शेखपुरा में राम भक्तों ने रचा इतिहास, रामनवमी की शोभायात्रा में हजारों की संख्या में जुटे लोग

Please Share On

Sheikhpura: रामनवमी के मौके पर रविवार को एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा. दिनभर शहर का पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. हर ओर राम भक्ति संगीत और भगवा रंग देखने को मिला. शोभा यात्रा को लेकर सुबह से ही लोग उत्साहित दिखे और शोभा यात्रा निकलने वाले स्थल पर एकत्रित होते गए.

शेखपुरा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी एवं संघ के तमाम शाखाओं के सदस्यगण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस शोभायात्रा में जिले से लगभग 10000 की संख्या में लोग यात्रा में साथ साथ चल रहे थे.

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह एवं जयप्रकाश गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष बीपीन मंडल एवं ब्रजेश कुमार, आईटी सेल जिला संयोजक गौरव कुमार, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलराम आनंद, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर के शंभू, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज कुमार, जिला मंत्री नरेश चंद्रवंशी, पंचायती राज जिला संयोजक अमित कुमार, विनय कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौतम कुमार, युवा मोर्चा जिला महामंत्री राम जाने कुमार एवं अन्य साथी उपस्थित रहे इस आयोजन के लिए पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने आयोजन समिति के तमाम सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद प्रदान किया.

Please Share On

अजब चोर की गजब कहानी, पहले छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ चोर फिर दमभर खाया बिस्किट और 10 हजार कैश के साथ सोने का चेन लेकर हुआ फरार

Please Share On

Sheikhpura: अजब चोर के गजब किस्से आपने खूब सुने होंगे. एक किस्सा बरबीघा में खूब सुनी भी जा रही है और सुनाई भी. बरबीघा के दिनकर नगर मुहल्ले में छत के रास्ते आए चोर ने चोरी करने से पहले आराम से बेड पर बैठ कर बिस्किट का पहले खूब लुत्फ उठाया फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

बीती रात दिनकर नगर मुहल्ले में चोर ने चंद्रभूषण सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के वक्त सभी सो रहे थे. सुबह जब घरवालों की आंख खुली तो सबको अहसास हुआ कि उनके घर में चोरी हुई है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चंद्रभूषण सिंह के बेटे निशांत ने बताया कि आधी रात बीत जाने के बाद छत के रास्ते चोर आया था. जब ये वारदात हुई उस वक्त कमरे में कोई नहीं था. सुबह उठने पर देखा रूम में बिस्किट का रैपर फेंका हुआ है और आलमारी खुली हुई है. चोर आलमारी में रखे 10 हजार कैश और सोने की चेन को लेकर चंपत हो गया.

 

Please Share On

शेखपुरा के अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ रविशंकर शर्मा सड़क हादसे में घायल, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय मेन रोड के झुलौना गांव के पास से आ रही है जहां सड़क हादसे में शेखपुरा जिला के अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रविशंकर शर्मा सड़क हादस में घायल हो गए है. पहले उनका इलाज लखीसराय में हुआ फिर उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि उनकी कार पेड़ से टकरा गई थी. दरअसल वो शेखपुरा में अपने काम को निपटाकर खुद कार चलाकर लखीसराय जा रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनको झटका लगा है.

इस हादसे में डॉ रविशंकर शर्मा का हाथ बुरी तरह से घायल हो गया है वहीं कार में सवार एक शख्स को मामूली चोट लगी है.

 

Please Share On

युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज पहुंचे शेखपुरा, श्री बाबू की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

Please Share On

Sheikhpura: युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज के द्वारा सभी जिलों का दौरा किया जा रहा है. इसी क्रम में आज शेखपुरा जिला का दौरा किया गया. इस क्रम में बरबीघा पहुंचने के बाद बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

कुणाल किशोर के समर्थको द्वारा प्रदेश जदयू युवा अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज का मिशन चौक पर भव्य स्वागत किया गया. प्रदेश युवा अध्यक्ष बनने के बाद श्री बाबू की धरती पर प्रथम आगमन के मौके पर आये दिव्यांशु भारद्वाज ने बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रीतिमा पर माल्यार्पण किया.

वहीं उनके स्वागत में कुणाल किशोर के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहें. जिनमे बभनबीघा निवासी भूतपूर्व शिक्षक कामदेव प्रसाद सिंह,  नरेश प्रसाद, मुकेश कुमार चुन्नू  सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Please Share On

भगवान से दर से वरूण सिंह का शंखनाद, पहले मंदिर में लिया आशीर्वाद फिर जनता के बीच वरूण कुमार, नगर परिषद सभापति चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान की शुरुआत

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर अभी से जनसंपर्क अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक चुनाव के तारीखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन अपने अपने इलाके में कैंडिडेट जनता के बीच जा रहे हैं.

बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र से सभापति का चुनाव लड़ने का एलान कर चुके बीजेपी नेता वरूण कुमार ने आज विजयदशमी के दिन नगर परिषद सभापति के लिए जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. सबसे पहले भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री महान स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के हटिया चौक पर स्थित आदमकद मूर्ति का माल्यार्पण किया उसके वार्ड नंबर 1 ब्रह्मपुरा से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की.

इस दौरान घर घर जाकर उन्होंने लोगों से मुलाकात की और लोगों से खुद को वोट करने की अपील की. आपको बता दें वरूण कुमार ने बाबा पंचबदन स्थान, परसो विगहा देवी स्थान और सामस में विष्णु भगवान की पहले पूजा अर्चना की और फिर स्वतंत्रता सेनानियों का माल्यार्पण किया.

Please Share On

नरसिंहपुर गांव में खलिहान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख, सदमे में किसान

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में खलिहान में आग लग जाने से लाखों का फसल जलकर राख हो गया. आग लगी कि इस घटना में किसान ओमकार सिंह और आकाशदीप सिंह को काफी नुकसान हुआ है.

घटना के बाद क्षतिपूर्ति का मुआयना करने के लिए किसान सलाहकार महेश मलिक भी गाँव पहुंचे. मामले को लेकर पीड़ित किसानों ने बताया कि अचानक आग की लपटें खलिहान में देखी तो कुछ लोग इस तरह आग पर काबू पाने के लिए दौड़े. लेकिन जब तक लोग आग पर काबू पाते पुरवइया हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज हुई कि देखते-देखते सारा फसल जलकर राख हो गया.

इस घटना में चना, मसूर, मटर, राई, सरसों, गेहूं इत्यादि का फसल जलकर राख हो गया. घटना के बाद किसानों का काफी बुरा हाल हो गया है. मामले को लेकर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सिंकू देवी ने अंचलाधिकारी से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का मांग किया है.

Please Share On

बीजेपी नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा की अच्छी पहल, कहा- गर्मी में पशु पक्षियों के लिए भी करें पानी की व्यवस्था

Please Share On

Sheikhpura: पूरे प्रदेश भर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पक्षियों को बचाने के लिए भाजपा नेताओं के द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है. रविवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक डॉ पूनम शर्मा के द्वारा भी इसको लेकर बरबीघा में मुहिम चला गया.

वे अपने गांव रामपुर सिंडाय में सबसे पहले कई लोगों के घरों में पहुंची और एक मिट्टी का बर्तन देकर चिड़ियों के लिए छत पर या बालकनी में पानी रखने की अपील की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है. मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है.

हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं. कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है. इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए. गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है. लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है. सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है. घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है. गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें. जिले में गर्मी बढऩे में साथ ही तापमान लगभग 45 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. मई और जून के महीने में और अधिक गर्मी पडऩे की संभावना है. गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है. मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है. पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं. इन सब बातों को लेकर उन्होंने जिले वासियों से अपने अपने घरों की छतों पर आवश्यक रूप से पानी रखने का अपील किया है.

Please Share On

पाकिस्तान में खत्म होगा सियासी ड्रामा, रात 8 बजे पीएम पद की शपथ लेगें शहबाज शरीफ

Please Share On

Desk: पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक महीने से जारी सियासी ड्रामा आज खत्म होने के आसार हैं. PML-N के नेता शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. इससे पहले इमरान की पार्टी PTI के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था और प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार कर दिया था.

पाकिस्तान में आज से शहबाज युग की शुरुआत हो गई है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया है. शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष हैं.

कल तक शहबाज शरीफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता थे, लेकिन आज से शहबाज ‘वजीर-ए-आजम’ होंगे. प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद आज रात करीब 8 बजे शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

प्रधानमंत्री चुने के बाद शहबाज शरीफ ने सदन को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव से सरकार गिरी है. उन्होंने कहा कि अगर हम तरक्की करना चाहते हैं तो हमें डेडलॉक की बजाय डायलॉग पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर विदेशी साजिश वाली बात में मेरी संलिप्तता का कोई भी सबूत मिलता है तो मैं अल्लाह को गवाह मानते हुए कहता हूं कि मैं इस पद से इस्तीफा दे दूंगा.

Please Share On

बरबीघा में आधी रात को नाबालिग लड़की का ड्राइवर ने किया अपहरण, मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ने में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 शेरपर मोहल्ला से शनिवार की मध्यरात्रि एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर लड़की के पिता के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

घटना के संबंध में लड़की के पिता ने बताया कि बरबीघा बाजार में किसी के यहां करण कुमार नामक युवक स्कॉर्पियो का ड्राइवर था. वह अक्सर शेरपर मोहल्ले में आया जाया करता था. शनिवार की रात्रि करीब 12:30 बजे वह मेरे घर के आगे घूम रहा था. मैंने उससे वहां से जाने के लिए बोला तो उल्टे मुझसे ही उलझ पड़ा. रविवार की सुबह जब नींद खुली तो देखा घर से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की गायब है. पीड़ित पिता ने बताया कि मुझे शक है कि करण कुमार के द्वारा ही मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है.

मामले को लेकर रविवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस के द्वारा बरबीघा थाने में आवेदन दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है. लड़की बरामद होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं घटना के बाद कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का भी हवाला दे रहे हैं. फिलहाल बरबीघा पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटकर लड़की को बरामद करने में लगी हुई है.

Please Share On

बरबीघा में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, इलाके में मची सनसनी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत अंतर्गत मलिलचक गांव में सोमवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. मृतक युवक की पहचान गांव के ही महेश दास के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. हाल ही में चैती छठ में वह वापस घर लौटा था. रविवार की संध्या वह गांव के पास स्थित टाटा चिमनी पर मजदूरी कर रहे अपने मां बाप से मिलने गया था. लेकिन देर शाम तक भी जब वह नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू किया.

खोजबीन के क्रम में ही सोमवार की सुबह गांव के एक बगीचे में आम के पेड़ से उसकी लाश लटकती हुई पाई गई. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में सनसनी मच गई. घटना की जानकारी होते ही बरबीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लाश का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल पुलिस द्वारा भेज दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजन युवक की हत्या करने की बात कह रहे हैं. वहीं इस घटना पर बरबीघा के थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि युवक की हत्या हुई या आत्महत्या किया है, इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है.अगर युवक की हत्या हुई है तो हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Please Share On