शेखपुरा के इस गांव में 10 बीघा की फसल में लगी आग, किसान ने लगाई मदद की गुहार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखपुरा प्रखंड के पेन गांव में रबी फसल में आग लगने से तकरीबन 10 बीघा की फसल जलकर राख हो गई. किसान से अंचलाधिकारी को अर्जी देकर मदद की गुहार लगाई है.

खबर के मुताबिक रात के तकरीबन 3 बजे खलिहान में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद खलिहान में रखे चना, मसूर, सरसों और तीसी की फसल जलकर राख हो गई. खलिहान में रखे टैक्टर में भी आग लग गई.

किसाव मदन सिंह ने बताया कि इस भयानक अगलगी से हमकों भारी नुकसान हुआ है. आलम ये है कि यदि प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला तो भुखमरी के कगार पर हमलोग पहुंच जाएंगे. फिलहाल मदन सिंह ने अंचलाधिकारी के पास अर्जी देकर मदद की गुहार लगाई है.

Please Share On

सायबर अपराधियों पर एसपी की पैनी नजर, पांची गांव से एक और सायबर अपराधी गिरफ्तार, 6 मोबाइल और 5 ATM बरामद

Please Share On

Sheikhpura: जिले की पुलिस सायबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ छापेमारी करके सायबर अपराधियों को जिले में दबोचा जा रहा है. कहा जा रहा है शेखपुरा एसपी जिले से सायबर पर टोटल नकेल कसने की तैयारी में हैं.

जिले की पुलिस ने बताया कि शेखोपुरसराय प्रखंड के पांची गांव से छापेमारी कर एक सायबर ठग को हिरासत में लिया है. सायबर ठग विपिन पासवान के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, 5 एटीएम, चेक बुक, पासबुक और सिम कार्ड बरामद किया है.

फिलहाल पुलिस विपिन से पूछताछ कर रही है और उसके तार किस गिरोह से जुड़े हैं इस बात की जानकारी इक्टठा की जा रही है. आपको बता दें दो दिन पहले पैन गांव से भी सायबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया था. पैन से गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया था कि एक एक पासबुक 5 लाख में बेचा जाता है.

Please Share On

तार के पेड़ से गिरकर बुजुर्ग की मौत, ताड़ी उतारने के लिए चढ़े थे पेड़ पर

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा प्रखंड के मिर्जापुर से बड़ी खबर आ रही है जहां एक बुजुर्ग की तार के पेड़ पर से गिरने से मौत हो गई है. बुजुर्ग के बारे में बताया जा रहा है वो तार के पेड़ पर से ताड़ी उतारने के लिए चढ़े थे.

मिर्जापुर के रहने वाले बुजुर्ग का नाम रामावतार चौधरी बताया जा रहा है. गांव वालों ने बताया कि रामावतार चौधरी सुबह सुबह ताड़ी उतारने के लिए तार पर चढ़े थे. इसी दौरान पेड़ पर से पैर फिसलने के लिए रामावतार चौधरी गिर गए और उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी के मुताबिक रामावतार चौधरी की मौत के बाद उनके परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई और शव को जला दिया है.

Please Share On

उत्पाद विभाग ने रेलवे स्टेशन के पास की अल्कोहल जांच, ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई जांच

Please Share On

Sheikhpura:  उत्पाद विभाग के द्वारा शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा राहगीरों का अल्कोहल का जांच किया गया. ताकि शराब पीकर घूमने वालों पर कार्रवाई की जा सके.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि बीती संध्या शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप ब्रेथ एनालाइजर मशीन से दो दर्जन से ज्यादा लोगों का जांच किया गया. जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि आगे यह कार्रवाई शेखपुरा के विभिन्न चौक चौराहों के अलावे भीड़ भाड़ वाले जगहों पर की जाएगी ताकि शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान किसी के भी शरीर मैं अल्कोहल नहीं पाई गई.  आने वाले दिनों में इसे व्यापक करते हुए शेखपुरा से बाहर निकलने वाले मुख्य रास्तों के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले जगह पर भी किया जाएगा.  इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है और अगर शराब के नशे में पकड़े गए तो उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा.

Please Share On

MLC चुनाव परिणाम को लेकर RJD जिलाध्यक्ष का खुल्लम खुल्ला एलान, यदि अजय सिंह हारे तो अपना हाथ काटकर गंगा जी फेंक देंगे

Please Share On

Sheikhpura: MLC चुनाव की वोटिंग हो चुकी है. परिणाम आना बाकी है उससे पहले राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह के एक बयान से शहर की राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है, राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यदि राजद प्रत्यासी की हार होगी तो वो अपना हाथ काटकर गंगा जी में बहा देंगे.

7 तारीख को होने वाले काउंटिंग से पहले राजद जिलाध्यक्ष के इस बयान से जिले में पॉलिटिकल कुनबे का पारा हाई हो गया है. आपको बता दें कि मुंगेर की एमएलसी सीट के लिए जदयू ने जहां संजय प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था वहीं राजद की तरफ से अजय सिंह है.

हालांकि चुनाव होने के बाद अजय सिंह ने दावा किया था कि वो 1 हजार वोटों से जीतने जा रहे हैं. हालांकि ये वीडियो चुनाव के बाद का नहीं बल्कि पहले का है जिसमे वो साफ तौर पर कह रहे हैं कि ललन सिंह जो ड्रामा कर रहे हैं वो सब लोग समझ चुके हैं. अजय सिंह को बस सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है. जीत तो उनकी पहले ही हो चुकी है.

 

Please Share On

शेखपुरा में बना उत्पाद विभाग का नया थाना, पीयूष कुमार बने पहले थानाध्यक्ष

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा में उत्पाद विभाग में नया थाना बनाया गया है. उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार को पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि उत्पाद विभाग द्वारा पहले शराब संबंधी मामलों में सरकारी परिवाद पत्र दायर किए जाते थे. लेकिन शराब अधिनियम के नए प्रावधानों के तहत अब उत्पाद के नए थाना का गठन किया गया है.

अब उत्पाद विभाग द्वारा भी पुलिस की तरह भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान कार्य किया जाएगा. उत्पात थाना के अधिकारी भी अब केस डायरी आदि लिखकर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करेंगे. बताया गया कि उत्पाद थाना के गठन से अब पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी के मामलों की जांच और अनुसंधान में एकरूपता आएगी और इससे अधिक से अधिक लोगों को सजा दिलवाने में सहायक सिद्ध होगा.

सरकार द्वारा इस संबंध में प्राप्त दिशा निर्देश और प्रपत्रों के यहां पहुंचते ही उत्पाद थाना का गठन करते हुए अब मामलों को थाना के तर्ज पर दर्ज करने का काम शुरू कर दिया गया है.

Please Share On

फुटपाथी दुकानदारों की कर माफी के लिए बीजेपी नेता वरूण सिंह ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात

Please Share On

Sheikhpura: जिले के फुटपाथी दुकानारों की कर माफी के लिए बीजेपी नेता वरूण सिंह ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान वरूण सिंह ने पत्र देकर जल्द से जल्द फुटपाथी दुकानदारों के दुख को दूर करने की अपील की.

आपको बता दें कि पटना जाकर वरूण सिंह ने फुटपाथी दुकानदारों की समस्या से डिप्टी सीएम को अवगत कराया. पत्र के जरिए वरूण सिंह ने लिखा कि शेखपुरा जिले के दोनों नगर परिषद बरबीघा और शेखपुरा में दोनों जगह नगर परिषद के द्वारा फुटपाथी दुकानदारों से ठीकेदारी लिया जाता है.

जबकि 2004 में एनडीए की सरकार जब बनी थी तो सीएम नीतीश ने फुटपाथियों से कर नहीं लेने की घोषणा की गई थी. सीएम नीतीश की घोषणा के बाद साल 2004 से 2008 तक कर नहीं लिया गया. हालांकि साल 2009 से फिर से फुटपाथियों से कर लिया जा रहा है. वहीं बिहारशरीफ,जमुई, नवादा सहित कई जगहों पर फुटपाथियों से कर नहीं लिया जाता है.

Please Share On

टीकाकरण में बेहतर कार्य करने के लिए कोल्ड चैन मैनेजर को पटना में किया गया सम्मानित, शेखपुरा का परफार्मेंस रहा शानदार

Please Share On

Sheikhpura: टीकाकरण में बेहतर कार्य करने वाले शेखपुरा कोल्ड चैन मैनेजर परमानंद कुमार को पटना के चाणक्य होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के विभिन्न जिलों के कोल्ड चैन मैनेजर मौजूद रहे.

जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क के मॉनिटरिंग में खपत और तापमान निगरानी में शेखपुरा का परफॉर्मेंस शत प्रतिशत बेहतर रहा. इसके साथ ही शेखपुरा में वैक्सीन की बर्बादी का प्रतिशत भी जीरो रहा. इसी बेहतर कार्य को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कोल्ड चैन मैनेजर परमानंद कुमार ने बताया कि एबिन के साथ कोबिन वैक्सीनेशन मैं भी बेहतर परफॉर्मेंस रहा.

इस दौरान 14846 सेक्शन बनाया गया. जिसके तहत कुल 7 लाख 07 हजार 731 लोगों ने कोरोना का टीका लिया. जिसमें पहला डोज देने वाली की संख्या 3 लाख 97 हजार 792 है तो दूसरा डोज 3 लाख 3 हजार 740 लोगों को वैक्सिंग दी गई. प्रिकॉसन डोज लेने वालों कि संख्या 62 सौ बताई है. जिसमें महिला वैक्सीन लेने वालों की संख्या 3लाख 61 हजार 411 और पुरुष में 3 लाख 40 हजार 184 को वैक्सीन दिया गया. संजय कुमार सिंह डायरेक्टर बिहार हेल्थ सोसायटी और एसआईएस के डॉ. एन के सिन्हा और यूएनडीपी के डॉक्टर कुणाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

Please Share On

मॉडर्न इंस्टीच्यूट में 11वीं क्ला‍स के कोर्स फीस में 50 प्रतिशत की छूट, 11 अप्रैल से शुरू होगा नया बैच

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा के प्रसिद्घ शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट में 11वीं की इंग्लिश और बायोलॉजी का बैच 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है. संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने बताया कि क्लास 11वीं सत्र- 2022-2023 के लिए 20 अप्रैल तक एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से 50 प्रतिशत कोर्स फीस में छूट दी जाएगी ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक रूप से कोई परेशानी न हो और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी अच्छे संस्थान में अपनी शिक्षा प्राप्त कर सके.

बता दें कि संस्थान 13 वर्षो से लगातार मेडिकल, बीएससी नर्सिंग, पारा-मेडिकल परीक्षा, बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम दे रहा है. इस संस्थान से मेडिकल परीक्षा में सफल छात्र निखिल चंद्रा, सदानंद आर्या, छात्रा नम्रता चंद्रा, बीएससी नर्सिंग में छात्रा रूपम राज, पारा-मेडिकल परीक्षा में छात्रा फमीदा खातुन, सोनाली राज, सोनल कुमारी, रोजी कुमार, रिचा प्रभा, दीप्ती कुमारी, छात्र हिमांशु कुमार का नाम शामिल है.

वहीं 12वीं बोर्ड की बायोलॉजी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में गोपाल कुमार (93 प्रतिशत), साक्क्षी  कुमारी (93 प्रतिशत), मानस कुमार (90 प्रतिशत), अदीती कुमारी (90 प्रतिशत), प्रीति कुमारी (90 प्रतिशत), शिवाणी कुमारी (90 प्रतिशत), प्रियंका कुमारी (89 प्रतिशत), सिमरन (89 प्रतिशत) मोहम्मद शारीक (88 प्रतिशत) 12वीं इग्लिश में दीपशिखा कुमारी (83 प्रतिशत), मोहम्मद तबरेज आलम (80 प्रतिशत), मोहम्मद शारीक (75 प्रतिशत), अंगज कुमार (75 प्रतिशत), राज आर्यन (71 प्रतिशत) आदि का नाम शामिल है.

मॉडर्न इंस्टीच्यूट में शिक्षा, अपनी पूरी क्षमता से हासिल करने का अधिकार देती है. उन्हें परिपक्व समझदार वयस्क बनने के लिए पढाना एवं प्रेरित करना लक्ष्य है. संस्थान का शैक्षिक दर्शन एक मजबूत मूल्य-केंद्रित शिक्षा पर आधारित है जो छात्र के नैतिक और आध्यात्मिक विकास पर बहुत जोर देता है

Please Share On

नीतीश कुमार ने बरबीघा पहुंचने पर प्रथम मुख्यमंत्री के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, श्री बाबू चौक पर लगे सीएम नीतीश जिंदाबाद के नारे

Please Share On

Sheikhpura: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला सड़क मार्ग के जरिए मंगलवार को बरबीघा होते हुए गुजरा. इस दौरान करीब चार घंटे तक मुख्यमंत्री के काफिले को सुरक्षित अपने मंजिल तक पहुंचाने के लिए श्रीबाबू चौक पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी.

जिले की डीएम इनायत खान, एसपी कार्तिकेय शर्मा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल अधिकारी निशांत राज, डीएसपी कल्याण आनंद सहित स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी व्यवस्था को लेकर काफी सजग दिखे. करीब शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री का काफिला जब श्री बाबू चौक पर पहुंचा तो स्थानीय लोग नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री बाबू चौक पर स्थापित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वे नालंदा जिला के सरमेरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग के जरिए बरबीघा से होते हुए जा रहे थे. हालांकि समय का अभाव होने के कारण मीडिया कर्मियों से भी मुखातिब नहीं हो पाए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किसी को भी मिलने के लिए नहीं दिया गया. हालांकि इस बात को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में थोड़ी बहुत नाराजगी भी देखने को मिली.

Please Share On