देसी शराब को लेकर बरबीघा पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में रविवार को देसी शराब को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार की अगुवाई में छापेमारी की गई.

इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. देसी शराब के साथ साथ शराब बनाने का उपकरण को भी जब्त किया गया है. उपकरण में तीन गैस सिलेंडर, तसला और गैस चूल्हा शामिल है. मौके से पुलिस ने सैकड़ो लीटर अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट किया. छापेमारी के दौरान दो पुरुष और एक महिला कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.

मामले को लेकर सूरज चौधरी, शिबू चौधरी और सुशीला देवी के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूरज चौधरी और शिबू चौधरी के खिलाफ पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक मामले शराब को लेकर दर्ज है. सूरज चौधरी के ऊपर छापेमारी के दौरान महिला कारोबारी सुशीला देवी को भगाने में सहयोग करने का भी आरोप लगाया गया है. फिलहाल तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है.

गौरतलब हो कि नारायणपुर मोहल्ला में लगातार देसी शराब पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन तब भी वहां देसी शराब के कारोबार पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है.

Please Share On

बिहार के 24 नये एमएलसी ने ली शपथ, समारोह में सीएम नीतीश व तेजस्वी रहे मौजूद

Please Share On

Desk: नव निर्वाचित विधान पार्षदों का सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसमें एक साथ चार-चार पार्षदों ने शपथ ली. 24 नये पार्षद ने शपथ लिये हैं. इनमें एनडीए से भाजपा के 7, जदयू के 5 और रालोजपा के एक पार्षद है. वहीं राजद के 6, कांग्रेस के एक और चार निर्दलीय पार्षद शपथ लिये. इस दौरान सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम रेणु देवी, राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी समारोह शामिल थे.

बीजेपी के रोहतास-कैमूर से संतोष कुमार, दरभंगा से सुनील चौधरी, कटिहार से अशोक अग्रवाल, औरंगाबाद से दिलिप कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव सिंह, समस्तीपुर से तरुण कुमार चौधरी और पूर्णिया से दिलीप कुमार जायसवाल ने एमएलसी की शपथ ली है. वहीं जदयू के नालंदा से रीना यादव, मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह, भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह, सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा देवी, भोजपुर-बक्‍सर से राधा चरण साह ने शपथ ली है. साथ ही वैशाली से रालोजपा के भूषण कुमार ने शपथ ली है.

वहीं राजद के पटना से कार्तिकेय कुमार, सिवान से विनोद जायसवाल, मुंगेर-जमुई-शेखपुरा से अजय कुमार सिंह, गया-जहानाबाद-अरवल से रिंकु यादव, पश्चिम चंपारण से सौरभ कुमार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से डॉ. अजय कुमार सिंह ने एमएलसी की शपथ ली है. साथ ही बेगूसराय-खगड़िया से कांग्रेस के राजीव कुमार ने भी शपथ ली है. वहीं चार निर्दलयी प्रत्याशी पूर्वी चंपारण से महेश्वर सिंह, सारण से सच्चिदानंद राय, नवादा से अशोक यादव, और मधुबनी से अंबिका गुलाब यादव ने एमएलसी की शपथ ली है.

Please Share On

एकसारी हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के एकसारी हॉल्ट के पास से इस वक्त की बड़ी खबर रही है जहां ट्रेन से कटकर एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई है. शव को रेल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

शेखपुरा क्यूल गया रेलखंड पर एक सारी हॉल्ट पर ट्रेन से कट कर एक अधेड़ की मौत हो गई है. अज्ञात की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक के पास से नवादा से शेखपुरा स्टेशन तक का ट्रेन का टिकट मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है.

 

धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Please Share On

ग्रिल बनाने वाले दुकानदार को असामाजिक तत्वों ने बेरहमी से पीटा, नापी लेने के बहाने बुलाया और पहले से घात लगाए लोगों ने पीटा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ला में रविवार को ग्रिल बनाने वाले एक दुकानदार की स्थानीय कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित युवक बरबीघा के ही पुरानी शहर मोहल्ला निवासी गोपाल विश्वकर्मा का पुत्र चंदन कुमार है.

मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाने बरबीघा थाना पहुंचा पीड़ित ने बताया कि कुछ युवक ग्रिल बनाने के बात कह उसे नर्सरी मोहल्ला ले गए थे. तीन की संख्या में उनके दुकान पर पहुंचे युवक ने नापी लेने की बात कह नर्सरी मोहल्ला बुलाया था. नर्सरी मोहल्ला पहुंचते ही पहले से ही घात लगाए कुछ युवकों ने उसके ऊपर लाठी डंडे से प्रहार कर दिया. जब तक कुछ पीड़ित युवक समझ पाता तब तक उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया गया.

हालांकि स्थानीय लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तब उसे अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया गया. पीड़ित के द्वारा बरबीघा थाना में राहुल कुमार नामक युवक को नामजद अभियुक्त बनाने के साथ-साथ आधा दर्जन अज्ञात युवक के खिलाफ आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. मारपीट के सही कारणों का पता लगाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

*रामनवमी के अवसर पर पूजा का हुआ आयोजन भावी नगर सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु भी हुए शामिल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गोलापर(खरजम्मा)मोहल्ला में राम नवमी के अवसर पर रविवार की देर संध्या पूजा और भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में जदयू नेता तथा बरबीघा नगर परिषद के भावी सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु शामिल हुए.आयोजन कर्ता तथा एनिमल

एंड हुमन डेवलपमेंट शोशल वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता और सचिव डॉ विनोद कुमार के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों सहित अन्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.पूजा के उपरांत मशहूर गायक सुधीर कुमार योगेंद्र कुमार उर्फ जोगी सर राहुल कुमार द्वारा शानदार भजन कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया गया. गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम प्रभु श्रीराम के गानों पर जाकर खत्म हुआ. इस दौरान सुधीर कुमार के गाए कुछ गानों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर संतोष कुमार ने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला.कार्यक्रम के दौरान प्रभु श्रीराम से जुड़ने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.इतना सम्मान और प्यार देने के लिए आयोजन कर्ता के साथ-सथ में तमाम मोहल्ले वासियों का आभारी हूँ. मैं इसी तरह आगे भी एक बेटा भाई और दोस्त बनकर हमेशा लोगों से जुड़े रहना चाहता हूं. मैं प्रभु श्रीराम से सभी लोगों के लिए उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.

Please Share On

*बरबीघा में ही बनेगा प्री फैब हॉस्पिटल,भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने की थी पहल*

Please Share On

SHEIKHPURA: बरबीघा में प्री फैब हॉस्पिटल बनने को लेकर जो विवाद था फाइनली वो अब समाप्त हो गया है. दावा किया जा रहा था कि प्री फैब हॉस्पिटल ना तो शेखपुरा में बनेगा ना ही बरबीघा में बल्कि वो औंधे में बनने की बात हो रही थी लेकिन अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक अस्पताल बरबीघा में ही बनेगा.

आपको बता दे बरबीघा में प्री फैब हॉस्पिटल बनाने को लेकर कई लोगो के साथ साथ निवर्तमान सभापति भी पहल कर रहे थे.जैसे ही बीच मे खबर आई कि हॉस्पिटल औंधे में बनेगा उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था.उनका कहना था कि बरबीघा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
वहीं बरबीघा में प्री फैब हॉस्पिटल बनवाने की मांग को लेकर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार ने तो एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. बाकायदा अपनी मांग को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात तक कि थी. गौतम कुमार ने मंगल पांडेय से कहा भी था कि शेखपुरा में जमीन नही होने के कारण वहां प्री फैब हॉस्पिटल नहीं बन रहा लेकिन बरबीघा में बहुत जमीन है. खैर कुल मिलाकर कहे तो बरबीघा के दो नेताओं की वजह से बरबीघा में प्री फैब हॉस्पिटल बहुत जल्द बन जायेगा.

Please Share On

*रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल ने निकाला जुलूस.. मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा हुई शामिल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा शहर में राम नवमी के अवसर पर बजरंग दल के द्वारा शनिवार को भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए पूरे शहर भर का भ्रमण किया.नगर क्षेत्र के महादेव गंज मोहल्ला से यह जुलूस निकाला गया.जुलूस निकालने के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरबीघा पुलिस के साथ-

साथ बीएमपी के महिला बटालियन को भी ड्यूटी पर लगाया गया था. महादेव गंज से जुलूस निकल कर सामाचक, झंडा चौक,पुरानी शहर, महुआतल, बुल्लाचक, मिशन चौक श्री बाबू चौक थाना चौक होते हुए वापस महादेवगंज में आकर समाप्त हुआ. करीब 4 घंटे से अधिक चले इस जुलूस में पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार शामिल हुए. इस मौके पर समाजसेवी कुणाल किशोर बजरंग दल के विशाल कुमार, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद , टीम तोगड़िया के जिला अध्यक्ष सौरभ आर्य, शेखपुरा नालंदा नवादा विभाग मंत्री विशाल सिन्हा उपाध्यक्ष मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.जुलूस में राम लक्ष्मण और सीता के भेष में छोटे-छोटे बच्चों को भी सजाया गया था.इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि रामनवमी हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है.सब के आराध्य भगवान श्री राम आज सबके दिलों में बसते हैं.सनातन धर्म भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान सदियों से रही है. मुझे खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज पूरा देश राममय हो चुका है.

Please Share On

*शेखपुरा जिले में नहीं रुक रहा घटनाओं का दौर एक और की हुई मौत*

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में सड़क दुर्घटना मे रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के डीह कुसुम्भा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इसमें से घटनास्थल पर ही अरुण कुमार की मौत हो गई.जबकि नीरज कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज

के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों शादी समारोह में भाग लेने के लिए बहन के यहां गया हुआ था. अपने गांव पुरैना से घाटकुसुम्भा रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. रिश्तेदार के यहां से घर वापसी आने के क्रम में डीह कुसुम्भा के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना के बाद खुशियां मातम में तब्दील हो गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. (शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

Please Share On

*देवघर से बरबीघा लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौके पर मौत..दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल कई की हालत चिंताजनक*

Please Share On

Barbigha:-झारखंड के देवघर से पूजा अर्चना करने के बाद वापस बरबीघा लौट रहे कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई गई है.घटना में बरबीघा के मालदह गांव निवासी तथा शंकर मेडिकल हॉल के संचालक रवि शंकर कुमार लखीसराय जिला के दरियापुर गांव निवासी चुलबुल कुमार बरबीघा रेफरल अस्पताल के कर्मचारी अमित कुमार तथा बरबीघा के ही हो एक होटल संचालक राजू कुमार शामिल है. इस घटना में चुलबुल कुमार की जहां मौके

पर मौत हो गई वहीं रवि शंकर कुमार की हालत नाजुक बताई गई है. मृतक चुलबुल कुमार बरबीघा में ही जूता और चप्पल की दुकान चलाते थे. जानकारी के अनुसार सभी लोग एककार पर सवार होकर देवघर पूजा अर्चना करने गए थे. पूजा अर्चना करने के बाद शनिवार को वापस बरबीघा लौट रहे थे, तभी रास्ते में चकाई से पहले माधोपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. कार की एक पेड़ में सीधी टक्कर हो जाने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए.घटना के बाद पूरे बरबीघा में मातम पसर गया है.मृतक चुलबुल कुमार के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.घटना के बाद सभी लोगों को स्थानीय लोगों तथा पुलिस प्रशासन की मदद से स्थानीय सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है.रवि कुमार की हालत नाजुक बताई गई है जबकि होटल संचालक और स्वास्थ्य कर्मी को खतरे से बाहर बताया गया है. घटना के बाद अस्पताल के ठीक सामने स्थित मार्केट की तमाम दुकानें बंद कर दी गई.

Please Share On

नीमी गांव से देसी कट्टा व कारतूस के साथ 3 युवक गिरफ्तार, हथियार के साथ फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड करना पड़ा महंगा

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय स्थानीय थाना क्षेत्र के नीमी गांव के युवक को अवैध हथियार के साथ फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड करना महंगा पड़ गया. जिसमें शेखोपुरसराय पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार की देर रात्रि को नीमी गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया और इस दौरान फेसबुक पर अपलोड किए गए अवैध हथियार का फोटो डालने वाला दो जबकि एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार तीन दिन पहले नीमी गांव निवासी तिरलोकी सिंह के पुत्र रितेश कुमार उर्फ छोटू जबकि दूसरा युवक रामानुज सिंह के पुत्र अंकित कुमार उर्फ कारू अवैध हथियार लेकर मोबाइल से फोटो खींच कर फेसबुक पर लोड किया था की इस पर पुलिस की नजर पड़ गई और पुलिस के द्वारा इस पर कारवाई करते हुए गुरुवार की देर रात्रि छोटू ,कारू कुमार एव कारू कुमार के बड़े भाई लल्लू कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ लेते गई है. वही पुलिस मौके से कारू कुमार के घर से अबैध देशी कट्टा व दो जिंदा  कारतूस भी बरामद किया है.

हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है और जांच-पड़ताल के बाद ही कुछ बताने की बात कही है वही स्थानीय लोगो ने बताया कि गिरफ्तार लल्लू कुमार सीधा साधा लड़का है. जिसे थानाध्यक्ष के द्वारा जांच पड़ताल कर निर्दोष साबित होने पर छोड़ दिया गया.

Please Share On