जाम से मिली निजात, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट सदन में रखेंगे मांग, छात्रों ने खुशी खुशी तोड़ा जाम

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा लखीसराय मुख्य मार्ग भदौस मोड़ के समीप करीब 5 घंटे तक लगी जाम से लोगों को निजात मिल गई है. छात्रों के द्वारा सेना बहाली को लेकर जाम लगाया गया था इस कारण वाहन चालक एवं राहगीरों को बड़ी परेशानी हो रही थी.

वही जाम से निजात दिलाने शेखपुरा जिला के पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव, सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राज हंस उर्फ पन्नु ग़ोप एवं राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोनू साव पहुंचे. वही छात्रों से बात करते हुए गंगा कुमार यादव ने कहा कि शेखपुरा विधायक विजय सम्राट फिलहाल शेखपुरा में नहीं है वह कोई जरूरी काम से पटना गए हुए हैं. तुम सब की जो मांग है उसका लिखित आवेदन दो मैं शेखपुरा विधायक विजय सम्राट के समक्ष बात रखकर तुम्हारी मांगो को सदन में उठाने की बात कहूगा.

वहीं छात्रों ने शेखपुरा राजद विधायक विजय सम्राट से बात की और सदन में सेना बहाली को लेकर आवाज उठाने की बात कही. वहीं विधायक विजय सम्राट छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा मैं इस बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं की मांग सदन में रखूंगा. विधायक की बात सुनकर छात्रों ने विजय सम्राट एवं भारत माता की जय का नारा लगाते हुए जाम तोड़ा.

Please Share On

नहाय खाय के साथ चैती छठ की शुरुआत, कल है खरना

Please Share On

Desk: लोक आस्था के महान पर्व चैती छठ की शुरुआत आज से नहाय खाय के साथ हो गयी है. छठ यूं तो साल में दो बार मनाया जाता है और कार्तिक मास में मनाये जाने वाले छठ पर्व को अधिक महत्व दिया जाता है लेकिन चैती छठ का महत्व पूर्वांचल के लोगों के लिए एक समान ही होता है. चैत्य में होने के कारण ये चैती छठ के नाम से जाना जाता है. चुकी चैत्य के समय में भीषण गर्मी होती है इस कारण इस व्रत को करने वाले लोगों की संख्या कार्तिक छठ की तुलना में कम होती है.

चैती छठ पूजा का आज पहला दिन है जिसकी शुरूआत आज नहाय खाय के साथ हुई है और फिर अगले दिन खरना का व्रत किया जाएगा. खरना व्रत के दिन संध्या काल में व्रती प्रसाद के रूप में गुड़ की खीर, रोटी और फल का सेवन करते हैं और फिर अगले 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखते हैं. छठ पूजा में षष्ठी तिथि में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और पर्व का समापन होता है.

नहाय खाय के पहले दिन घाटों पर व्रतियों ने स्नान किया पूजा पाठ किया और फिर आज अरवा चावल,चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद बनाएगी जबकि कल यानी बुधवार को खरना पूजा की जाएगी. गर्मी के कारण 36 घंटे का निर्जला उपवास बहुत ही कठिन होता है लेकिन फिर भी कई लोग चैती छठ को धूमधाम से मनाते हैं.

 

Please Share On

*आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने किया शेखपुरा लखीसराय मुख्य मार्ग जाम..आवागमन हुआ ठप्प*

Please Share On

(शेखपुरा से चंदन कुमार) इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के शेखपुरा जिले से आ रही है जहां अचानक आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने शेखपुरा – लखीसराय मुख्य मार्ग जाम कर दिया है. सड़क जाम करने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई है. हाथों में तख्ती लिए हुए युवा सरकार के खिलाफ

जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. दरअसल यह मामला शेखपुरा जिले के लखीसराय शेखपुरा मुख्य मार्ग के भदौस गाँव का है. जहां आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने सुबह सुबह सड़क को जाम कर दिया. छात्रों ने बताया कि हमलोग आर्मी की तैयारी पिछले क‌ई सालों से कर रहे हैं. पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण वैकेंसी नही आया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से तीन मांगों की है.जिसमें सेना भर्ती दूसरा उम्र की बढ़ोतरी एवं तीसरी मांग जल्द से जल्द वैकेंसी निकालने की है.वहीं मौके पर पहुंचे शिरारी ओपी की पुलिस ने छात्रों को समझाया जिसके बाद भी छात्रों ने वरीय पदाधिकारी को बुलाने को लेकर प्रदर्शन स्थल पर डटे हुए हैं.

Please Share On

बरबीघा के भूतपूर्व चेयरमैन चमरू पासवान की पत्नी का निधन, शंकु सिंह ने जताया शोक

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा से बुरी खबर आ रही है जहां भूतपूर्व चेयरमैन चमरू पासवान की पत्नी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि चमरू पासवान की पत्नी का निधन ब्रेन हेमरेज होने से हुआ है.

इस बात की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली पूरे बरबीघा में शोक की लहर दौड़ गई. शहर के क्या आम क्या खास सभी लोगों ने चमरू पासवान को सांत्वना दी.

इस खबर को सुनते ही शंकु सिंह चमरू पासवान के घर गए और परिजनों से मुलाकात की और साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा भूतपूर्व नगर अध्यक्ष चमरु पासवान जी की पत्नी का ब्रेन हेमरेज से निधन की ख़बर सुन कर दिल बैठ से गया. आज शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त किया. भगवान मृत आत्मा को शांति दे और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दे.

Please Share On

फेसबुक पर लड़की का फेक ID बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, गांव के गरीब लोगों को झांसा देकर खुलवाता था अकाउंट और कर देता था बड़ा खेला

Please Share On

Sheikhpura: इन दिनों सायबर अपराधी तरह तरह के फंडे अपनाकर लोगों को लूट रहे है. जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने ऐसे ही एक बड़े मामले का खुलासा किया है जिसमें सायबर अपराधी खूबसूरत लड़की की फेक आईडी बनाकर पहले लोगों को रिझाते थे फिर झांसा देकर कंपनी और कॉलेज के नाम पर पैसे की उगाही करते थे.

पुलिस ने बताया कि शेखपुरा प्रखंड के पैन गांव के रास्ते से पुलिस जा रही थी तभी वहां से कुछ लोग पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो उसने सात लोगों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उन लोगों ने जो खुलासा किया उसके बाद पुलिस बिल्कुल सन्न रह गई.

दरअसल इस पूरे रैकेट में गिरफ्तार शख्स दीपक, टुनटुन, रविरंजन, पुरूषोतम, सतेंद्र, उदय और पीयूष के पास से 2 लाख से ज्यादा कैश, 16 मोबाइल, 2 बाइक, पासबुक, आधार कार्ड इत्यादि चीज बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान ही पता चला कि ये लोग गांव के ही सीधे साधे लोगों को बहला फुसला उनका खाता खुलवाते थे और उसे 5 लाख में किसी और को बेच देते थे.

 

 

 

Please Share On

आदर्श ज्ञान भारती में टैलेंटेड-20 प्रवेश परीक्षा हुई आयोजित, 300 बच्चों ने दिया एग्जाम

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गोपालबाद रोड के कमला नगर में स्थित आदर्श ज्ञान भारती स्कूल में टैलेंटेड-20 प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शेखपुरा के साथ-साथ आसपास के जिलों से सैकड़ों बच्चे प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे थे.

लगभग तीन सौ से अधिक बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दिया जिसमें से मात्र बीस बच्चों का ही सिलेक्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टैलेंटेड-20 प्रवेश परीक्षा का मकसद गरीब और मेधावी बच्चों को निशुल्क पढ़ाई देना है.

परीक्षा में चयनित होने वाले सभी बच्चों को निशुल्क पढ़ाई के साथ साथ रहने और खाने की व्यवस्था भी विद्यालय प्रबंधन के द्वारा ही निशुल्क किया जाता है. टैलेंटेड-20 परीक्षा के कारण गरीब मेधावी छात्रों को भी मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिलता है. प्राचार्य ने बताया कि हमारे विद्यालय में सैनिक, मिलिट्री, नवोदय, सिमुलतला, बीएचयू, गुरुकुल इत्यादि विद्यालयों में प्रवेश दिलाने हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है. प्रत्येक साल बच्चे कई प्रतिष्ठित विद्यालयों में सफलता के झंडे लहराते आए हैं.

Please Share On

हाईवा ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास सोमवार को सुबह सुबह हाईवा ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को कुचल दिया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना इतनी भयानक थी कि महिला का सिर कई टुकड़ों में बट गया.

मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला बरसों से श्रीबाबू चौक के पास सड़क के किनारे बने यात्री शेड में ही रहकर अपना गुजर-बसर कर रही थी. वह जहां तहां से कूड़ा कचरा बीनती थी और अपना पेट पालती थी.

सोमवार की सुबह भी वह कूड़ा बीनने के लिए सड़क पार कर रही थी. तभी सामने से आ रहे एक हाईवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाने तक का भी मौका नहीं मिला और वही उसकी मृत्यु हो गई. मृतक महिला की पहचान बरबीघा थाना अंतर्गत किशनपुर गांव निवासी रामचंद्र पासवान की पुत्री रिंकू देवी के रूप में की गई है.

घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया. इस घटना के बाद कई दिनों से सड़क के किनारे अवैध रूप में खड़े ट्रक वहां से नौ दो ग्यारह हो गए. बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने मृतक महिला के मां के बयान पर अज्ञात ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Please Share On

शिविर लगाकर पेंशन धारियों का शुरू हुआ जीवन प्रमाणीकरण, 11 अप्रैल तक है लास्ट डेट

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में सोमवार से पेंशन धारियों का विशेष शिविर लगाकर जीवन प्रमाणीकरण करने का काम शुरू हो गया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विभिन्न प्रकार के पेंशन का लाभ लेने वाले लाभुकों को जीवन प्रमाणीकरण करवाना आवश्यक है.

इसके लिए बरबीघा प्रखंड के सभी पंचायतों में 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. जो लोग जीवन प्रमाणीकरण करवाने का कार्य नहीं करेंगे उनका पेंशन मिलना बंद हो सकता है.

पेंशन धारियों को जीवन प्रमाणीकरण कराए बगैर पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जाए किया जाएगा. पूर्व में प्रखंड कार्यालय में ही जीवन प्रमान करण का कार्य किया गया था. लेकिन छूटे हुए तथा लाचार पेंशन धारियों के लिए यह विशेष शिविर सभी पंचायतों में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस शिविर के उपरांत भी अगर कोई पेंशन धारी इस से चूक जाते हैं. तब भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करवा सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि किसी वजह से अगर पेंशनधारी का जीवन प्रमाणीकरण बायोमेट्रिक के माध्यम से नहीं होता है तो वैसे लोगों का प्रमाणीकरण भौतिक रूप से भी किया जाएगा. उन्होंने प्रखंड भर के सभी पेंशन धारियों से जल्द से जल्द अपना जीवन प्रमाणीकरण करवाने का आग्रह किया है. ताकि निर्बाध तरीके से उनके खाते में पेंशन की राशि जाति रहे.

Please Share On

बरबीघा के गोड्डी गांव में दो गुटों में झड़प, लड़की से छेड़खानी करने के बाद मचा बवाल

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के कुटौत पंचायत अंतर्गत गोड्डी गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मामले को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि एक तरफ से बनारसी दास जबकि दूसरी तरफ से साजन कुमार के द्वारा एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले को लेकर साजन कुमार ने बताया कि उसके घर की एक लड़की संध्या में शौच करने गांव से बाहर गई हुई थी. तभी अंधेरे का फायदा उठाकर बनारसी दास के पुत्र काजू कुमार के द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर लड़की ने जब घर में आपबीती सुनाई तब साजन कुमार बनारसी दास के घर पर पहुंचकर उसके पुत्र की शिकायत करने लगे.

पुत्र के ऊपर ऐसा इल्जाम लगता देख बनारसी दास आग बबूला हो उठा. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते जमकर लाठियां बरसने लगी. घटना में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घायल का इलाज बरबीघा के रेफरल अस्पताल में करवाया गया है. बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि दोनों तरफ से दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Please Share On

बरबीघा में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ MLC चुनाव, भीतरघात की हो रही बात

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4:00 बजे जाकर खत्म हुआ.

बरबीघा में इस बार एमएलसी के चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ शत प्रतिशत मतदान देखने को मिला. बरबीघा प्रखंड के सभी 9 पंचायतों के 140 जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के शुरुआत से ही जदयू, आरजेडी और निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू यादव के समर्थक मतदान केंद्रों पर शाम तक डटे रहे. चुनाव संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को सील करने के बाद जिला मुख्यालय भेजा गया.

वही दोपहर बाद डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह और हेड क्वार्टर के डीएसपी संदीप गोल्डी मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए दल बल के साथ पहुंचे थे. चुनाव के बाद सभी दलों के समर्थक बरबीघा प्रखंड से अपने-अपने प्रत्याशियों की बढ़त की बातें करते दिखे. चुनाव खत्म होने के बाद बरबीघा पहुंचे आरजेडी के प्रत्याशी अजय सिंह ने मीडिया कर्मियों के सामने करीब एक हज़ार वोटों से चुनाव जीतने का दावा भी किया. हालांकि बरबीघा में अंदरूनी सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जात पात के बीच जनप्रतिनिधियों ने जमकर भीतरघात किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू यादव बरबीघा प्रखंड से एक बड़ा उलटफेर कर सकते है. जनप्रतिनिधियों को प्रत्याशियों द्वारा एक मोटी रकम पर अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की लालच की बात भी सामने आई. जनप्रतिनिधि भी इस बार जात-पात से अच्छे से सेवा करने वाले प्रत्याशियों के पक्ष में गुपचुप तरीके से वोट डालने की बातें एक दूसरे को बताते दिखे. हालांकि 7 तारीख को पता चल जाएगा कि बरबीघा प्रखंड में किस का सिक्का चला है.

Please Share On