इलाहाबाद बैंक शेखपुरा के लॉकर से सोना हुआ गायब.. पुलिस ने मैनेजर सहित कई लोगों को हिरासत में लिया

Please Share On

Sheikhpura:-ग्राहकों द्वारा बैंकों के सुरक्षित लॉकर में रखे गए कीमती सामग्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है। सुरक्षित के दृष्टि से लोग अपने कीमती सामानों को बैंक में जमा करते हैं। लेकिन अब बैंक में काम करने वाले कर्मी ही लालच में आकर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे ही ताजा मामला सामने आया है जहां शेखपुरा के पटेल चौक के समीप संचालित इलाहाबाद बैंक शेखपुरा शाखा के लॉकर से लगभग 2 करोड रुपए से ज्यादा के सोने के ज्वेलरी गायब होने का मामला सामने आया है। इस घटना ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। घटना के बाद हरकत में आए बैंक प्रशासन और शेखपुरा पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर सहित कई कर्मियों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी

मामले का खुलासा तब हुआ जब शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करण्डेय गांव के एक व्यक्ति ने जरूरी काम से सोने के ज्वेलरी को बैंक के लॉकर में गिरवी रखकर पैसे बैंक से लिए थे। इसके बाद उन्होंने पैसे को चुकाकर वापस अपना ज्वेलरी मांगा तो बैंक के कर्मी आनाकानी करने लगे। कई दिनों तक उन्हें बैंक का चक्कर लगवाए। उसके बाद लॉकर की चाभी खो जाने का बहाना देकर उन्हें बैंक का चक्कर लगवाने लगे। इसके बाद पीड़ित ग्राहक को शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी बैंक के उच्च अधिकारियों और शेखपुरा पुलिस को दी.

जिसके बाद मामला सामने आया। इससे पहले भी शेखपुरा जिले के बरबीघा बाजार में संचालित आशीर्वाद गोल्ड फाइनेंस बैंक से बैंक मैनेजर और अन्य कर्मियों के मिली भगत से 2 करोड रुपए से ज्यादा के सोने की लूट हुई थी इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था.घटना की जांच में जुटे शेखपुरा पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। जिसमें बैंक के मैनेजर, कैशियर सहित अन्य कर्मी शामिल है। फिलहाल कितने लोगों को गिरफ्तारी हुई है यह जानकारी थाने के पुलिसकर्मी नहीं दे रहे हैं।

जांच का हवाला देखकर पुलिस भी अपना मुंह नहीं खोल रही है। पुलिस गहराई से अनुसंधान में लगी हुई है। इस मामले में कई अन्य लोगों के गिरफ्तारी होने की अभी संभावनाएं जताई गई हैं।घटना की जानकारी बिहार स्टेट में क्षेत्रीय प्रबंधक को भी मिली। जिसके बाद पटना और मुंगेर से बैंक से जुड़े उच्च अधिकारियों की टीम जांच के लिए शेखपुरा शाखा पहुंचे। जहां गहनता से जांच कीया। इस मौके पर उनके साथ शेखपुरा टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे। कर्मियों की कमी के कारण बैंक का काम प्रभावित हुआ ज्यादातर लोग बैंक के कार्य के लिए आए और वापस अपने घर को लौट गए. पुलिस ने बताया कि मामला जांच के अधीन रखा गया है.

Please Share On

वेलाव पंचायत के लिए उप मुखिया का चुनाव हुआ संपन्न..भूतपूर्व मुखिया अनिल प्रसाद ने फिर दिखाया दम

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलाव पंचायत के लिए उप मुखिया चुनने का कार्य शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. उप मुखिया के लिए प्रखंड कार्यालय में एडीएम तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपस्थिति में चुनाव संपन्न कराया गया. इस चुनाव में पंचायत के भूतपूर्व मुखिया अनिल प्रसाद फिर से अपना राजनीतिक दम दिखाते हुए अपने खेमे के वार्ड सदस्य सत्येंद्र प्रसाद को उप मुखिया बनने में कामयाब रहे.

राजनीतिक दृष्टिकोण से उप मुखिया का चुनाव काफी अहम माना जा रहा था.कुछ दिन पहले पंचायत के मुखिया रघुनाथ मांझी के हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद जल्द ही उप मुखिया को मुखिया का प्रभार भी मिलने की संभावना है. इस स्थिति को देखते हुए तमाम राजनीतिक लोग अपने-अपने व्यक्ति को उप मुखिया बनाने में जुटे हुए थे.लेकिन अनिल प्रसाद की राजनीतिक समाज अन्य सभी लोगों पर भारी पड़ गया.

चुनाव के दौरान विपक्षी दावेदार के रूप में नीरपुर गांव निवासी पिंटू महतो की पत्नी सोनम कुमारी, वेलाव गांव निवासी अखिलेश महतो की पत्नी चंद्रकांता देवी तथा केवलबीघा के पूर्व उप मुखिया संगीता देवी को माना जा रहा था.लेकिन चुनाव के दौरान विपक्षी खेमे से एक भी लोग उपस्थित नहीं हुए. वोटिंग के दौरान सत्येंद्र प्रसाद के पक्ष में कुल 12 लोगों ने वोट डाला और उन्हें अपना उप मुखिया चुन लिया.

भूतपूर्व मुखिया अनिल प्रसाद ने बताया कि 2 महीना पहले वार्ड सदस्यों ने वर्तमान उप मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था. कुछ दिन पहले मुखिया रघुनाथ मांझी की हार्ट अटैक से मौत के बाद पंचायत में मुखिया और उप मुखिया दोनों ही पद खाली पड़े थे. पंचायत के विकास कार्यों में उत्पन्न हो रहे बाधा देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर उप मुखिया का चुनाव कराया गया है. सब कुछ ठीक रहा तो ना निर्वाचित उप मुखिया सतेंद्र प्रसाद को जल्द ही मुखिया का भी प्रभार मिल जाएगा.

Please Share On

सदर अस्पताल शेखपुरा में बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसुता की हुई मौत

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर अस्पताल शेखपुरा में लेबर पेन के बाद डिलीवरी के लिए आई एक महिला ने स्वास्थ्य नवजात को जन्म देने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया.मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है.

महिला की पहचान नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कववारा गांव के रहने वाली खुशबू कुमारी के रूप में की गई है.

https://x.com/LiveSheikhpura/status/1796478076152619062?t=COpssNuP5G8Vszig3b9vPw&s=19

उसका ससुराल शेखपुरा जिले के पिंड शरीफ था.पति रंजीत कुमार ने कहा उनकी पत्नी को लेबर पेन होने के बाद सदर अस्पताल पता लाया गया जहां स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने एक इंजेक्शन लगाया. जिसके बाद उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़

गई और उनके मुंह से खून निकलने लगा. आनन फरान में उसे रेफर किया गया.लेकिन बाहर ले जाते समय सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद कुछ देर तक वहां अफरा तफरी माहौल कायम रहा.

Please Share On

हीट वेव के कारण एक और सरकारी महिला कर्मी की हुई मौ/त..परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Please Share On

Barbigha:- जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत पांकपर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की एक सहायिका की मौत हो गई। सहायिका की मौत लू लगने से हुई । सहायिका की मौत पर परिवार के लोग शोक में डूब गए। पूरे गांव में मातम पसर गया।मृतक सहायिका की पहचान 52 वर्षीय अशोक रजक की पत्नी धनेश्वरी देवी के रूप में की गई। वह गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 पर आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में काम कर रही थी।

इसकी जानकारी देते हुए पुत्र सोहन रजक ने बताया कि यह घटना बुधवार को घटी। बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर खाना बनाने के दौरान ही तबीयत बिगड़ गई । महिला को लू लग गई। जिसके बाद बरबीघा के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। वहां तबीयत में सुधार होने पर घर लाया गया। गुरुवार की तड़के 4 बजे महिला ने दम तोड दी। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मृतका का पति गांव में ही कपड़ा धोने का कार्य किया करता है। जबकि पुत्र बाहर रहकर मजदूरी किया करता है।इस बाबत जयरामपुर थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि महिला आंगनबाड़ी केंद्र में बीते बुधवार को पोषाहार बनाने के बाद घर लौटी थी। तभी लू का शिकार हो गई । उन्होंने कहा कि इस संबंध में लिखित सूचना मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Please Share On

कड़ी धूप और भीषण गर्मी से ठहर गई जिंदगी..बाजारों में नहीं मिल रहा ऐसी, कूलर और पंखा

Please Share On

Barbigha:-कड़ी धूप और भीषण गर्मी ने जिले को झुलसा कर रख दिया है. भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते दिख रहे हैं.लेकिन कड़कड़ाती धूप और उमश भरी गर्मी के कारण लोगो को न तो घर में चैन मिल रहा है न ही ऑफिस में.कड़ी धूप के कारण ताल, तालाबों का पानी भी सूख चुका है.जिस कारण पशु पक्षियों को भी इस भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है. भूजल स्तर नीचे चले जाने के

कारण कई जगह पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो रही है.किसानों का बोरिंग फेल होने की वजह से सब्जी की फसल भी बर्बाद हो रही है.बिजली की खपत भी काफी बढ़ चुकी है.सुबह से ही सूरज तपने लगता है.दोपहर होते-होते जैसे आसमान से आग बरसने लगती है.सुबह 10:00 बजे से ही सड़के गर्म तवे के समान तबने के कारण सड़कों पर वीरानी छा जाती है.सड़कों पर इक्के दुक्के लोग ही छाता या सर पर गमछी रख कर चलते

हुए देखे जाते हैं.ऐसी और कुलर के बिक्री में काफी उछाल देखा जा रहा है. कुछ दुकानदारों की माने तो एसी कूलर और फर्राटा पंखा की मांग में काफी तेजी होने के कारण ग्राहकों को पूर्ति करना काफी मुश्किल हो रहा है.हीट स्ट्रोक की चपेट में आने के कारण सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है.भीषण गर्मी के कारण रात में भी लोगों को चैन नहीं मिल रहा है. दिन में हवाएं बंद रहने से सूरज की तपिश कुछ ज्यादा ही महसूस हो रही

कड़ी धूप और गर्मी के कारण दिन में 11 बजे से शाम पांच बजे तक बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है.इसका सीधा असर बाजार के दुकानदारों पर भी पड़ रहा है. ग्राहक नहीं रहने के कारण दुकानदार दिनभर सोए हुए रहते हैं.सड़क के किनारे फल और सब्जी बेचने वाले बताते हैं कि बिक्री नहीं होने से शाम होते-होते भीषण गर्मी की वजह से फल और सब्जियां खराब होने लगती है.इस दौरान उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.बुजुर्गों का कहना है कि इतनी ज्यादा गर्मी का सामना उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं किया था.हीट वेव से बचने के लिए सरकारी स्तर पर भी लोगों को सचेत किया जा रहा है.

रेफरल अस्पताल बरबीघा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार बताते हैं कि इस तरह के मौसम में कम पानी पीने की वजह से लोग डिहाइड्रेट होकर तुरंत हीट वेव का शिकार हो सकते हैं.हीट वेव की चपेट में आने वाले लोगों की जान तक भी जा सकती है.भीषण गर्मी के दौरान लोगों को पानी पीकर हाइड्रेटेड रहना,सनस्क्रीन का उपयोग,आरामदायक कपड़े पहनना पीक आवर्स के दौरान घर के अंदर रहना,नियमित अंतराल पर स्नान करना,स्वस्थ आहार का सेवन करने संबंधी दिनचर्या पर ध्यान देना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को थकान, उल्टी सर दर्द आदि की शिकायत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

Please Share On

हीट वेब की चपेट में आने से दरोगा की हुई मौत..तीन महीने पहले शेखपुरा से मुंगेर हुआ था ट्रांसफर

Please Share On

Munger:-मुंगेर जिले के यातायात थाना में पदस्थापित भोजपुर जिले के बड़हरा थाना स्थित चातर गांव निवासी दरोगा ददन प्रसाद सिंह की हिट वेब की चपेट में आने से गुरुवार की देर रात इलाज के क्रम में एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर ड्यूटी के दौरान दरोगा ददन प्रसाद सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी थी. इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से पुलिस लाइन स्थित अपने बैरक में पहुंचाने के लिए कहा.पुलिस लाइन पहुंच उन्होंने पानी व ओआरएस का घोल पिया तथा लघुशंका के गए.

वहां से लौटते समय अचानक चक्कर खाकर गिरे व बेहोश हो गए। इसके बाद पुलिस लाइन के जवानों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हीं के मोबाइल से पुलिस के जवानों ने उनके पुत्र को फोन किया कि उनके पिता की तबीयत खराब है, वे लोग जल्दी मुंगेर पहुंचे। इस क्रम में सदर अस्पताल में स्थित नाजुक होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके शब को पुलिस लाइन लाया गया। जहां एसपी सैयद इमरान मसूद ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। इसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया तथा पुलिस के वाहन से भोजपुर के लिए रवाना कर दिया गया। इधर पति की मौत के बाद मृतक दरोगा ददन प्रसाद सिंह की पत्नी कल्याणी देवी चित्कार मारकर रो रही थी तथा कह रही थी कि उनका दो माह से वेतन बंद था। जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में चल रहे थे।

हमें पैसा नहीं चाहिए। इस क्रम में ददन प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र अंकुर प्रकाश ने बताया कि ईद के दिन उनके पिता ड्यूटी पर 17 मिनट विलंब से पहुंचे थे। इस कारण डीएसपी ट्रैफिक ने उनके पिता के खिलाफ एसपी को रिपोर्ट किया था। इसके बाद से उनके पिताजी का वेतन बंद कर दिया गया था। इस मामले को लेकर उनके पिता एसपी से भी मिले थे। तब एसपी साहब ने उन्हें अराइवल रिपोर्ट भिजवाने को कहा था, लेकिन डीएसपी ट्रैफिक अराइवल रिपोर्ट देने में अकारण विलंब कर रहे थे।

इसके कारण उनके पिता चिंतित चल रहे थे। अंकुर प्रकाश ने बताया कि उनके पिता का स्थानांतरण चुनाव से पूर्व मुंगेर हुआ था। वे शेखपुरा से मुंगेर आए थे। उनकी उम्र 59 वर्ष तीन माह थी। वे स्थानांतरण के समय च्वाइस पोस्टिंग के लिए आवेदन किए थे, लेकिन उन्हें च्वाइस पोस्टिंग नहीं मिली थी। नौ माह बाद वे सेवानिवृत होने वाले थे। मृतक दारोगा ददन प्रसाद से अपने पीछे अपनी पत्नी कल्याणी देवी व तीन पुत्र अतुल आनंद, अंकुर प्रकाश व अंकित शाहावादी को छोड़ गए हैं।

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दरोगा ददन प्रसाद सिंह यातायात थाना में पदस्थापित थे। गुरुवार को ड्यूटी के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। उनके इलाज के लिए पूरा प्रयास किया गया लेकिन इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। अभी यह क्लियर नहीं है कि किस कारण से उनका मृत्यु हुई है। पहले से भी उनका तबीयत खराब रहने के कारण भी मृत्यु हुई हो सकती है.शोक सलामी के बाद उनके परिजनों को पार्थिव शरीर को सौंप दिया तथा पटना के लिए रवाना कर दिया गया।

Please Share On

नाबालिक युवकों को हाथ में अपाचे बाइक देना पड़ा महंगा एक युवक की चली गई जा/न

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा बिहार शरीफ रोड में अभी अभी हुए एक भयानक सड़क दुर्घटना में एक नाबालिक की मौत हो गई. वही दुर्घटना में घायल दूसरा युवक जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह यह सड़क दुर्घटना नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्माबीघा गाँव के घटी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरबीघा के तरफ से एक अपाचे बाइक पर सवार होकर दो युवक अपने गांव सारे थाना क्षेत्र के सिरसा लौट रहे थे. बाइक चला रहा युवक और उसके पीछे बैठा युवक दोनों नाबालिक बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि दोनों युवकों ने हमले भी नहीं पहन रखा था. रिश्ते में आपस में चचेरे भाई लगने वाले युवकों ने अम्माबीघा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया था.

टक्कर इतना जोरदार था की बाइक का आगे का भाग पूरी तरह से टूट कर बिखर गया. घटना में सुरेश पासवान के पुत्र महादेव कुमार की मौके पर मौत हो गई. वही उसके चचेरे भाई कपिल पासवान के पुत्र रामविलास पासवान गंभीर रूप से घायल है. परिजनों ने बताया कि मृतक महादेव कुमार नवमी क्लास का छात्र था जबकि रामविलास पासवान इस बार इंटर का परीक्षा दिया था.

परिचय उन्होंने बताया कि पिछले महीने बहन की शादी में अपाचे बाइक दहेज में दी गई थी. मृतक युवक का बहनोई अभी ससुराल आया हुआ था.बहनोई के लिए मिठाई लाने हेतु दोनों युवक अब उसे अपाचे बाइक से बरबीघा बाजार आया था और लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया.मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के बाद सुबह 10:00 बजे ही स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है.

मौके पर पहुंची सारे थाना की पुलिस लोगों को समझने का प्रयास कर रही लेकिन लोग जाम तोड़ने को लेकर तैयार नहीं हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग घटना का कारण घटनास्थल पर मौजूद एक धर्म कांटा को बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि धर्म कांटा से निकलने के बाद ट्रक तेज गति से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें युवक की मौत हो गई.

Please Share On

कमरे का ताला तोड़कर 28 लाख नगदी और जेवरात की हुई चोरी..सहोदर भाई पर लगा आरोप

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के पुरानी शहर मोहल्ला स्थित एक मकान के बंद कमरे का ताला तोड़कर 28 लाख रुपए नगदी और पांच लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले को लेकर पीड़ित ब्रह्मदेव लाल के पुत्र योगेंद्र बरनवाल ने मिशन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है. चोरी करने का आरोप पीड़ित ने अपने ही सहोदर भाई देवेंद्र बरनवाल और जितेंद्र बरनवाल के साथ-साथ भाभियों और अपनी मां मीरा देवी पर लगाया है.

योगेंद्र बरनवाल ने बताया कि संपत्ति बटवारा को लेकर तीनों भाइयों के बीच कुछ वर्षों से विवाद चल रहा है.विवाद के दौरान कई बार योगेंद्र बरनवाल के साथ अन्य दोनो भाइयों ने मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है.योगेंद्र बरनवाल ने बताया कि दोनों भाइयों के डर से वह अपना मकान छोड़कर दूसरे जगह रह रहा था.अपने हिस्से के दोनों कमरे में उसने ताला लगा रखा था.उक्त कमरे में योगेंद्र बरनवाल की पत्नी ने अपने शादी के जेबरात और मायके में मिले मकान को बेचकर प्राप्त 28 लाख रुपए नगद रखा हुआ

था.संपत्ति में बराबर का हकदार होने के बावजूद योगेंद्र बरनवाल को दोनों भाई जबरण कमरा खाली करने का दबाव बना रहे थे.पीड़ित ने बताया की कमरा खाली नही करने पर मंगलवार की रात्रि ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है. यही नहीं ताला टूटने की खबर पाकर जब वे अपना कमरा देखने पहुंचे तो उस समय भी दोनों भाइयों और भाभियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने गाली गलौज और मारपीट करके वहां से भगा दिया.इसके बाद मिशन थाना में दोनों भाइयों के

खिलाफ मारपीट करने और ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया या पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है. फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करेगी

Please Share On

भुगतान पा चुके किसान की हाईकोर्ट में हुई जीत..नई दर से किसानों को भुगतान करने का दिया गया आदेश

Please Share On

Barbigha-शेखपुरा से बरबीघा होते हुए दनियावां के रास्ते पटना के नेउरा तक बनने वाली रेलवे लाइन हेतु बरबीघा के नारायणपुर मौजा में अधिग्रहित किए गए 23 और किसानों के हक में हाई कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया गया है. दरअसल यह सभी वैसे किसान हैं जिन्होंने पहले ही रेलवे से भुगतान प्राप्त कर लिया था.हाई कोर्ट में किसानों के लिए मुकदमा लड़ने में अगुवाई कर रहे शेरपर गांव के ग्रामीण मिथिलेश कुमार उर्फ मिट्ठू सिंह ने बताया वर्ष 2003 में तत्कालीन रेल

मंत्री नीतीश कुमार ने रेल लाइन बनाने हेतु स्वीकृति प्रदान किए थी. 2008 में जमीन अधिग्रहण संबंधित अधिसूचना जारी हुआ था.उस समय बरबीघा के नारायणपुर मौजा में किसानों के अधिग्रहित जमीन के बदले अधिकतम ₹3300 प्रति डिसमिल का भुगतान करने की राशि तय की गई थी.उस समय कुल 23 किसानों ने बिना किसी अनापत्ति के रेलवे से जमीन के बदले पैसा प्राप्त कर लिया था. इसके बाद रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित जमीन के मूल्य

निर्धारण को किसान नेता रंजीत कुमार द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. लंबी लड़ाई के बाद वर्ष 2019 में हाईकोर्ट ने किसानों के हक में फैसला देते हुए रेलवे और जिला प्रशासन को 01-01-2014 के अनुसार अधिकतम मूल्य भुगतान करने का आदेश दिया था.इसके बाद भी करीब चार वर्षों तक मुंगेर के विशेष लारा कोर्ट में मूल्य निर्धारण को लेकर जिला प्रशासन और किसानों के बीच लंबी कानूनी लड़ाई चलती रही.

इस दौरान किसानों ने जोरदार धरना प्रदर्शन भी किया. आखिरकार लारा कोर्ट ने भी न्यूनतम 99500 प्रति डिसमिल के डर से किसानों को भुगतान करने का आदेश दिया.लारा कोर्ट के इस फैसले के बाद पहले ही अपना भुगतान प्राप्त कर चुके शेरपर गांव के 23 किसान भी हाईकोर्ट पहुंच गए.हाई कोर्ट में किसानों ने दलील दिया कि एक ही मौजा में हम सभी का जमीन होने के कारण क्यों ना हमें भी अधिकतम मूल्य के दर से भुगतान किया जाए. मिथिलेश कुमार उर्फ मिट्ठू सिंह

ने बताया किसानों का पक्ष सुनने के बाद बीते 14 मई को हाईकोर्ट ने शेष 23 किसानों को भी अधिकतम मूल्य के दर से भुगतान करने का आदेश रेलवे और जिला प्रशासन को दिया है. सोमवार को इस संबंध में किसानों का एक दल जिला अधिकारी से भी मिला.किसानों ने हाईकोर्ट के आदेश से अवगत कराते हुए पहले भुगतान पा चुके किसानों के लिए भी नई दर से भुगतान की दिशा में पहल करने की मांग की है.

Please Share On

फ्री में जमीन की नापी नहीं करने पर अमीन को दिया जा रहा जान से मारने की धमकी..थाने में दिया गया आवेदन

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटौत गांव निवासी पेशे से अमीन मृत्युंजय कुमार को मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने का आरोप बरबीघा नगर क्षेत्र रामपुर सिंडाय गांव निवासी उदय सिंह और उसके पुत्र अभिषेक कुमार पर लगाया गया है.पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले बाप बेटे ने मुफ्त में जमीन का नापी करने और बटवारा का कागजात तैयार करने के लिए कहा था.

मृत्युंजय कुमार ने मुफ्त में काम करने से मना कर दिया जिसके बाद उन्हें लगातार फोन पर गाली गलौज किया जाने लगा. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उदय सिंह ने खुद को कथित तौर पर पत्रकार बताते हुए फ्री में काम करने के लिए कहा था. नहीं करने पर अलग-अलग नंबर से फोन करके लगातार अपहरण करने और जान मारने की धमकी दी जा रही थी. सोमवार को भी

दोपहर में एमएम फर्नीचर दुकान के पास उदय सिंह ने मृत्युंजय कुमार का मोटरसाइकिल रोक कर गाली गलौज किया.फ्री में काम नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. घटना के संबंध में बरबीघा थाना में एक आवेदन भी दिया गया है. यही नहीं धमकी देने का संबंधी ऑडियो भी थाने को उपलब्ध कराया गया हैमामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने आवेदन लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. जांच में मामला सत्य पाए जाने पर ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On