इस गांव के लिए ‘ड्रीम’ ही रह गया सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट, नल तो लग गया लेकिन जल नहीं मिला

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएचडी के संवेदक के द्वारा लगाए गए बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल की योजना को ग्रामीणों ने अपंग योजना बताया है. आलम ये है कि इस गांव में नल लग गया है लेकिन किसी को एक एक बूंद जल नसीब नहीं हो रहा है.

नल जल योजना के तहत पीएचडी के संवेदको द्वारा प्रखंड के कई गांवों में आधे अधूरे कार्य को संपन्न बताया गया है. बता दें कि प्रखंड के खुड़िया गांव में 1 वर्ष पूर्व सिर्फ़ बोरिंग कर संवेदक के द्वारा छोड़ा गया था. जिसके बाद पीएचडी के संवेदक के द्वारा नल जल का कार्य चालू तो किया परंतु कार्य को अपंग बना कर छोड़ दिया है. इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए दोबारा ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को गांव में बुलाकर अपनी समस्या को बताया है. आज भी नल जल का सिर्फ बोरिंग किया गया है और गांव के मुख्य गलियों में पाइप को बिछाकर चालू कर दिया गया है परंतु हर घर नल जल का पानी नहीं पहुंचाया जा सका है और ना ही बोरिंग प्वाइंट पर जलमिनार का निर्माण कराया गया है.

गौरतलब हो कि 1200 की आबादी वाले इस गांव में कुछ मुख्य गलियों में नल का जल गिरता है. लेकिन एक हजार से ज्यादा घरों में आज तक नल का जल नहीं पहुंच पाया है आज भी इस गांव के ग्रामीण देवी स्थान में लगे चापाकल से पीने के लिए पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं. आगे की जानकारी देते हुए ग्रामीण हरेराम सिंह, गोपेश सिंह, कुणाल सिंह, विपिन सिंह, शंभू सिंह, मानो देवी, ललिता देवी, मुन्नी देवी ने बताया की हमारे गांव में नल का जल पीने के लिए आज भी लोग लालायित हो रहे हैं परंतु संवेदक के द्वारा आधे अधूरे कार्य करके 1 वर्षों से छोड़ा गया है. ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए किसी के निजी चापाकल से पानी लाते है. वहीं ग्रामीणों ने बताया की गांव में पीएचडी के द्वारा छः चापाकल भी गाड़े गए हैं जो कई वर्षों से बंद है. जिसकी शिकायत कई बार पीएचडी विभाग को किया गया है लेकिन चापाकल को भी मरम्मत नहीं कराया जा सका और भीषण पड़ रही गर्मी में ग्रामीणों को पानी पीने की समस्या हमेशा उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाया कि पीएचडी के द्वारा लगाए गए नल जल योजना का सही तरीके से जांच कर ग्रामीणों को पीने योग्य पानी मुहैया कराएं. नल जल योजना की जांच प्रक्रिया खुड़िया गांव पहुंच कर कार्य करें और संवेदक के द्वारा नल जल का अपंग कार्य का जीता जाता स्वरूप खुड़िया में पहुंचकर जमीनी स्तर पर पीएचडी विभाग के संवेदक का कार्य देखा जाए.

Please Share On

घाटकुसुंभा में घर से बाहर खेलने निकला था बच्चा, चापाकल के पास गड्डे में गिरकर चली गई बच्चे की जान

Please Share On

Sheikhpura: घर से बाहर खेलने निकले एक ढाई साल के बालक की घर के आगे चापाकल के बेकार पानी के लिये खोदे गए गड्डे में गिर जाने से उसकी जान चली गई. यह घटना घाटकोसुम्भा के बटौरा गांव में घटित हुई.  जहां बालक पिछले सप्ताह अपनी मां के साथ नानी घर आया हुआ था.

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की ढाई साल का बालक आदर्श घर के बाहर खेलने निकल गया. थोड़ी देर बाद जब बच्चे की खोजबीन मां करते हुए बाहर निकली तो उसे चापाकल के समीप गड्डे में बेटे को गिरा हुआ पाया.

उसे इलाज के लिए आनन फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक लखीसराय जिले के बीरूपुर थाना क्षेत्र के भानपुर गांव के रहने वाले ललित महतो का पुत्र बताया गया है. जो अपने ननिहाल मामा मनु कुमार के घर आया हुआ था.

Please Share On

‘छोटे सरकार’ के मामले की सुनवाई में नया ट्विस्ट, अधिवक्ता संघ ने किया कोर्ट का बहिष्कार

Please Share On

Desk: मोकामा से राजद विधायक अनंत सिंह से जुड़े आपराधिक मामलों की सुनवाई कर रहे स्पेशल न्यायालय का अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बहिष्कार कर दिया. अधिवक्ताओं के इस निर्णय से अनंत सिंह की एके 47 और ग्रेनेड बरामदगी से जुड़े मामले की सुनवाई प्रभावित होगी. इसके अलावा संघ ने पेशु सहित अन्य न्यायालय का भी बहिष्कार किया है.

दरअसल, अनंत सिंह के मामले की सुनवाई कर रहे कोर्ट का पटना जिला अधिवक्ता संघ ने बहिष्कार किया है. न्यायालय और अधिवक्ता संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अनंत सिंह के वकील और सुनवाई कर रहे जज के बीच u/s 311 दंड प्रक्रिया संहिता सुनवाई के बिंदु पर मतभेद हुआ. इसे लेकर संघ ने संबंधित कोर्ट का बहिष्कार कर दिया. शुक्रवार को हुए इस बहिष्कार के कारण अब अनंत सिंह के मामले की सुनवाई लटक गई है.

नियमों के तहत अब अनंत सिंह का यह मामला निर्भर करता है माननीय निरीक्षक न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय कब  तक इस मामले को अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों और संबंधित जिला एवं अपर जिला न्यायाधीश-।।। के बीच मतभेद को सुलझाते हैं. तब तक एमपी एमएलए कोर्ट में कोई भी न्याय का कार्य संपन्न नहीं हो पाएगा. इस वजह से अनन्त सिंह के एके 47 जब्ती सहित अन्य आपराधिक मामलों की सुनवाई लटकी रहेगी. अधिवक्ता संघ और कोर्ट के इस विवाद से फिलहाल अनंत सिंह को बड़ी राहत मिली है. सूत्रों का कहना है कि एके 47 जब्ती मामले की सुनवाई अंतिम चरण में है. अगर संघ ने कोर्ट का बहिष्कार नहीं किया होता तो अगले कुछ दिनों में अनंत सिंह के मामले में सुनवाई पूरी हो जाती और फैसले पर निर्णय आ जाता.

Please Share On

तीन बच्चों की मम्मी से प्यार कर बैठा शख्स, रात में पड़ोसी के साथ रोमांस करते पति ने पकड़ा, फिर…

Please Share On

Desk: मधुबनी जिले में एक युवक को पड़ोस में रहने वाली महिला से प्‍यार हो गया. तीन बच्‍चों की मां का युवक संग प्रेम संबंध कुछ इस तरह परवान चढ़ा कि वे दिन रात बिना किसी की परवाह किए मिलने लगे थे. युवक की विवाहित प्रेमिका ने एक रात उसे मिलने के लिए बुला लिया. महिला ने युवक को गांव के ही एक जगह पर आधी रात के बाद मिलने के लिए बुला लिया. युवक और महिला पूर्व निर्धारित स्‍थान पर पहुंच गए. युवक और महिला के बीच प्‍यार परवान चढ़ने लगा. दूसरी तरफ, महिला के पति को शक हो गया था और वह अपनी ही पत्‍नी का पीछा कर रहा था. पत‍ि ने जब अपनी ही पत्‍नी को रात के अंधेरे में दूसरे शख्‍स की बाहों में देखा तो उनके होश उड़ गए.

मौके पर पति को देखकर महिला भी हैरत में पड़ गई. उधर, आपा खोए शख्‍स ने पत्‍नी के प्रेमी पर हमला कर दिया. इसके बाद महिला ने पति के साथ मिलकर अपने ही प्रेमी की हत्‍या कर दी.

 

इसका खुलासा करते हुए स्‍थानीय पुलिस ने किया है. दरअसल, अनिल कुमार महतो की हत्‍या से गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई थी. परिजनों की शिकायत पर स्‍थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. प्रेम संबंध में हत्‍या की यह घटना राजनगर थान क्षेत्र के परिहारपुर नोनिया टोला के वार्ड नंबर-8 की है. स्‍थानीय पुलिस ने घटना के महज 4 दिन में ही हत्‍याकांड से पर्दा उठाने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि मृतक अनिल का विवाहित पड़ोसन के साथ प्रेम संबंध था. मृतक की प्रेमिका 3 बच्‍चों की मां हैं. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में युवक की विवाहित प्रेमिका और उनके पति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

Please Share On

शेखपुरा में नगर परिषद के द्वारा चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान, कार्यपालक पदाधिकारी ने खुद संभाला मोर्चा

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा शहर के दल्लू मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.

इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर के दल्लू मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक सड़क किनारे ठेला लगाकर अतिक्रमण किए हुए रहते हैं. जिसके कारण आए दिन बाजारों में जाम की समस्या बनी रहती है. जिसको लेकर नगर प्रशासन एवं पुलिस बल के सहयोग से दल्लू मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.

आपको बता दें कि शेखपुरा में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी के इस काम की स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे थे. सड़क के किनारे ठेला लगाने के कारण शेखपुरा शहर में जाम की स्थिती खूब बनी रहती थी. आलम ये रहता है कि शहर में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.

Please Share On

शेखपुरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने NDA प्रत्यासी के लिए मांगा वोट, सीएम नीतीश के सेंटर पॉलिटिक्स पर बोले- सब बकवास है, सीएम हैं सीएम ही रहेंगे

Please Share On

Sheikhpura: सूबे में एमएलसी चुनाव को लेकर तमाम दिग्गज नेता अपने प्रत्यासी को जिताने के लिए इलाके का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में मुंगेर क्षेत्र के एनडीए प्रत्यासी संजय प्रसाद के लिए वोट मांगने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा आज शेखपुरा पहुंचे थे.

संजय प्रसाद को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी जीत पक्की है. राजद के लोग लाख दावा कर लें लेकिन काउंटिंग के दिन फिर से उनके मुंह पर ताला लग जाएगा.

पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि सीएम नीतीश कहीं नहीं जा रहे हैं. वो बिहार के सीएम हैं और यहीं के सीएम रहेंगे. लोग बेवजह इन मसलों को हवा दे रहे हैं. सीएम नीतीश का दिल्ली जाने का कोई इरादा नहीं है.

Please Share On

हटिया मोड़ पर सिपाही को कुचलकर भागा कार सवार, सामस गांव के पास भी पुलिस को दिया था चकमा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के हटिया मोड़ पर गुरुवार की रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी को संदिग्ध कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर कार चालक भाग निकला.

जानकारी के मुताबिक कुछ पुलिस कर्मी हटिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान शेखोपुर सराय की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध कार को सामस गांव के पास पुलिस ने रुकवा कर जांच करना चाहा. लेकिन पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला तुरंत इसकी सूचना दूसरे टीम को दी गई. हटिया मोड़ पर तैनात एएलटीएफ के प्रभारी अरविंद कुमार खुद कार को पकड़ने के लिए मोर्चे पर तैनात थे. लेकिन कार चालक इस दौरान एक सिपाही को जोरदार टक्कर मारते हुए शेखपुरा की तरफ भाग निकला.

घायल पुलिस कर्मी की पहचान संजय कुमार के तौर पर की गई है. हादसे के बाद पुलिसकर्मी को शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि गुरुवार की देगा तो इस कार्रवाई के बाद उस संदिग्ध कार का पीछा किया गया. लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर किसी लिंक रोड से भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

Please Share On

जिला टॉपर प्रिया के घर पहुंचे BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, कहा- बेटी ने बढ़ाया नाम

Please Share On

Sheikhpura: बिहार बोर्ड का मैट्रिक रिजल्ट आ चुका है. ऐसे में बरबीघा नगर क्षेत्र की रहने वाली प्रिया कुमारी ने जिले में 477 नंबर लाकर जिले में टॉप किया है.

टॉप होने की खबर मिलते ही लगातार प्रिया कुमारी को बधाई संदेश मिल रहे हैं. ऐसे में आज उनके घर बीजेपी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार ने उनके घर जाकर बधाई दी और कहा कि शहर की बेटी ने आज बड़ा नाम किया है. उनके बेहतर भविष्य की हम कामना करते हैं.

इस दौरान इनके परिवार के सभी लोग मौजूद थे. वहीं गौतम कुमार के साथ सुपरटेक केंद्र संचालक सह भाजपा युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता विनीत कुमार, हिमांशु कुमार, रितेश कुमार एवं सभी लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

भागलपुर में महिला मुखिया का मर्डर, बॉडीगार्ड पर हत्या का आरोप

Please Share On

Desk: भागलपुर के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनिता देवी का शव गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में उनके घर के पंखे से लटकता हुआ मिला. कुमैठा पंचायत भागलपुर सुल्तानगंज के बाथ थाना क्षेत्र में पड़ता है. पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा था. पर बाद में यह मामला हत्या का निकला.

बता दें कि मुखिया अनिता देवी के बॉडीगार्ड महत मिश्रा और उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप लगा है. दरअसल, आज सुबह एक शख्स मुखिया अनिता देवी से मिलने उनके घर पहुंचा था. उसने देखा कि बाहर का दरवाजा खुला है. आवाज देने पर कहीं से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो वह अंदर घुस गया. अंदर घुसकर उसके सामने जो नजारा था वह हतप्रभ करने वाला था. उसने देखा कि मुखिया अनिता देवी अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई हैं. तब उसने शोर मचाया.

खुदकुशी की खबर जब गांव में फैली तो लोग उनके घर पर इकट्ठा होने लगे. तभी घर पर जुटी भीड़ ने देखा कि अनिता देवी के कमरे से 3 संदिग्ध युवक भागने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने रगेद कर उनको पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों की पहचान कुमैठा के रहनेवाले महत मिश्रा (अनिता देवी के बॉडीगार्ड) और खगड़िया परबत्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के रूप में हुई. आक्रोशित लोगों ने इन दोनों की जमकर धुनाई कर दी. वहीं एक युवक भागने में सफल रहा. इन दोनों संदिग्धों की धुनाई करने के बाद लोगों ने मामले की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी. पुलिस की गिरफ्त में आए महत मिश्रा और खगड़िया के युवक की निशानदेही पर फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोग जुट आए. ये सभी लोग बेहद आक्रोशित थे. उन्होंने जमकर बवाल काटा. उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव भी कर दिया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

 

Please Share On

मैट्रिक में फेल होने पर छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, इलाज जारी

Please Share On

Desk: सूबे में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. वहीं, कुछ छात्र फेल भी हो गए हैं. बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में असफल रहने वाले छात्रों को लेकर मुंगेर से दुखद खबर सामने आई है. मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. वहीं, एक अन्‍य छात्रा परीक्षा परिणाम के बारे में जानकर बेहोश हो गईं. दोनों छात्रों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों छात्रों का मुंगेर के सदर अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. सुसाइड का प्रयास करने वाले छात्र के परिजन उनके इस कदम से सकते में हैं.

मुंगेर में मैट्रिक कि परीक्षा में फेल होने के कारण मयदरियापुर के एक छात्र जहरीला पदार्थ खा लिया. वहीं, 10वीं की परीक्षा में असफल होने पर शंकरपुर कि एक छात्रा बेहोश हो गई. छात्र-छात्रा के परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मयदरियापुर निवासी रविन्द्र मंडल के पुत्र अखिलेश कुमार मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद अखिलेश ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. समय रहते इस बात कि जानकारी अखिलेश के परिजनों को लग गई और उन्‍होंने अखिलेश को सदर अस्पताल में दाखिल कराया. समय पर इलाज मिलने के कारण अखिलेश कि जान बच गई. अखिलेश को हिन्दी विषय में सबसे कम नम्बर आए हैं.

Please Share On