़ियों का चयन पटना भेजने के लिए किया जाएगा.इस अवसर पर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी शेखपुरा जिला के वरीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक राहुल कुमार , सौरभ कुमार, बबलू कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे.चयनित खिलाड़ियों की में

सुहानी कुमारी, प्रिया राशि, कुमारी सलोनी राज, सुरुचि कुमारी, कुमारी तनीषा प्रिया, ऋषिका चौहान, तनु कुमारी, रश्मि कुमारी, स्वर्ण राधिका, अवंतिका कुमारी, अंजनी कुमारी, प्रियंका कुमारी,और प्रतिज्ञा राज शामिल है.चयन समिति में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह नेशनल रेफरी बबलू कुमार, स्टेट रेफरी धर्मेंद्र कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह नेशनल रेफरी रोहित कुमार शामिल रहे.

Please Share On

कलयुगी मां की करतूत.. बेटी पैदा होते ही मरने के लिए सड़क के किनारे फेंका

Please Share On

Barbigha:शेखपुरा जिले के नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है.दरअसल यहां रेफरल अस्पताल बरबीघा के ठीक पीछे सड़क के किनारे निर्दयी माता-पिता ने एक नवजात बच्ची को कपड़े में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया.सोमवार की अहले सुबह जब कुछ महिला उधर से टहलने के लिए निकल रही थी.

अचानक बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां रुक गई. महिलाओं ने रोक कर देखा तो एक बच्ची कपड़े में लपेटकर सड़क के किनारे फेंकी हुई थी. बच्ची के शरीर पर अनगिनत चीटियां लटकी हुई थी. स्थानीय लोगों ने अंदेशा जताया कि शायद बच्ची को किसी ने पैदा होने के तुरंत बाद रात में ही सड़क के किनारे लाकर फेंक दिया है.कुदरत का करिश्मा कहिए या भगवान का आशीर्वाद बच्ची रात भर जिंदा रह गई. सुबह एक महिला ने ममता का परिचय देते हुए तुरंत बच्ची को गोद मे उठा लिया.उसे इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल लेकर पहुंच गई.

लेकिन बच्ची की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण चिकित्सक ने तुरंत उसे शेखपुरा सदर प्रखंड में संचालित नवजात शिशु केयर सेंटर रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्ची का इलाज किया जा रहा है. मामले को लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता निवास कुमार ने बताया कि बच्ची का वजन जन्म लेने वाले बच्चों के औसत वजन से काफी कम है.

बच्ची को चिकित्सकों के निगरानी में रखकर उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.बताते चले की दो वर्ष के अंदर बरबीघा नगर क्षेत्र में सड़क के किनारे नवजात बच्ची को फेके जाने की यह तीसरी घटना है. सोमवार को सड़क के किनारे कपड़े में लपेटकर फेंकी गई बच्ची की खबर दिनभर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

Please Share On