हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नगरध्यक्ष बने धीरज कुमार, पत्र जारी

Please Share On

Sheikhpura: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिला अध्यक्ष भोला कुमार मांझी ने शेखपुरा के नेता धीरज कुमार को पार्टी का नगरध्यक्ष मनोनीत किया है. धीरज कुमार को भेजे गए पत्र में जिलाध्यक्ष ने कहा है कि आपकी कर्मठता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए नगर अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

पत्र में लिखा है कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आपको ये अहम जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पत्र के जरिए धीरज कुमार को आवास और गाड़ी पर झंडा लगाने का निर्देश भी दिया गया है.

वहीं घीरज कुमार ने कहा कि NDA गठबंधन में शामिल पार्टी का नगरध्यक्ष बनना बहुत बड़ी बात है. मैं पार्टी के नीतियों और संगठन की मजबूती के लिए काम करते हुए जनसेवा में लगा रहूंगा.

Please Share On

ललन-चंदन-गिरिराज नहीं दिला सके अपने खास को ताज, हुआ भीतरघात या जनता ने पूरी तरह से दिया नकार, इनसाइड स्टोरी

Please Share On

Desk: एमएलसी चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. NDA लगातार दावा कर रही थी कि 24 में से 22 सीट उनकी झोली में आएगी लेकिन तेजस्वी यादव ने भूमिहार यादव और मुस्लिम समीकरण का ऐसा खेल रचा कि एनडीए चारो खाने चित्त हो गई. इन सबके बीच सबसे ज्यादा भद्द किसी नेता कि पिटी तो खुद को भूमिहार सिरमौर कहने वाले तीन नेता की और वो नाम है मुंगेर से सांसद ललन सिंह, नवादा से लोजपा पारस गुट के सांसद चंदन सिंह और भाजपा से बेगूसराय से सांसद सह भूमिहार के सबसे बड़े नेता गिरिराज सिंह.

पहले बात कर ले यदि ललन सिंह की तो उनकी कहीं नहीं चली. मुंगेर लोक सभा क्षेत्र से सांसद ललन सिंह का कहीं सिक्का नहीं चला. कहने को तो उनको होमियोपैथिक इलाज करने वाला बताया जाता है लेकिन अपने ही इलाके में वो बुरी तरह से फेल हो गए और जनप्रतिनिधियों ने उनका ही होमियोपैथिक इलाज कर दिया. यदि जदयू के हारे हुए MLC प्रत्यासी संजय प्रसाद की बात कर ले तो वो ललन सिंह के बेहद खास में शुमार किए जाते हैं. उनके लिए ललन सिंह ने पहले साल 2020 में विधानसभा के चुनाव में चकाई से उनको टिकट दिलवाया. यह जानते हुए कि वहां सुमित सिंह का पलड़ा भारी है लेकिन फिर भी वो संजय प्रसाद के लिए लगातार खड़े रहे. संजय प्रसाद को टिकट मिला लेकिन जदयू के इस फैसले से नाराज वहां के दिग्गज नेता सुमित सिंह ने निर्दलीय लड़कर संजय प्रसाद को हराकर ललन सिंह को उनकी औकात दिखा दी. खैर कमिटमेंट के पक्के ललन सिंह इसके बाद भी नहीं चेते और फिर से अपने चहेते के चक्कर में पड़ कर MLC चुवान में फिर से अपनी भद्द पिटवा दी. हालांकि ललन सिंह ने संजय प्रसाद के लिए धुआंधार कैंपेन भी किया लेकिन भीतरघात की चोट ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा.

वहीं चंदन सिंह जो कि नवादा क्षेत्र से सांसद हैं लगातार NDA प्रत्यासी के लिए बरबीघा में संजय प्रसाद के लिए और नवादा में सलमान रागिब के लिए धुआंधार कैंपेन कर रहे थे. लगातार घूम घूमकर दावा कर रहे थे कि उनका कैंडिडेट यानि जदयू के सलमान रागिब और संजय प्रसाद ही जीतेंगे लेकिन रिजल्ट आने के बाद उनके सारे दावे फुस्स हो गए. चंदन सिंह का जो भौकाल नावादा को लेकर बना हुआ था उसको निर्दलीय प्रत्यासी अशोक यादव ने ऐसा तोड़ा कि इसकी धमक उन्हें सालों तक सुनाई देगी. इस परिणाम से ये कयास जरूर लगाए जा रहे हैं कि चंदन सिंह कहने को कुछ भी कह लें लेकिन आज भी नवादा में उनका सिक्का पूरी तरह से जमा नहीं है. वो अपने दम पर एक एमएलसी की सीट भी नहीं दिलवा सकते हैं. हालांकि चंदन सिंह ने दावा किया था कि नवादा जिला में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन काफी मजबूत है और हमारे गठबंधन के जनता दल यू प्रत्याशी सलमान रागीव को भारी बहुमत से चुनाव जिताना है. स्थानीय निकाय के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह होगा की आप अपना एक एक मत सलमान रागीव को देने का काम करेंगें. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबों के सहयोग से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन परचम लहराएगा.

सबसे बड़ा खेल तो बेगूसराय में हुआ है. वहां से सांसद गिरिराज सिंह खुद को मोदी का बेहद खास माना जाता है. कहा तो यहां तक जाता है कि गिरिराज सिंह भूमिहार के सबसे बड़े नेता हैं और तथाकथित बिहार के बीजेपी कोटे से बिहार के सीएम के दावेदार हैं. लेकिन इस एमएलसी चुनाव में वो भी बुरी तरह से फेल हो गए. कहने को लोग कुछ भी कह लें लेकिन आज भी वो उतने बड़े दिग्गज नेता नहीं हुए हैं कि वो अपने प्रभाव से एक MLC का सीट जितवा सकते हैं. बेगूसराय-खगड़िया विधान परिषद चुनाव की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार ने जीत दर्ज कर ली. हालांकि वहां एनडीए खेमे में भीतरघात की खूब चर्चा हो रही है. एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बीजेपी के लिए दुखद ये है कि जिस कांग्रेस पर गिरिराज सिंह हमलावर रहते हैं उसी कांग्रेस को MLC चुनाव में एकमात्र सीट मिली है वो भी गिरिराज सिंह के गढ़ में. राजनीतिक जानकारों की मानें तो लोकसभा चुनाव के दौरान गिरिराज सिंह को जब भाजपा का उम्मीदवार बेगूसराय सीट से घोषित किया गया था, उस समय रजनीश कुमार की ओर से भितरघात करने की बात कही गई थी. अब रजनीश कुमार को जब एनडीए ने विधान परिषद चुनाव को लेकर बेगूसराय खगड़िया से उम्मीदवार बनाया तो रजनीश कुमार को भी भितरघात का सामना करना पड़ा. 2020 विधानसभा चुनाव में भी गिरिराज सिंह हावी रहे और अपने नजदीकी कुंदन कुमार को बेगूसराय सदर से भाजपा का ना सिर्फ टिकट दिलाया, बल्कि भाजपा में भितरघात के बावजूद कुंदन कुमार को बेगूसराय सीट से जीत मिली थी.

कुल मिलाकर निचोड़ ये है कि NDA के प्रमुख घटक दल बीजेपी, जदयू और लोजपा पारस गुट के दिगग्जों को अपने अपने क्षेत्र में MLC चुनाव में प्रत्यासियों की करारी हार के बाद मुंह की खानी पड़ी है. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि खुद को भूमिहारों का सबसे बड़ा नेता मानने वाले तीनों नेताओं को उनकी औकात का अंदाजा लग गया है.

Please Share On

अब भूमिहार नेता आशुतोष कुमार तेजस्वी यादव को बनाएंगे मुख्यमंत्री, कहा- बाभन के चूड़ा यादव के दही…

Please Share On

Desk: बिहार में आज एमएलसी के नतीजे आ गए हैं. बिहार में 24 एमएलसी सीटों के चुनाव परिणाम में जातीय समीकरण की बात करें तो इस भूमिहार जाति का जलवा देखने को मिला है. वहीं राजपूत उम्मीदवारों ने भी प्रभावशाली जीत दर्ज की है जबकि यादव और वैश्य जाति को अच्छी सफलता मिली है.

गुरुवार को आए चुनाव परिणाम में 24 सीटों में 25 फीसदी सीटों पर भूमिहार यानी 6 सीट जीतने में सफल रहे तो इसी तरह राजपूत उम्मीदवारों ने भी 6 सीटों पर जीत हासिल की है. इस प्रकार 24 में से 12 यानी आधे सीटों पर इन्हीं दो जातियों के उम्मीदवार सफल रहे.

आपको बता दें कि इस बार तेजस्वी यादव ने भूमिहार कार्ड खेला था और उन्हें सफलता भी मिली इसके बाद भूमिहार नेता आशुतोष कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा धन्यवाद तेजस्वी जी.! आपने हमारे समाज को सम्मान दिया है, अब हमारा भी फर्ज बनता है की हम आपको सम्मान दें। आपने दोस्ती का हांथ बढ़ाया है तो हमारा भी फर्ज बनता है की आपका हांथ पकड़ आपको बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाएं। आपको हम भगवान परशुराम जी की जयंती पर बतौर अतिथि आमंत्रित करते हैं। बाभन जी के चूड़ा यादव जी के दही, दोनों भाई मिलब तब होई बिहार सही।

Please Share On

एनएफएल की स्वतंत्र निदेशक डॉ पूनम शर्मा ने बिस्कोमान केंद्रों के मैनेजर के साथ की बैठक, खाद की किल्लत को लेकर हुई बात

Please Share On

Sheikhpura: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा के द्वारा गुरुवार को बरबीघा प्रखंड कार्यालय के बिस्कोमान भवन में खाद की समस्या को लेकर बैठक किया गया. बैठक में शेखपुरा बिस्कोमान भवन के मैनेजर प्रत्यूष कुमार चक्रवर्ती हथियावां के सौरभ कुमार तथा बरबीघा बिस्कोमान भवन के सनील कुमार शामिल हुए.

करीब एक घंटे तक चले इस बैठक में डॉ पूनम शर्मा ने बारी-बारी से सभी क्षेत्रों में जरूरत के समय होने वाले खाद की किल्लत को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. बैठक में तीनों बिस्कोमान भवन के मैनेजर ने बताया कि शेखपुरा जिला को मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं होने से यह समस्याएं होती है. इसके अलावा किसान नैनो यूरिया लेना नहीं चाहते जिस वजह से बोरा वाला खाद की काफी मांग बढ़ जाती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीनों जगहों पर स्टाफ की काफी कमी है.

सभी जगह मात्र एक मैनेजर और एक रात्रि प्रहरी की ड्यूटी है. इस वजह से खाद वितरण में काफी समस्याएं होती है. मैनेजर ने डॉक्टर पूनम शर्मा से मल्टी टास्किंग सर्विस स्टाफ की मांग भी रखी. इसके अलावा शेखपुरा में गोदाम का क्षेत्रफल बढ़ाने का भी मांग किया गया. इन सब बातों को सुनने के बाद डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि जिले को हर हाल में मांग के अनुरूप में खाद आपूर्ति करवाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए विभाग के मंत्री मनसुख मंडाविया से भी बातचीत की जाएगी. साथ ही उन्होंने जरूरत के समय खाद की कालाबाजारी पर चिंता जाहिर करते हुए कहां की कालाबाजारी में अगर विभाग के कर्मी की संलिप्तता पाई जाएगी तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शेखपुरा जिला में खाद की कमी ना हो तथा नए स्टाफ की बहाली के साथ-साथ अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को होने वाले समस्याओं को निराकरण करने के लिए भी लगातार प्रयासरत रहेंगे.

Please Share On

रसूख के लिए मुखिया जी ने खुद पर चलवा दी गोली, चाहत थी लाइसेंसी रायफल की, पुलिस ने खोला राज

Please Share On

Desk: बिहार में हाल के दिनों में मुखिया अपराधियों के टारगेट पर है. आये दिन जन प्रतिनिधियों पर हमले और उनकी हत्या की खबरें सामने आती हैं लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें मुखिया ने रसूख पाने के लिए कुछ ऐसा किया कि उसे सीधे जेल की हवा खानी पड़ी. दरअसल इस मुखिया ने लाइसेंसी हथियार और सरकारी बॉडीगार्ड के लिए न केवल खुद पर हमला करवाया बल्कि गोली भी चलवा ली.

मामला अरवल जिले से जुड़ा है जहां के कलेर पंचायत अंतर्गत इंजोर पंचायत के मुखिया को ये करतूत इतनी भारी पड़ी कि पुलिस के जाल में फंसकर अब उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी. दरअसल 31 जनवरी को मुखिया और उनके भांजा पर प्रखंड जाने के दौरान जानलेवा हमला हुआ था और गांव के समीप गोली मार दी गई.

इस घचना में मुखिया के भांजे को पैर में गोली लगी और मुखिया विनय पटेल मामूली रूप से जख्मी हो गए जिनका सदर अस्पताल में इलाज कराने के उपरांत पीएमसीएच रेफर किया गया. इस मामले को लेकर अरवल पुलिस ने नामजद प्राथमिकी के अभियुक्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उस निर्दोष को जेल भी भेजा गया. इस केस में कई बिंदुओं पर अनुसंधान लगातार एएसपी रोशन कुमार करते रहे. ऐसी गुप्त सूचना मिली कि यह कार्य मुखिया ने सरकारी बॉडीगार्ड और लाइसेंसी हथियार पाने के लिए किया है. घटना के महज दो सप्ताह के बाद इंजोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल ने जिला पदाधिकारी यहां आवेदन देकर सरकारी लाइसेंस निर्गत करने का आग्रह किया और अपराधियों से डर होने की शिकायत की पुलिस की के कई बिंदुओं पर इतिहास खंगाल रही थी.

जैसे-जैसे मुखिया हथियार के लिए जिला प्रशासन पर कई नेताओं से दबाव बना रहे थे वैसे-वैसे पुलिस कई बिंदुओं पर उनके इतिहास खंगालने में जुटी थी. जब उनका इतिहास पुलिस ने खंगालना शुरू किया तो कई चौंकाने वाली बातें पता चलीं. ये भी पता चला कि सरकारी हथियार और गार्ड को लेकर मुखिया ने ऐसी साजिश रची थी.

Please Share On

एमएलसी के राजद प्रत्याशी अजय सिंह की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर किया आतिशबाजी, उड़ाए रंग गुलाल

Please Share On

Sheikhpura: राजद उम्मीदवार अजय कुमार सिंह की बड़ी जीत के बाद शेखपुरा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समीप स्थित सम्राट टावर के निकट जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर राहगीरों के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

राजद प्रत्याशी अजय सिंह ने बड़ा उलटफेर करते हुए करीब 1000 वोटों के अंतर से प्रतिद्वंदी संजय सिंह को पराजित किया. संजय सिंह पिछले तीन बार से लगातार विधान परिषद सदस्य चुने जा रहे थे.

राजद प्रत्याशी के जीत के बाद कार्यकर्ता पूरी तरह से गदगद दिखे. इस मौके पर जानकारी देते हुए राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि यह जीत आम जनता की जीत है. लोग इस डबल इंजन की सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं और सिर्फ विकास चाहते हैं. महंगाई की मार से परेशान लोगों ने एकतरफा राजद प्रत्याशी को वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाया है. उनके जीत के बाद मुंगेर लखीसराय जमुई और शेखपुरा के विकास के नए आयाम खुलेंगे और इस क्षेत्र में भी व्यापक तरीके से विकास का कार्य किया जाएगा. इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं में पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव दमयंती देवी शंभू यादव रामगुलाम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Please Share On

बिहार के स्‍कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर, बैंक अकाउंट कर लें अपडेट, गर्मी छुट्टी से पहले पहुंच जाएंगे 489 करोड़

Please Share On

Sheikhpura: बिहार के स्‍कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है. पहली और आठवीं कक्षा के छात्रों के खातों में जल्‍द ही 489 करोड़ रुपयें क्रेडिट कर दिए जाएंगे. प्रदेश का शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुटा है.

शिक्षा विभाग गर्मी की छुट्टियों से पहले ही स्‍कूली छात्रों के बैंक खातों में ये पैसे ट्रांसफर करने की योजना पर काम कर रहा है. दरअसल, यह राशि पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को किताबें खरीदने के लिए दी जाती हैं.

प्रदेश सरकार की ओर से टेक्‍स्‍ट बुक खरीदने के मद में इस बार 489 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. शिक्षा विभाग अब इस राशि को समर वेकेशन से पहले स्‍कूली छात्रों के खातों में क्रेडिट करने की योजना पर काम कर रहा है. बता दें कि प्रदेश में कुल 72 हजार प्राथमिक स्‍कूल हैं, जिनमें तकरीबन सवा करोड़ छात्र पढ़ते हैं.

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बिहार में 6 से 14 साल के स्‍कूली छात्रों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाती है. इसके तहत शिक्षा विभाग द्वारा हर साल विद्यार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि उनकी पढ़ाई में आर्थिक कठिनाई आड़े न आए. जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष एक करोड़ 21 लाख 96 हजार 246 छात्रों के खाते में पुस्तक खरीदने के मद में 378 करोड़ से ज्‍यादा की राशि ट्रांसफर की गई थी. इससे बड़ी संख्‍या में छात्रों को मदद मिली थी. खासकर गरीब तबके के छात्रों को इससे सहूलियत मिलती है और वे अपनी पढ़ाई-लिखाई जारी रख पाते हैं.

Please Share On

ललन सिंह के गढ़ में अजय सिंह ने जला दिया तेजस्वी का लालटेन, कहां हो गई चूक, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

Please Share On

Sheikhpura: एमएलसी चुनाव के सबसे हॉट सीटों में एक माने जा रहे मुंगेर में राजद के अजय सिंह ने मुंगेर-जमुई-लखीसराय से एमएलसी चुनाव जीत लिया है. उन्होंने जदयू के संजय प्रसाद को चुनाव को मात दिया. जदयू के संजय प्रसाद सिंह को 1656 मत मिला. वहीं राजद के अजय कुमार सिंह को 2846 मत मिला. इस तरह राजद के अजय कुमार सिंह 1190 मत से जीत हासिल कर लिए हैं.

मुंगेर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. उनके यहाँ से सांसद होने के कारण इस सीट को प्रतिष्ठा की सीट के रूप में देखा जा रहा था. राजद के अजय सिंह को मात देने के लिए ललन सिंह ने खुद जोरदार चुनावी प्रचार किया था. बावजूद इसके अजय सिंह को हराने में जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद सफल नहीं हुए. अजय सिंह की इस जीत से जहां राजद को बड़ी सफलता मिली है. वहीं जदयू उम्मीदवार की हार को ललन सिंह के भी बड़ा झटका माना जा रहा है.

आपको बता दें कि जिस दिन ललन सिंह शेखपुरा आए थे उस दिन भीड़ तो बहुत जुटी थी लेकिन वो भीड़ वोट में तब्दील नहीं हो सकी. हालांकि मंच से ललन सिंह ने संजय प्रसाद को जिताने की अपील जरूर की थी लेकिन फाइनल रिजल्ट कोई और ही कहानी बयां कर रहा है. दरअसल जिस दिन ललन सिंह शेखपुरा आए थे उसी दिन जिला जदयू में आपसी अंतर्कलह साफ तौर पर दिख रहा था. पार्टी के ही एक बड़े नेता को मंच पर जिले के एक बड़े नेता ताकने तक को तैयार नहीं थे शायद इसी का खामियाजा संजय प्रसाद को भुगतना पड़ा. हालांकि इसको लेकर शेखपुरा लाइव ने खबर भी चलाई थी. वहीं दूसरी तरफ अजय सिंह को जिताने के लिए राजद के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता तक सभी लगे हुए थे. जिले में ही राजद के एक नेता थोड़ा बहुत गुड्डू यादव के लिए मूवमेंट बना रहे थे तो उनके लिए तुरंत पटना से पार्टी से निष्कासित करने का फरमान आ गया. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि मुंगेर सीट को लेकर अनंत सिंह फैक्टर भी काफी हावी रहा. जिस कारण अजय सिंह को जीत मिल गई. आपको बता दें कि अनंत सिंह के हनुमान बंटू सिंह ने मुंगेर सीट को लेकर ललन सिंह पर लगातार हमला बोला था. उन्होंने ललन सिंह को लकड़सुंघवा तक बोला था. वहीं ये भी कहा कि उनसे यहां कोई डरने वाला नहीं है. दूसरी तरफ राज जिलाध्यक्ष अजय सिंह की जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि अजय सिंह हारे तो अपना हाथ काटकर गंगा जी में फेंक देंगे.

Please Share On

मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार में हीटवेव से नहीं मिलेगी राहत, शेखपुरा भी लिस्ट में

Please Share On

Desk: प्रदेश के कई इलाकों में आमलोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. ताजा अपडेट प्रदेश में 4 दिनों के लिए जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि बिहार वासियों को फिलहाल हीटवेव से राहत मिलने वाली नहीं है. खासकर दक्षिण और मध्‍य बिहार में तेज गर्म शुष्‍क पछुआ हवा के कारण लू जैसे हालात बने हुए हैं. इसे देखते हुए आईएमडी ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आमलोगों को भी भीषण गर्मी को लेकर आगाह किया गया है, ताकि वे सावधानी बरतें.

बता दें कि बिहार में गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. दक्षिण बिहार में गर्म और शुष्क हवाओं के प्रभाव के कारण लू की स्थिति बनी हुई है. खासकर दक्षिण-मध्य भाग में अगले 4 दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि इस दौरान दोपहर में लगभग 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है. इस दौरान पछुआ की रफ्तार भी बढ़ सकती है. पछुआ हवा का लगातार प्रवाह और बारिश न होने की स्थिति के कारण 9 अप्रैल के बाद तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.

बुधवार को राज्य में सबसे गर्म राजधानी पटना रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेखपुरा जिला दूसरे नम्बर पर रहा जहां तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शेखपुरा, बक्सर, पूर्वी चंपारण और बांका में हीटवेव की स्थिति बनी रही. मानको पर खरा न उतरने की स्थिति में पटना समेत 8 जिलों में भले ही हीटवेव घोषित नहीं किया गया, लेकिन हालात लगभग समान ही हैं.

Please Share On

पटना से अनंत सिंह के खास कार्तिक कुमार ने जीता MLC चुनाव, जानिए.. कहां कौन जीता, किस उम्मीदवार के पास है बढ़त

Please Share On

Desk: बिहार विधानपरिषद चुनाव को लेकर सबसे बड़ी अपडेट राजधानी पटना से आ रही है. पटना MLC सीट से RJD प्रत्‍याशी कार्तिक कुमार ने विधानपरिषद का चुनाव जीत लिया है.

आपको बता दें बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को चुनाव हुआ था. इस चुनाव में मुख्‍य रूप से भाजपा-जेडीयू और तेजस्‍वी यादव की आरजेडी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे. विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि ने अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया था. इस चुनाव में तकरीबन 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. अब गुरुवार को मतगणना हो रही है.

वहीं कटिहार में NDA प्रत्याशी अशोक अग्रवाल विधानपरिषद का चुनाव जीत गए हैं. सूत्रों के हलवो से खबर है कि अशोक अग्रवाल 200 से अधिक मतों से विजयी हुए हैं. वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण कुमार चुनाव जीत गए हैं. उन्‍होंने राजद प्रत्याशी सुबोध राय को 603 मतों से हराया. भूषण कुमार ने कहा यह मेरी नहीं जनता की जीत है. औरंगाबाद से एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह विधानपरिषद का चुनाव जीत गए हैं. दिलीप सिंह को 1798 और राजद प्रत्याशी को 1514 वोट ही मिला. बीजेपी के दिलीप सिंह 284 मतों से जीत गए. गया से राजद उम्‍मीदवार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव जदयू प्रत्‍याशी मनोरमा देवी से आगे चल रहे हैं. आरजेडी उम्‍मीदवार को 3753 तो जेडीयू प्रत्‍याशी को 3218 वोट हासिल हुए हैं. मतगणना जारी है. गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी राजीव सिंह 20 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. राजद के दिलीप सिंह हार गए. भाजपा उम्‍मीदवार को 1786 ओर राजद प्रत्‍याशी को 1766 वोट मिले. आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. बेगूसराय से कांग्रेस प्रत्‍याशी राजीव कुमार 200 से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक 3900 मतों की गिनती हो चुकी है. 5309 मतों की गिनती होनी बाकी है.

Please Share On