मुंगेर में नहीं चला ललन सिंह का जादू, राजद प्रत्यासी अजय सिंह ने संजय प्रसाद को हराया, आधिकारिक पुष्टि होना बाकी

Please Share On

Sheikhpura: बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसके लिए गुरुवार को मतगणना हो रही है.बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां राजद प्रत्यासी अजय सिंह ने जदयू प्रत्यासी संजय प्रसाद को हरा दिया है.

कहा जा रहा था ललन सिंह फैक्टर मुंगेर में हावी रहेगा लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. हालांकि चुनाव से पहले शेखपुरा राजद के जिलाध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया था कि यदि अजय सिंह हार गए तो अपना हाथ काटकर गंगा जी में अर्पण कर देंगे.

इस चुनाव में भाजपा-जदयू का तेजस्‍वी यादव की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल से सीधी टक्‍कर है. बता दें कि चुनाव परिणाम से सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आपको बता दें कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे. विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि ने अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया था. इस चुनाव में तकरीबन 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. अब गुरुवार को मतगणना हो रही है.

Please Share On

शराब कारोबारी के लिए काल बन गई है बरबीघा पुलिस, एक महिला सहित 2 शराब कारोबारी गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: जिले की पुलिस साइबर फ्राड और शराब कारोबारियों के लिए काल बन गई है. लगातार बरबीघा थाना की पुलिस भी शराब कारोबारियों को हिरासत में ले रही है.

इसी कड़ी में बुधवार को नर्सरी मुहल्ला से तीन लीटर देसी शराब के साथ बिशुनदेव मांझी को गिरफ्तार किया गया जबकि नारायणपुर मुहल्ला से मानो देवी को पुलिस ने देसी शराब की चुलाई करते हिरासत में लिया है. मानो देवी के यहां से शराब तो बरामद नहीं हुआ लेकिन शराब बनाने का उपकरण और अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया है.

आपको बता दें कि हाल के दिनों में बरबीघा पुलिस शराब कारोबारी को लगातार पकड़े रही है.

Please Share On

शेखोपुरसराय थाना में उल्टी करते रही महिला, पुलिस को बताया- पति कहता है ‘वो’ वाला काम करो तब रखेंगे

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव की महिला के साथ उसके पति ने मारपीट किया और वह जख्मी अवस्था में इसकी शिकायत को लेकर शेखोपुर सराय थाना पहुंची. जहां उन्होंने अपने पति के खिलाफ आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है.

इस संबंध में पूछे जाने पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पांची गांव निवासी प्रेम महाराज के पुत्र राहुल महाराज की पत्नी संजू देवी ने आवेदन दिया है और कहा है कि उसके पति राहुल महाराज उसके साथ मारपीट की घटना बराबर करते रहते हैं. बुधवार के दिन भी उन्होंने मारपीट कर उसे जख्मी कर घर से बाहर कर दिया. महिला को शेखोपुरसराय पीएचसी में भर्ती कराया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

महिला थाना में लगातार उल्टी कर रही थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया. वहीं पीड़ित महिला ने पत्रकार से बताया कि पति उसे कई सालों से टार्चर कर रहा है और कहता है विज्ञापन वाला (साइबर क्राइम) काम करोगी तभी अपने पास रखेंगे नहीं तो हमारे साथ गुजारा करना मुश्किल है.

Please Share On

बीजेपी का स्थापना दिवस समारोह, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने फहराया पार्टी का झंडा

Please Share On

Sheikhpura: भारतीय जनता पार्टी की 42वीं स्थापना दिवस के अवसर पर शेखपुरा जिले के जिलाअध्यक्ष सुधीर कुमार ने पार्टी का क्षंडा फहराया. इस अवसर पर शोभायात्रा निकालकर राष्ट्र सेवा में समर्पित सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी.

जिलाध्यक्ष ने कहा 42 वर्ष पूर्व हमारे देश के महान नेताओं ने जिस दल की बुनियाद रखी आज पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा से जन सेवा में लगी हुई है. आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है.

इस सुअवसर पर उन सभी महापुरुषों का हृदय से आभार, धन्यवाद, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए सम्पूर्ण समर्पण एवं सच्ची निष्ठा के साथ दिन रात काम किया और जीवन का एकमात्र संकल्प बनाया. इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी विपीन मंडल, जिला महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष व्रजेश कुमार, केदार साव, पवन किशोर , प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य वरून कुमार,जिला प्रवक्ता राजीव सिन्हा, टुनटुन कुमार, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद विन्द, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बलराम आनंद, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जवाहर चौहान, कुन्दन कुमार कुसुम, उपकार विन्द, अन्य भाजपा कार्यकर्ता बहुत  संख्या में शामिल हुए.

Please Share On

शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप की शुरूआत, भाजयुमो अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा- हमेशा खिलाड़ियों का निभाएंगे साथ

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप एस के आर कॉलेज में चल रहा है. हैंडबॉल के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार और विकास कुमार ने कहा खिलाड़ियों को उत्साह और हमेशा साथ खड़े रहने के साथ साथ हर परस्थिति में हम खिलाड़ियों के साथ खड़े है.

हाल ही में खिलाड़ियों को ग्राउंड में गड्ढा भरने हेतु मिट्टी की व्यस्था किया गया. 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप में प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राष्ट्रीय निर्णायक बबलू कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राज्य निर्णायक मुकेश कुमार झा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राज्य निर्णायक विकास कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार सभी लोग उपस्थित थे.

इस कैंप में शेखपुरा जिला के 60 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं जो आगे चलकर जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. गौतम कुमार ने बताया कि हैंडबॉल टीम को बधाई देते हुए शेखपुरा जिला के बच्चों ने हैंडबॉल में इतनी जागरुकता और इनका जुनून और अनुशासन के प्रशंसा करते हुए कहा कि आप हमारे जिला के भविष्य हैं. जिला के नाम हमेशा रौशन करते रहे हैं. हैंडबॉल के क्षेत्र में और कभी भी मेरी जरुरत पड़े तो मैं आप सब के लिए तैयार हूं. पटना जिला से आए हुए प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाडी संजीव कुमार को उन्होंने धन्यवाद कहा और उनका जिला में अभिनंदन किया. साथ ही कहा जिला के हैंडबॉल के खिलाड़ियों को आप अच्छे से  तैयार करें ताकि राज्य स्तर पर अपना जिला के नाम रौशन कर सकें.

Please Share On

BIG BREAKING: बरबीघा में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक फरार

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सामस बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत रमजानपुर गांव से बुधवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवकों की पहचान विकास कुमार और संजय कुमार के रूप में की गई है. वहीं मौके से गोरेराम नामक शख्स अंधेरे का फायदा उठाकार फरार हो गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी कार्तिकेय शर्मा के आदेश पर बरबीघा पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है. हालांकि इस मामले में पुलिस खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पकड़े गए युवक किसी बड़े प्लानिंग की फिराक में थे या नहीं इस बात की जानकारी खुलकर सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक के पास से कैश भी बरामद किया गया है.

Please Share On

भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, पीएम मोदी का संबोधन सुनकर कार्यकर्ताओं में आ गया जोश

Please Share On

Sheikhpura: भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस बुधवार को भाजपा प्रदेश मंत्री सह राष्ट्रीय उर्वरक कंपनी की स्वतंत्र निर्देशक डॉक्टर पूनम शर्मा की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर डॉ पूनम शर्मा ने नवादा स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि तथा पार्टी का झंडा लगाकर स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भाजपा के 43वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बहुमूल्य मार्गदर्शन को सभी कार्यकर्ताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्राप्त किया जो हम कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा.

आज बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस को मना रहे है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुनकर पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को गति मिली है. प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए वाक्य प्रेरक है कि भारतीय जनता पार्टी का मूलमंत्र रहा है,व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होता है. भाजपा से गांव गरीब का जुड़ाव इसलिए बढ़ रहा है, क्योकि वह पहली बार अंत्योदय को साकार होते देख रहा है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, बीजेपी का मतलब देशहित है,भाजपा का मतलब योग्यता को अवसर है. यहां परिवारवाद को बढ़ावा ना देकर देशहित की सोच रखने वाले कार्यकर्ताओं को नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया जाता है. छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का भी पार्टी ख्याल रखती है.सबका साथ और सबका विकास की नीति पर चलने वाली बीजेपी से आज इसलिए लोग जुड़े हुए हैं. 2 अप्रैल 1980 से शुरू हुआ बीजेपी का सफर 2 सीटों से हुआ होता हुआ आज सैकड़ों सीटों तक पहुंच चुका है. उन्होंने बीजेपी को इतना सम्मान और देश हित में बीजेपी को लगातार वोट करने के लिए देश की जनता का भी आभार जताया.

Please Share On

खलिहान में आग लगने से लगभग 10 लाख की फसल जलकर राख, आग बुझाने आई दमकल की गाड़ी में नहीं था डीजल

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के पाक पंचायत अंतर्गत तोयगढ़ गांव में बुधवार की दोपहर अचानक खलिहान में आग लगने के कारण देखते ही देखते लाखों का फसल जलकर राख हो गया. जब तक आग पर लोग काबू पाते तब तक खलिहान में रखा मसूर, चना, सरसो, राई, मटर गेहूं आदि का पका हुआ फसल धूं धूं कर जल गया.

आग की लपटें इतनी तेज थी कि करीब 50 बीघा से अधिक की फसल देखते ही देखते लोगों के सामने खाक हो गई. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण खलिहान में पहुंचे. आसपास खेतों में लगे बोरिंग को चालू कर कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि किसी को भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी.

इस घटना में खलिहान में रखे ट्रैक्टर में भी आग लग गई लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से उसे सकुशल बचा लिया दिया. आग लगी की घटना में सबसे ज्यादा नुकसान परमानंद सिंह नामक किसान को हुआ जिनका अकेले 25 बीघा का फसल जलकर राख हो गया. इस घटना में किसान बलराम सिंह, पिंटू सिंह, नवीन सिंह, रामनिवास सिंह, कौशल किशोर सिंह, शंकर सिंह, अरविंद पासवान, सरोवर पासवान, अभिराम सिंह, संजय सिंह, जोगी झा, शिवालक सिंह, बबलू सिंह, शिवदनी सिंह, रंजीत सिंह अशोक सिंह उमेश सिंह आदि किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. घटना के बाद सभी किसानों की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है.

ऐन मौके पर दमकल गाड़ी में डीजल हो गया खत्म

दरअसल आग की लपटे जब बेकाबू हो गई तब किसानों ने जयरामपुर थाना को इसकी सूचना दिया. पूरे शानो शौकत के साथ शायरन बजाता हुआ दमकल की गाड़ी खलिहान तक तो पहुंचा लेकिन मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया. दरअसल खलिहान तक पहुंचने के बाद दमकल पर लगा मशीन स्टार्ट ही नहीं हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मशीन में तेल खत्म होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई. दमकल की गाड़ी के सामने ही किसान खुद को बर्बाद होते हुए चुपचाप देखते रह गए. हालांकि काफी देर के बाद बरबीघा थाना से भी दमकल गाड़ी पहुंची और वहां जब तेल लेकर पहुंचा तब जाकर दूसरा जयरामपुर थाना का दमकल भी स्टार्ट हो पाया. यह परिस्थितियां कहीं न कहीं व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़ा करता है. वहीं घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पंचायत के मुखिया पति पुष्पेंद्र कुमार ने अंचलाधिकारी से सभी किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Please Share On

मधुबन पेड़ा भंडार संचालक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, सारे थाना के पास बड़ा हादसा

Please Share On

Sheikhpura: नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत सारे गांव के पास बुधवार की संध्या सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान सारे गांव निवासी अरुण कुमार शर्मा के पुत्र 30 वर्षीय गोपाल कुमार के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि मधुबन होटल के ठीक सामने मधुबन पेड़ा भंडार नाम से दुकान चलाता था. प्रत्येक दिन हुआ संध्या में बाइक से घर खाना खाने के लिए जाया करता था. बुधवार की संध्या जी हुआ 6:00 बजे बाइक से खाना खाने के लिए घर जा रहा था. उसी समय सारे थाना के ठीक सामने सामने से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने जबरदस्त टक्कर मार दिया.

इस घटना में युवक के शरीर की कई हड्डियां टूट गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उसे इलाज के लिए बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉ रवि रंजन कुमार ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सारे थाना की पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पूरे सारे गांव में मातम पसर गया है.

Please Share On

*साइबर अपराध को लेकर शेखपुरा पुलिस कप्तान की कार्रवाई लगातार जारी एक और को लिया गया हिरासत में पूछताछ जारी*

Please Share On

Shekhopur:- साइबर अपराध का हब बन चुका शेखपुरा जिला का शेखोपुर सराय प्रखंड से एक और साइबर अपराधी को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया है.युवक की पहचान मोहब्बतपुर गांव निवासी सुधीर सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ सीटू कुमार के रूप में की गई है. आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात्रि शेखुपुर थाने की पुलिस ने उसे घर से ही धर दबोचा. थाना प्रभारी

प्रमोद कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है.पूछताछ के बाद ही मामले को स्पष्ट करते हुए कुछ भी बताया जाएगा. गौरतलब हो कि पांची गांव से सोमवार की देर रात्रि भी एक युवक को साइबर अपराध के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था जिसके पास से 5 एटीएम 6 मोबाइल और सहित अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई थी जिसे प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Please Share On