जनता को रिझाने के बजाय बरबीघा में जनसेवा की नई पटकथा लिख रहे हैं डॉ ऋषभ, अब तक कर चुके हैं 8 हजार मरीजों का फ्री इलाज

Please Share On

Desk:-बिहार विधानसभा की तैयारी जोरों पर है. चुनाव में टिकट पाने के लिए कई युवा नेता से लेकर दिग्गज नेता अलग अलग हथकंडे अपना रहे हैं. कोई जातीय समीकरण को फिट करने में लगा है तो कोई सामाजिक समीकरण को ठीक करने में लगा है. पूरे बिहार में किस सीट पर किसको टिकट मिलेगा ये अभी से तय तो नहीं है लेकिन अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर उतर कर कई नेता तरह तरह के लॉलीपॉप जनता के बीच बांटने में मशगूल हैं. ऐसे में बरबीघा में क्या चल रहा है इस बात पर भी पटना से लेकर बरबीघा के राजनैतिक गलियारों में कई नामों की चर्चा खूब हो रही है.

आये दिन एक बात का जिक्र होते रहता है कि राजा का बेटा राजा बनेगा. उदाहरण के तौर पर किसी बड़े नेता का नाम लिए बगैर यह तो समझा जा सकता है कि अधिकतर बड़े नेता के पुत्र या पुत्री होने के नाते टिकट लेना आसान है और पार्टी से टिकट मिलने पर जीत मिल ही जाती है. यदा कदा ही किसी बड़े नेता के संतान को हार नसीब होती है लेकिन टिकट मिलने के पहले और जीतने के बाद शायद ही ऐसे नेता जनता के दुलारे हो पाते हैं. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि जनता के बीच रहने वाला ही हमारा नेता बनेगा और ऐसे नेता ही काम के होते हैं. अब भूमिका से बाहर निकलकर एक युवा डॉक्टर की चर्चा करना बेहद जरूरी है.

नाम है डॉ ऋषभ. पिता हैं पटना के विख्यात डॉक्टर सहजानंद बाबू. अब सवाल ये उठता है कि डॉ ऋषभ की कहानी क्यों की जा रही है. बरबीघा में ऐसा इन्होंने क्या कर दिया है. सच कहें तो ना तो सवाल जटिल है ना ही जवाब जटिल है.पिछले 2 साल से देखें तो बरबीघा की फिजा बदल गई है.स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ ऋषभ ने कुछ ऐसा कर दिया जो अच्छे अच्छे डॉक्टर नहीं कर पाए हैं. हालांकि बरबीघा में कई अच्छे डॉक्टर हैं और बहुत ही बढ़िया काम भी कर रहे हैं. बरबीघा में ऐसे सभी डॉक्टर को जनता भगवान भी मान रही है लेकिन कोई युवा डॉक्टर एसी वाले कमरे से निकलकर गांव गांव जाकर लोगों का फ्री में इलाज कर रहे हैं तो ऐसे डॉक्टर को अनायास ही सलाम करने का दिल करता है. यही वजह है कि बरबीघा के लोगों के दिलों में डॉ ऋषभ ने घर बना लिया है.

पिछले एक साल में बरबीघा, तेउस, शेखोपुरसराय, मेंहुस इत्यादि जैसे जगहों पर जाकर एक सिस्टेमैटिक तरीके से करीब 1000 बुजुर्ग पुरूषों-महिलाओं के आंख का ऑपरेशन करवा चुके हैं. वहीं तकरीबन 8 हजार लोगों की अलग अलग जटिल बीमारियों का फ्री में इलाज भी करवा चुके हैं और यह जानकर भी ताज्जुब होगा कि इस काम के लिए पटना से 20 से 25 डॉक्टर की पूरी टीम के साथ यह काम इन्होंने किया है. कहते हैं ना पूत सपूत धन संचय काहे, पूत कपूत धन संचय काहे. सच कहे तो इस मामले में डॉ सहजानंद बाबू इस मामले में काफी सौभाग्यशाली है. क्योंकि डॉ ऋषभ इलाज तो कर ही कर ही रहे हैं साथ ही बिना भेदभाव किए जिस गांव में जाते है वहीं किसी भी घर में जाकर खाना भी खाते हैं और आजतक इसकी कोई मार्केटिंग भी नहीं की.

क्योंकि नेताओं में हाल के दिनों में ये शगल काफी देखने को मिल जाता है. एक तस्वीर सामने निकल कर सोशल मीडिया में तैरने लगती है फलाने नेता जी ने इस गरीब के घर आज भोजन किया. साफ तौर पर कह सकते हैं कि इस मामले में डॉ ऋषभ सच में गरीबों के बीच जाकर उनका सुख दुख बांट रहे हैं.चुनाव आने में वक्त है. बरबीघा विधानसभा सीट से किस पार्टी से किस चेहरे को टिकट मिलेगी ये कहना मुश्किल है लेकिन किसी भी पार्टी के लिए सबसे सफल चेहरा डॉ ऋषभ हैं. क्योंकि आज के दौर में नाच करवा देना, मीट भात खिला देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन किसी के दुख को दूर करना सबसे बड़ी जनसेवा है.

ऐसे कई उदाहरण बरबीघा में देखने को मिला है जब डॉ ऋषभ ने खुद आगे बढ़कर कई गरीब लोगों को पटना में सफल इलाज किया है और स्पष्ट कहा भी है चाचाजी पैसा के लिए सोचना नहीं है. ऐसे युवा तुर्क को बरबीघा से टिकट कोई भी पार्टी देती है तो ये बरबीघा के लिए सौभाग्य है.

Please Share On

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने दिया ध/रना..FRS सिस्टम का किया वि/रोध

Please Share On

Barbigha:-विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड भर के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया. प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.धरना का नेतृत्व कर रही आंगनबाड़ी सेविका कमला कुमारी ने बताया कि एफआरएस सिस्टम के तहत पोषाहार वितरण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल आंगनवाड़ी केंद्रों पर एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) एक ऐसी प्रणाली है जो पोषण कार्यक्रम में पारदर्शिता और सटीकता लाने के लिए, लाभार्थियों की पहचान चेहरे के माध्यम से करती है.जिससे उन्हें सही समय पर पोषाहार मिल सके.इसके तहत लाभार्थी (गर्भवती, धात्री और 0-3 वर्ष के बच्चे) की ई-केवाईसी और फोटो ली जाती है.पोषाहार वितरण से पहले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऐप पर लाभार्थी का चेहरा कैप्चर करते हैं.

चेहरे के मिलान पर लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है.ओटीपी आने के बाद ही लाभार्थी को टेक होम राशन (THR) दिया जाता है. कमला कुमारी ने बताया कि सभी ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने के बाद साइबर ठगी के डर से लोग ओटीपी देना नहीं चाहते हैं. ओटीपी दिए बगैर लोग जबरन पोषाहार का मांग करते हैं.इस कारण अक्सर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और आम लोगों के बीच कहा सुनी की स्थिति पैदा हो जाती है.मुख्य रूप से इसी सिस्टम के खिलाफ धरना दिया जा रहा था.

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एफआरएस सिस्टम को निरस्त कर ऑफलाइन प्रक्रिया बहाल करने की मांग करने के साथ-साथ 5G मोबाइल देने, रिचार्ज हेतु राशि आवंटित करने,महंगाई के देखते हुए पोषाहार खरीदने के लिए मिलने वाली राशि में वृद्धि करने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार ग्रेच्युटी लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया.

इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को मासिक वेतन देने तथा रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित राशि देने की मांग भी रखी गई. कमला कुमारी ने बताया कि गुरुवार को आंशिक धरना दिया गया है. अगर सरकार हमारी बातों पर अमल नहीं करेगी तो अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू किया जाएगा.धरना में रेणु कुमारी, मुन्नी कुमारी, गीता कुमारी, अनिता कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

धूमधाम से मनाया गया मां मथुरासिनी का वार्षिकोत्सव..गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी वैश्य पंचायत भवन में स्थापित मां मथुरासिनी देवी की 20वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर माहुरी समाज के महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने चैत कृष्ण पक्ष शीतलाष्टमी के दिन अपने कुलदेवी मां मथुरासिनी की पूजा-अर्चना की.मां मथुरासिनी से लोगों ने अपने परिवार के साथ-साथ बरबीघा के कल्याण के लिए कामना किया.

इस अवसर पर मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान पीले परिधान पहने हुए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में धर्म ध्वजा लहराते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया.गाजे-बाजे एवम ढोल-नगाड़े के साथ साथ डीजे पर जयकारा लगाते हुए शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर चंदूकुआं, सामाचक, धर्मशाला रोड, गोला रोड, बुल्लाचक, महुआतल,पुरानी शहर, थाना चौक आदि विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ.

इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा पेयजल एवं शरबत की भी व्यवस्था की गई. शोभा यात्रा के बाद वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मां मथुरासानी की पूजा अर्चना करके आरती उतारी गई. पूजा समाप्ति के बाद पूजा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया. इस शोभा यात्रा में माहुरी वैश्य कमिटी के अध्यक्ष ओमकार सेठ, उपाध्यक्ष जयशंकर भदानी, मुन्ना चरण पहाड़ी, अजीत कुमार वैश्यकियर, रश्मि भदानी, गुंजा चरण पहाड़ी, ममता साह , सुजाता कुटियार के समाज के काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल थे.

शीतला अष्टमी पूजा के बारे में अध्यक्ष ओंकार सेठ ने का बताया कि इस दिन जो भी महिला या पुरुष शीतला माता का श्रद्धापूर्वक पूजा करते हैं, उनका शरीर और पूरा परिवार निरोगी रहता है. मान्यता है कि गर्मी में होने वाले चेचक जैसे संक्रामक रोगों से माँ शीतला रक्षा करती है. शीतला माता की पूजा करने से मन को अपार शांति और शीतलता मिलती है

Please Share On

25 मार्च को बरबीघा आयेंगे जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर

Please Share On

Barbigha:-जनसुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर आगामी 25 मार्च को जिले के बरबीघा का दौरा करेंगे.इस अवसर पर वे पहले बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.इस कार्यक्रम की जानकारी जनसुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन मुकेश ने दी.कैप्टन मुकेश ने बताया कि प्रशांत किशोर के शेखपुरा जिले में प्रवेश करते ही पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा.

प्रशांत किशोर का दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ जनसुराज पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर का यह दौरा न केवल शेखपुरा के लोगों के लिए बल्कि डॉ श्री कृष्ण सिंह जैसे महान नेताओं के योगदान को याद करने का भी अवसर प्रदान करेगा.

जनसुराज पार्टी जनता की आवाज को मजबूत करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस कार्यक्रम में पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल होंगे.

Please Share On

निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन..आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुरुआत

Please Share On

Barbigha-सदर प्रखंड के मेंहुस हाई स्कूल के परिसर में शनिवार को नि:शुल्क मेरा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्घाटन आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया.शिविर में बरबीघा के बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आनंद कुमार और नेत्र ज्योति सेवा मन्दिरम ट्रस्ट के चेयरपर्सन पद्मश्री चंदना माता जी का काफी महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिदु कुमार शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक कुमार और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा भारती की गरिमामय उपस्थिती रही.शिविर को सफल बनाने में पंचायत के पूर्व मुखिया चितरंजन कुमार का भी बहुत बड़ा योगदान रहा.सुबह 9:00 से लेकर संध्या 4:00 बजे तक चले नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान डेढ़ हज़ार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया.वही मोतियाबिंद से पीड़ित 92 मरीजों को भी नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है.

इस संबंध में डॉक्टर ऋषभ कुमार ने बताया कि मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को आगामी 27 मार्च को ऑपरेशन के लिए विरायतन भेजा जाएगा. मरीज को आने और जाने में ₹1 का भी खर्च नहीं आएगा.शिविर में सबसे ज्यादा हड्डी और नस रोग से संबंधित मरीजो का इलाज किया गया.वहीं शिविर शुरू होने से पहले पंचायत के पूर्व मुखिया चितरंजन कुमार के द्वारा सभी चिकित्सकों और आगत अतिथियों का बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.

अपने संबोधन के दौरान चितरंजन कुमार ने कहा कि डॉक्टर ऋषभ कुमार और डॉ आनंद कुमार दोनों चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं.दोनों ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अच्छी खासी जगह बना ली है.वही डॉक्टर ऋषभ कुमार ने कहा अपने पिता डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह से प्रेरित होकर ही वे लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं. अब तक एक हज़ार से अधिक मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का विरायतन के सहयोग से नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन आगे भी भविष्य में किया जाता रहेगा.उन्होंने मेंहुस और आसपास के गांव के लोगों से मिले प्यार और समर्थन के लिए उनका आभार प्रकट किया. इस अवसर पर मुकेश कुमार चिंटू, निरंजन कुमार, कंचन सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदीप सिंह, सहित अन्य समाजसेवी लोगों का भी काफी सहयोग मिला.

Please Share On

बिहार दिवस पर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Please Share On

Barbigha-बिहार स्थापना दिवस पर बरबीघा में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.हाई स्कूल सर्वा के खेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार शामिल हुए. प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स, वॉलीबॉल तथा बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बरबीघा ने संयुक्त रूप से किया.कार्यक्रम का संचालन आचार्य गोपाल जी एवं खेल शिक्षक विशाल ने किया. निर्णायक के रूप में आचार्य गोपाल जी, विशाल, नवीन कुमार, राकेश कुमार, प्रभात कुमार, अनिल कुमार, संध्या कुमारी एवं परमानंद पाठक आदि शिक्षकों ने योगदान दिया.विभिन्न विधाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया.

वही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता बनी संत मेरीस स्कूल की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा बिहार दिवस और बिहार विभाजन को लेकर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई. साथ ही लोगों ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक भी किया. मुख्य अतिथियों ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है.

तन को स्वस्थ रखने के लिए खेल और व्यायाम बहुत जरूरी है. अब तो खेलकूद के माध्यम से भी लड़के और लड़कियां अपना जीवन संवार रही हैं. इसलिए पढ़ने लिखने के साथ साथ विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा खेल में बेहतर करने का अवसर तलाश करते रहना चाहिए.इस अवसर पर सिटी मैनेजर, दीनदयाल, सर्वा मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह, आचार्य गोपाल जी, रवि कुमार,विशाल इत्यादि उपस्थित रहे.

Please Share On

हिंदुस्तान ओलंपियाड में संत मेरीस के ज्ञानेन्द्र सिंह बने जिला टॉपर

Please Share On

Barbigha:-प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरीस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के अष्टम वर्ग के छात्र ज्ञानेन्द्र सिंह ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में प्रथम रैंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया.वहीं अष्टम वर्ग के सुमन सागर द्वितीय रैंक लाकर जिला सेकंड टॉपर रहे.वर्ग षष्ट के दिव्यांशु करण जिला सेकंड टॉपर बने.

असीम कुमार वर्ग षष्ट तृतीय स्थान लाकर जिला थर्ड टॉपर बने.इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य ने कहा की यह हमारे संस्थान के लिए बहुत ही हर्ष की बात है की हिंदुस्तान ओलंपियाड में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हमारे विद्यालय से ही है.उन्होंने अभिभावकों से निवेदन करते हुए कहा की आप सभी लोग इस तरह के ओलंपियाड परीक्षा में बच्चों को जरूर भाग दिलाए ताकि उनकी प्रतिभा दिखा सके.
मौके पर ज्ञानेन्द्र सिंह के पिता मुन्ना कुमार के कहा की मैं इस सोच के साथ अपने बच्चों भाग नहीं दिलाया था की हमारा बच्चा जिला टॉपर बने

बल्कि उसमें वर्तमान समय के प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी और डर दूर हो सके. इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे, निदेशिका दीप्ति केएस एवं संस्थान के परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने सभी सफल बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.ज्ञातव्य हो की इन सभी बच्चों को 29 मार्च 2025 को हिंदुस्तान ओलंपियाड की ओर से पटना के बोरिंग रोड समीप ए एन कॉलेज पटना में बिहार के गवर्नर एवं बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

Please Share On

शेखपुरा जिला निर्माता के एकमात्र सुपुत्री का हुआ नि/धन.. गांव में दौड़ी शो/क की लहर

Please Share On

Barbigha:-बेगूसराय लोकसभा के पूर्व सांसद सह शेखपुरा जिला के निर्माता रहे स्व० राजो सिंह की एकमात्र सुपुत्री का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया.उन्होंने पटना स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस लिया.वे रिश्ते में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार और शेखपुरा जिला के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुमार की फुआ थी.

स्व राजो बाबू की एकमात्र सुपुत्री उषा सिंह को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उधर खबर मिलते ही विधानसभा छोड़कर बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार तुरंत अस्पताल के लिए रवाना हो गए.हालांकि डॉक्टर के अथक प्रयास के बाद भी उषा सिंह को बचाया नहीं जा सका.उषा सिंह ने लगभग 80 बर्ष की उम्र में गुरूवार की संध्या 5 बजे के आसपास अंतिम सांस लिया.

मौके पर पहुंचकर विधायक सुदर्शन कुमार ने उनके शव पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. विधायक ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनके सिर के ऊपर से एक अभिभावक का साया उठ गया है.वही विधायक के छोटे भाई और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुमार ने कहा कि बुआ ने बचपन से ही हमसबो को एक मां की तरह प्यार दिया था.हर सुख दु:ख में उनका हमेशा साथ मिलता रहता था. उन्होंने भगवान से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया.

उषा सिंह के मौत के बाद उनके पैतृक गांव शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां में भी शोक की लहर दौड़ गई है. उनके आकस्मिक निधन पर हथियावां गांव निवासी सियाराम सिंह, मुखिया जयराम सिंह, गोपाल कुमार, सूरज कुमार, धीरज कुमार, संतोष कुमार शंकु सहित कई लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

Please Share On

कोर्ट में जमानतदार बनने के बाद खुशी में बुजुर्ग ने खाया रसगुल्ला थोड़ी देर के बाद हो गई..

Please Share On

Sheikhpura: कोर्ट परिसर के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां रसगुल्ला खाने के कुछ ही मिनटों बाद 60 वर्षीय बाल्मीकि बिंद की अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार, मृतक बाल्मीकि बिंद कोसुम्भा गांव के निवासी थे। मंगलवार को वे अपनी पत्नी और कुछ ग्रामीणों के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे थे।

इस दौरान वे नाश्ते के लिए एक होटल गए, जहां उन्होंने रसगुल्ला खाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मिठाई खाने के कुछ ही क्षणों बाद बाल्मीकि बिंद अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया

उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध हैं और मौत के कारणों को लेकर अटकलें लगा रहे हैं।बाल्मीकि बिंद मूल रूप से नौरंगा गांव के निवासी थे, लेकिन वे अपनी ससुराल में बस गए थे, क्योंकि उनके ससुर की कोई संतान नहीं थी। उनकी मौत की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल यह सवाल बना हुआ है कि उनकी तबीयत रसगुल्ला खाने से बिगड़ी या फिर कोई अन्य कारण था।

परिजनों ने इस घटना की जांच की मांग की है, ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके। वहीं, यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और स्थानीय प्रशासन भी मामले पर नजर बनाए हुए है।

Please Share On

श्री कृष्ण गौशाला में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन..देर रात तक होली के गीतों पर झूमते रहे लोग.

Please Share On

Barbigha:-श्री कृष्ण गौशाला बरबीघा में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.इस आयोजन में काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.इसके पूर्व सबसे पहले श्री कृष्ण गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई.वही बालकृष्ण गोपाल की झांकी भी प्रस्तुत की गई. इसके बाद स्थानीय कलाकार प्रभाकर त्रिवेदी के टीमों के द्वारा “राधा संग होली खेले नंदलाल ” एवं “होली खेले रघुवीरा “के पारंपरिक होली गीतों पर उपस्थित दर्शकों को देर रात तक झुमाए रखा.

समारोह में डॉक्टर आनंद और डॉक्टर ऋषभ कुमार के द्वारा कृष्ण और राधा बनकर होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाये गए.समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, बरबीघा सर्किल इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए. समारोह का आयोजन गौशाला कमेटी के साथ-साथ डॉक्टर राजीव कुमार और समाजसेवी संतोष कुमार शंकु के सहयोग से किया गया था.

इस दौरान शहर की महिलाओं ने भी अबीर गुलाल उड़ाते हुए होली गीतों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए.साथ ही समारोह में बनाए गए स्वादिष्ट पकवानों का जमकर लुफ्त उठाया.इस मौके पर होली मिलन समारोह के आयोजक समाजसेवी युवा संतोष कुमार उर्फ शंकु ने पारंपरिक होली समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि होली उत्साह भाईचारे और प्रेम सौहार्द का पर्व है. वही आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार ने कहा कि होली मिलन समारोह के माध्यम से आपसी गले शिकवा को भूलकर सभी महिलाओं एवं पुरुषों को बांधने का काम किया गया.

इस तरह के आयोजन से न केवल सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, बल्कि सभ्यता और संस्कृति काफी संरक्षण होता है.इस मौके पर समाजसेवी किरण देवी, अंजू गुप्ता, राजीव कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार डोकानिया, सचिव धर्मेंद्र कुमार, चुन्नू कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए

Please Share On