बरबीघा के कई स्कूलों में फिर गर्मी से बेहोश होकर अचानक गिरने लगे बच्चे और बच्चियां.. मच गई अफरा तफरी

Please Share On

Barbigha:-एक बार फिर से शेखपुरा जिला में भीषण गर्मी की मार स्कूली बच्चों के ऊपर देखने को मिल रही है. पिछली बार स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं 8 जून तक सरकारी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया था. छुट्टी के बाद पुनः स्कूल खुलने के बाद भीषण गर्मी ने एक बार फिर से स्कूली बच्चों को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है.

सोमवार को भी बरबीघा प्रखंड के तीन अलग-अलग विद्यालय में आधा दर्जन से अधिक बच्चों के गर्मी के कारण बेहोश होने की खबरें सामने आने के बाद अफरा तफरी मच गई है.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार राय के अनुसार जगदंबा उच्च विद्यालय सामस, कन्या प्राथमिक विद्यालय सर्वा और मध्य विद्यालय उखदी में गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हुए हैं.हालांकि शिक्षकों की तत्परता और स्थानीय स्तर पर उचित इलाज के बाद बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

वही मामले की पुष्टि करते हुए जगदंबा उच्च विद्यालय सामास के प्राचार्य शशांक कुमार ने बताया कि कक्षा संचालन के दौरान नवमी क्लास में पढ़ने वाली दो छात्रा और एक छात्र अचानक बेहोश होकर गिर गए.शिक्षकों द्वारा बेहोश छात्रों के मुंह पर पानी का छींटा मारकर उन्हें होश में लाया गया.तत्पश्चात अभिभावक को बुलाकर बच्चों को माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया.

इसी तरह मध्य विद्यालय उखदी के प्राचार्य रोहित कुमार ने बताया कि पढ़ाई के दौरान बिजली चले जाने के कारण वर्ग में चल रहा पंखा बंद हो गया. थोड़ी देर के बाद ही अलग-अलग वर्ग में बच्चों के बेहोश होने की शिकायत शिक्षकों से मिलने लगी. बेहोश होने वाले छात्र बच्चों में से आठवीं क्लास की छात्रा प्रीति कुमारी छठी क्लास का छात्र सचिन कुमार और तीसरी क्लास का छात्र सतपाल कुमार शामिल है.

उधर कन्या मध्य विद्यालय सर्वा के प्राचार्य विनय कुमार ने भी बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण सातवीं क्लास की छात्रा प्रियंका कुमारी और छठी क्लास की छात्रा मुस्कान कुमारी बेहोश हो गई. तुरंत दोनों छात्रों को पानी का छींटा मारकर होश मिलने का प्रयास किया गया लेकिन छात्राओं के होश में नहीं आने के कारण उसके माता-पिता को बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

बताते चले कि जिले में पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है.एक बार फिर से तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है.ऐसे में दोपहर 12:30 बजे तक कक्षा का संचालन होने के कारण फिर से छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की खबरें आने लगी है. स्कूल में बच्चों के बेहोश होने का कारण वर्ग में पंखे का ना होना या बिजली के आभाव में पंखे का ना चलना भी माना जा रहा है.

Please Share On

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो लोगों का हुआ मुफ्त इलाज..मोतियाबिंद से ग्रसित 85 मरीजों का किया जाएगा मुफ्त आपरेशन

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा का क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का उद्घाटन नेत्र ज्योति सेवा मंदिर विरायतन की सह संचालिका आचार्य श्री संप्रज्ञा माताजी एवं आईएमए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजाननद प्रसाद सिंह वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक कुमार,डॉ ऋषभ कुमार, डॉ आनंद कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन से पहले विद्यालय के प्रथम प्रधान अध्यापक रहे राष्ट्र कवि दिनकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया.

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आचार्य श्री संप्रज्ञा माताजी ने कहा कि एक राजघराने की बेटी आचार्य श्री चंदन जी महाराज (पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित) ने आज से 50 साल पहले विरायतन की स्थापना कर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना शुरू किया था. 88 साल की उम्र में आज भी वे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सदैव सेवारत रहते है. संस्था के द्वारा अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया जा चुका है. हमारी संस्था का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि लोगों के चेहरे पर खुशियां लाना है. उन्होंने उपस्थित लोगों से सुखी जीवन के जीने के लिए शाकाहार अपनाने का आग्रह भी किया.

वही डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर धरती पर कोई और सेवा नहीं है.डॉ धरती पर दूसरे भगवान के रूप में जाने जाते हैं. चिकित्सकों को यह पदवी उनके सेवा भाव से ही प्राप्त होता है. वही ऋषभ कुमार ने आचार्य श्री संप्रज्ञा माता जी का बरबीघा में शिविर लगाने के लिए आभार व्यक्त किया. शिविर को सफल बनाने में बरबीघा के श्री बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर आनंद कुमार और उनके सहयोगियों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही. डॉ आनंद कुमार ने बताया कि कल 375 नेत्र रोगियो का इलाज किया गया. इसमें से 85 मोतियाबिंद के मरीजों को चयनित किया गया जिनका विरायतन में आगामी 12 जून को निशुल्क

ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाएगा.शिविर में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार के द्वारा भी लगभग 300 से अधिक मरीजों की देखा गया. वही बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ आनंद कुमार के द्वारा अन्य मरीजों का इलाज किया गया. अस्पताल के तरफ से शिविर में पहुंचने वाले मरीजों का बीपी शुगर सहित अन्य प्रकार का निशुल्क जांच भी किया गया. डॉ आनंद कुमार ने कहा कि बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रामीण स्तर पर भी लगातार

निशुल्क शिविर का आयोजन कर मरीजों की सेवा करता रहेगा. इस शहर में समाजसेवी शंकु कुमार सिंह, मुकेश कुमार चिंटू, मुखिया प्रतिनिधि अजित कुमार छोटू, लोजपा नेत्री सीमा सिंह, आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार प्लस उच्च विद्यालय बरबीघा के प्राचार्य संजय कुमार आचार्य गोपाल जी सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे

Please Share On

डिवाइन लाइट का पूर्ववर्ती छात्र नीट में हुआ सफल..लोग दे रहे बधाई

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के प्रतिष्ठित स्कूल डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र आयुष राज ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है.आयुष को 720 में कुल 668 अंक प्राप्त हुए हैं.आयुष शेखपुरा प्रखंड के रसलपुर गाँव का रहने वाला है. इनके पिता संतोष कुमार एस एस कॉलेज, मेहुस में कार्यरत हैं जबकि

माता रंजू देवी गृहणी हैं.आयुष की प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई-लिखाई बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में हुई थी.उसने यहीं से छात्रावास में रहकर वर्ष 2022 में उसने सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से दसवीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी. दसवीं के बाद नीट की तैयारी हेतु वह कोटा चला गया और एलन इंस्टिट्यूट में उसने नीट की तैयारी की.इसी वर्ष आयुष ने बारहवीं की परीक्षा भी पास की

और अब नीट में भी शानदार रिजल्ट लाकर सभी को चौकाया दिया.डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह व प्राचार्य सुधांशु शेखर सहित शिक्षकों ने आयुष को बधाई दी है.सुधांशु शेखर ने बताया कि एक छात्र के रूप में आयुष बचपन से ही बेहद अनुशासित व मेधावी था.

हम सभी शिक्षक उसकी सफलता को लेकर आशान्वित थे.पूरा विद्यालय परिवार आयुष की इस विशिष्ट सफलता पर गौरवान्वित है. मैट्रिक की परीक्षा में भी उसने 96% अंक प्राप्त किया था.आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाते हुए मानवता की सेवा करना चाहता है.

Please Share On

दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत.. तीन घायल

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर गांव के पास शुक्रवार की देर संध्या दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई.इस घटना में दूसरे बाइक पर सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बताई गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती

कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक की पहचान शेखपुरा सदर प्रखंड के पछापुर गांव निवासी छोटेलाल सिंह के छोटे पुत्र 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में किया गया है.

मृतक बरबीघा स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में बतौर स्टाफ कार्य कर रहा था. जानकारी के मुताबिक जितेंद्र कुमार प्रत्येक दिन की भांति काम समाप्त कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था.माउर गांव के गेट के पास पहुंचने के बाद गांव से बाइक पर सवार होकर बरबीघा बाजार जा रहे तीनो युवकों की टक्कर जितेंद्र कुमार के बाइक से हो गई.इस घटना में जितेंद्र कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई.

वही इस घटना में घायलों की पहचान माउर गाँव निवासी मुकेश राम के पुत्र राजू कुमार, मंटु राम के पुत्र इंद्रजीत कुमार, तथा अदालत राम के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में किया गया है.वही मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे छोटा था और महज छः महीना पहले ही उसकी शादी हुई थी. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है

Please Share On

कॉलेज के छत के ऊपर सड़ी गली अवस्था में मिला गायब युवक का शव..मची सनसनी

Please Share On

Sheikhpura:-गत एक सप्ताह पहले यानी 1 जून की शाम से सदर प्रखंड के मेहूस गांव से लापता एक 20 वर्षीय युवक की लाश शुक्रवार को सुंदर सिंह कॉलेज के छत के ऊपर से पुलिस ने सड़ी गली अवस्था में बरामद की. मृतक मेहूस गांव निवासी तथा लकड़ी व्यवसाई अवधेश कुमार का पुत्र धीरज कुमार बताया गया है. युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.

घटनास्थल पर खबर सुनने के बाद भारी भीड़ उमड़ पड़ी.घटना की सूचना मिलने के बाद मेहूस थाना अध्यक्ष अरुण कुमार के साथ – साथ एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.युवक की लाश सड़ गल जाने के कारण घटनास्थल के इर्द गिर्द काफी बदबू फैल गई थी.

फिलहाल पुलिस घटनास्थल से युवक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है.बता दें कि युवक के लापता होने से संबंधित एक शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से मृतक के पिता ने 4 दिन पहले लिखित रूप में की थी.

Please Share On

बरबीघा में मोबाइल छीनने वाला झपट्टा मार गैंग हुआ सक्रिय..पुलिस ने घेर कर दो युवकों को पकड़ा पूछताछ जारी

Please Share On

Barbigha:-अगर आप साइकिल से या पैदल मोबाइल पर बात करते हुए चलना पसंद करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही के बाद अचानक आपके पीछे से झपट्टा मार गैंग आकर आपका मोबाइल छीन कर फरार हो सकता है. बरबीघा में एक ऐसा ही मामला गुरुवार की संध्या 8:30 बजे के आसपास देखने को मिला.

दरअसल कल रात बरबीघा हटिया मोड़ से महावीर चौक के तरफ जाने वाले रास्ते पर नई टीवीएस शोरूम के ठीक सामने एक साइकिल पर सवाल व्यक्ति फोन पर बात करते हुए जा रहा था.अचानक एक चमचमाती पल्सर पर दो युवक पीछे से पहुंचे और मोबाइल छीनकर भागने लगे. लेकिन भगाने के क्रम में साइकिल चालक ने पीछे बैठे युवक का शर्ट पकड़ लिया. इसके बाद वह नर्वस होकर गिर गया और मोबाइल सड़क किनारे फेंक दिया.

हाथापाई के बाद साइकिल सवार व्यक्ति अपना जब मोबाइल लेने लगा तो दोनों युवक वहां से भाग निकले.ठीक उसी समय खेतलपुरा गांव निवासी कृष्णा कुमार अपने चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे. उसने सारी घटना को देखा और तुरंत सारे थाना को इस मामले में सूचित कर दिया. सूचना के आलोक में कैला मोड़ पर खाली सारे थाना की पुलिस ने दोनों युवकों को घेर कर पकड़ लिया. फिलहाल थाने में रखकर दोनों युवकों से पूछताछ किया जा रहा है.

कृष्णा कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी तरह हमारे गांव के पास भी एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर रोचक के फरार हो गए थे.कृष्ण कुमार ने बताया कि उचक्कों का पीछा करने के क्रम में वह साइकिल चालक का पता नहीं पूछ पाया .स्थानीय थाना ने बताया कि बिना लिखित शिकायत के दोनों को ज्यादा देर तक रखा नही जा सकता है. कृष्ण कुमार ने किसी को भी साइकिल चालक के बारे में जानकारी होने पर तुरंत सारे थाना को सूचना देने की आग्रह किया है.

Please Share On

शेरपर गांव में शॉर्ट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शेरपर गाँव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया.टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व नगर सभापति उम्मीदवार सुबोध कुमार और समाजसेवी संतोष कुमार शंकु द्वारा फीता काटकर किया गया. उद्घाटन मुकाबला बहादुरपुर और बिहार शरीफ टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बहादुरपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 103 रन का लक्ष्य खड़ा किया.

जवाबी पारी खेलने उतरी बिहार शरीफ की पूरी टीम महज 40 रन बनाकर और आउट हो गई. विजेता टीम के खिलाड़ी देव कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.इससे पहले आयोजन के द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत गुलदस्ता और पुष्प गुच्छ देकर किया गया.मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संतोष कुमार शंकु ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेल का भी महत्वपूर्ण

स्थान होता है.विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से युवा खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख सकते हैं.यही नही वर्तमान में विभिन्न खेलों के माध्यम से भी युवा अपना जीवन सवांर रहे हैं.

उन्होंने जीतने वाले टीम को बधाई दिया जबकि हारने वाले टीम को हारने के कारणों से सीख लेकर आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.वही सुबोध कुमार ने कहा कि जब से सरकार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान शुरू किया है तब से विभिन्न खेलों में के प्रति युवाओं में

रूझान पैदा हुआ है. खासकर क्रिकेट युवाओं का सबसे पसंदीदा खेल माना जाता है.क्रिकेट के माध्यम से भी युवा अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर तेउस पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपाल कुमार, सिकंदर सिंह, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार उप मुखिया सदानंद सिंह सहित ने लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

शेखपुरा के डीह कुसुम्भा गांव में किन्नर ने फांसी लगाकर की आत्मह/त्या..

Please Share On

Sheikhpura:- जिले के डीह कुसुम्भा गांव में एक किन्नर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची कोरमा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान गांव के मुन्ना राम के 22 वर्षीय पुत्र मलहु कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने मलहु कुमार को मानसिक रूप से कमजोर बताया। मृतक दिनभर अपने गांव में इधर-उधर घूमता रहता था.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पिता मुन्ना राम मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। मुन्ना राम के पांच बच्चे हैं। जिसमें सबसे छोटा बच्चा मलहु कुमार ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के समय सभी लोग खेत में काम करने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. जब घर के लोग वापस लौटे तब उसके शव को लटका हुआ पाया। इसके बाद पैरों तले जमीन खिसक गइ.

घटना की जानकारी कोरमा थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.मृतक मलहु कुमार ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों कर लिया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका.

परिजनों ने कहा रोजाना की तरह वह खाना खाकर घर से निकला था। जब भी वापस घर लौटे तो उसको फांसी के फंदे पर लटका पाया। उसने फांसी क्यों लगाई या किसी को पता नहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.मलहु कुमार को मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ नपुंसक यानी की किन्नर भी बताया जा रहा है.

Please Share On

4 वर्ष पूर्व बंद हुए मोबाइल नंबर से साइबर अपराधियों ने कर दिया खेल.. दो हुए गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-जिला पुलिस ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से दो साइबर अपराधी को बेगूसराय से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पुलिस ने बेगूसराय जिले के साहिबपुर कमाल थाना के श्रीनगर रघुनाथपुर निवासी मनोज रजक के पुत्र मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.साइबर थाना पुलिस द्वारा यह पूरी कार्रवाई मोबाइल के आधार पर डाटा इकट्ठा कर की गई.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी बलीराम कुमार चौधरी ने बताया कि इसी महीने के 22 तारीख को बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना के मुसापुर गाँव निवासी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रतीश कुमार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी में शिक्षक ने अपने बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से 135000 रुपए के निकासी की जानकारी पुलिस को दी थी.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि शिक्षक के चार बर्ष पूर्व बंद हो चुके मोबाइल नंबर से निकासी की गई थी. 4 वर्ष पूर्व बंद हो चुके मोबाइल गिरफ्तार साइबर अपराधी के मिथलेश के मौसी के नाम से जारी हुआ था. जिस पर बैंक के संदेश लगातार आया करते थे.जब मिथिलेश को इस बात की जानकारी मिली तो वह उस मोबाइल पर पे-फोन एक्टिव कर अपने दोस्तों के पास 135000 रूपया वितरित कर दिया और बाद में फिर अपने खाते में मंगवा लिया. इस मामले में पुलिस ने शेखपुरा साइबर

थाना के पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, दरोगा देव कुमार के साथ बेगुशराय जिला के साहबपुर कमाल थानाध्यक्ष और सशस्त्र बल के साथ मिलकर तकनीकी सहयोग से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.इस संबंध में एसपी ने आम लोगों से मोबाइल पर किसी प्रकार के ओटीपी सीवीवी पिन नंबर कभी भी किसी के साथ शेयर ना करने के साथ ही अपने खाते का केवाईसी आदि समय-समय पर अपडेट करवाते रहने की अपील की है.

Please Share On

शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी हुए रिटायर..शिक्षकों ने दिया भावविनी विदाई

Please Share On

Sheikhpura:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शेखपुरा जिला प्रधानाध्यापक एवं शिक्षगण के संयुक्त परिवार की ओर से किया गया था. जिसमें जिले एवं प्रखंड के शिक्षक संगठनों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

इस मौके पर नए जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा एवं सेवा निवृत्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस विदाई समारोह में आशा कुमारी ,रविंद्र कुमार राय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शेखोपुरसराय एवं बरबीघा, किशोर कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चेवाड़ा एवं घाटकुसुंभा , डीपीओ अरुण कुमार सर्व शिक्षा अभियान शेखपुरा, राजेंद्र यादव जिलाध्यक्ष प्रारंभिक शिक्षक संघ, शेखपुरा मौजूद थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से शुरू किया गया. जबकि मंच का संचालन संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जन कुमार ने किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह को जिला शिक्षक संघ के लोगों ने फूल माला, गुलदस्ता, अंग वस्त्र, अभिनंदन पत्र एवं भागवत गीता देकर उन्हें मान सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी .विदाई समारोह के दौरान अपने संबोधन में शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा

कि शिक्षाविद ,शिक्षकों से जो हमें मान सम्मान और प्यार मिला है उसे मैं जीवन भर नहीं भूल सकूंगा. स्वागत भाषण धर्मेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. इस मौके नीतीश प्रसाद सिंह, अमोद कुमार प्रियदर्शी, प्रभास रंजन , ललन कुमार, भावेश भारती, इंद्रलोक कुमार, रामाशीष यादव, विजय कुमार सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे .

Please Share On