बरबीघा में हो जाता बड़का कांड, लूट के इरादे से बैंक आए थे लुटेरे, ऐन मौके पर मैनेजर ने किया तगड़ा काम

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सहारा इंडिया बैंक के ठीक पास में स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन कंपनी में हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास करने के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बैंक के मुख्य दरवाजे पर एक सिक्योरिटी गार्ड को स्कैनर मशीन के साथ तैनात किया गया है. बैंक परिसर के अंदर भी सुरक्षा व्यवस्था के घेरा को मजबूत कर दिया गया है.

आने जाने वाले लोगों की कड़ाई से जांच पड़ताल करने के बाद बैंक परिसर में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. घटना के बाद बरबीघा के अन्य बैंकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बढ़ा दिया गया है. सोमवार को दोपहर में चार हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. लेकिन बैंक मैनेजर की सतर्कता और साहस की वजह से बैंक लूटते लूटते बच गया.

किसी अनहोनी का अंदाजा होते ही बैंक के मैनेजर ने तुरंत अलार्म बजा दिया था इसके बाद हड़बड़ी में सभी बदमाश आनन-फानन में वहां दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले थे. मामले को लेकर प्रबंधक पप्पू कुमार ने बताया कि सभी हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर बैंक पहुंचे थे. बदमाशों द्वारा पहले गोल्ड लोन लेने की बात बताई गई. बाद में एक कर्मचारी जो उनके आने के बाद बाहर गए थे उन्हें बुलाने के लिए कहा. स्थिति को भांपते हुए मैनेजर ने तुरंत लाकर रूम में पहुंचकर उसे अंदर से लॉक कर दिया था. जैसे ही बाहर गया कर्मचारी बैंक के अंदर प्रवेश किया सभी अपराधियों ने हथियार लहराते हुए लॉकर रूम को तोड़ना शुरू कर दिया. लेकिन अलार्म बजा देने के कारण उनके मंसूबों पर पानी फिर गया और वे भागने पर मजबूर हो गए. मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस कप्तान से इस मामले पर बातचीत करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हो कि इस तरह के घटना के बाद से अन्य बैंक कर्मियों में भी दहशत व्याप्त हो गया है.

Please Share On

एसकेआर कॉलेज के गेट पर फिर से धराए 3 मुन्ना भाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में चल रहे इग्नू परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रशासन ने 3 मुन्ना भाई को फर्जी तरीके से परीक्षा हॉल में एंट्री लेते समय ही पकड़ लिया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को बीए की परीक्षा चल रही थी.

परीक्षा हॉल में एंट्री के दौरान 3 लड़कों पर प्राचार्य को शक हो गया. प्राचार्य ने अपने कक्ष में ले जाकर दोनों लड़कों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया और एडमिट कार्ड से उसका मिलान किया तो फर्जी पाया गया. जिसके बाद तीनों को पकड़ कर बरबीघा थाने के हवाले कर दिया गया. प्राचार्य के द्वारा दोनों लड़कों के विरुद्ध पर देखा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

पकड़े गए मुन्नाभाई में से एक शेखपुरा जिला के केवटी पंचायत अंतर्गत पोल्हरपर गांव निवासी सुनिल कुमार का पुत्र चंदन कुमार है. दूसरा पकड़ा गया मुन्ना भाई गौरव कुमार है. वह अपने एक भाई की जगह परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. वहीं सोमवार को भी एसकेआर में 2 फर्जी छात्रों को पकड़ा गया था हालाकि बाद में उनको थाने से बेल देकर छोड़ दिया गया.

Please Share On

*घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहे युवक को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पहुंचाया अस्पताल मानवता का दिया परिचय*

Please Share On

(Chandan Kumar Sheikhpura)शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ पर मेहूस मोड़ के पास सोमवार की देर रात रे बाइक सवार एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और रात्रि के समय होने के कारण उसकी मदद के लिए आसपास कोई नही था.तभी वहां से गुजर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल व्यक्ति को उठाया और

फर्स्ट एड किया.उसके बाद घायल के परिजनों को तुरंत फोन से सूचित कर दिया. घायल का पहचान लखीसराय के रामचंद्रपुर गांव के मनोज कुमार के रूप में किया गया है. घायल के परिजनों ने बताया की युवक अपने ससुराल शेखपुरा जिले के रमरायपुर गांव से अपने घर रामचंद्रपुर, लखीसराय की ओर जा रहा था तभी मेहुस मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.वही विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बताया कि हम लोग कार्यकर्ता से मिलकर तीनमुहानी से गिरिहिण्डा की ओर जा रहे थे. तभी हमलोगों का नजर दर्द से कराहते हुए घायल युवक पर गया.जिसके बाद हमलोगों ने आनन-फानन में मदद किया और परिजनों को फोन कर सूचना दिया.घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है.मौके पर मौजूद जिला संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि कुछ दिन पहले सड़क किनारे पाइप बिछाने के दरमियान सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसकी मरम्मत अभी तक नहीं कराई है. जिसके वजह से प्रतिदिन कोई ना कोई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है. इसलिए जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि इस पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द पहल करें.मदद करने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सृजन,कॉलेज इकाई अध्यक्ष चंदन कुमार, अभिषेक गुप्ता मौजूद थे.

Please Share On

IAS टीना डाबी करने जा रही हैं दूसरी शादी, जानिए कौन है दूल्हा

Please Share On

Desk: UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं. टीना डाबी 2016 राजस्‍थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी.

टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीरों को शेयर कर खुद अपनी नई जिंदगी के बारे में खुलासा किया है. टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा है- ‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो.

टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी. दो साल बाद 2020 में उन्‍होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. अतहर खान 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे. ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी और उनके बीच प्रेम हुआ था. 2018 में दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. शादी के बाद अतहर खान राजस्थान में कार्यरत थे, लेकिन टीना से तलाक होने के बाद वह जम्‍मू-कश्‍मीर कैडर लेकर अपने राज्‍य चले गए.

टीना के साथ ही प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में प्रदीप गवांडे टीना के साथ हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं.

Please Share On

आज बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होगा जारी, यहां कर सकेंगे चेक

Please Share On

Desk: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज यानी 29 मार्च 2022 को जारी किया जा सकता है. जिसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा डीजी लॉकर ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा. गौरतलब है कि इस वर्ष तकरीबन 17 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

 

बताते चलें कि बिहार बोर्ड ने मोतिहारी जिले के छात्रों के लिए 24 मार्च को गणित विषय की दोबारा परीक्षा आयोजित की थी. जिसके चलते रिजल्ट में देरी हुई. हालांकि जानकारी के अनुसार अब मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

 

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया था, ऐसे में 10वीं का रिजल्ट भी ऑनलाइन ही जारी होगा. जिसके बाद छात्र biharboardonline.bihar.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी आज ही जारी की जा सकती है. ऊपर दी गई वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में छात्र वैकल्पिक रूप से Onlinebseb.in, Biharboardonline.com के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Please Share On

टीचर के बेटे को दोस्तों ने किया किडनैप, फोन कर कहा- 10 लाख दोगे तब बेटा का चेहरा देख पाओगे

Please Share On

Desk: मुंगेर पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर ही अपहरण की एक घटना को सुलझाते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. मुंगेर के हेमजापुरा ओपी क्षेत्र के हेमजापुर गांव निवासी प्रधानाध्यापक चुनचुन गोपाल का 12 वर्षीय पुत्र राज गोपाल रविवार की दोपहर खेलने निकला था. जब देर शाम तक गोपाल घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की पर कहीं से उसका पता नहीं चल सका. जैसे ही रात के 9 बजे अपहरणकर्ताओं ने फोन पर बेटे को आजाद करने के एवज में 10 लाख की फिरौती की मांग की तो घरवालों के होश उड़ गए.

इसके बाद परिजनों ने हेमजापुर ओपी में इस बात की सूचना दी. राज गोपाल की मां कविता देवी ने बताया की उसके पति चुनचुन गोपाल लखीसराय के सूर्यगढ़ा में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यक हैं. जब अपहरणकर्ताओं का फोन आया और 10 लाख की रंगदारी मांगी तो उसके बाद उन्होंने थाना को इस बात की सूचना दी. अपहरण की सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

डीआईओ सेल द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर लखीसराय जिला अंतर्गत मेदनी चौकी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान रात 2 बजे के पास मानिकपुर गांव के एक घर से राज गोपाल को सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस ने महज चार घंटे में किशोर को बदमाशों के चंगुल से बरामद किया जो कि जख्मी अवस्था में था.

रेड के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. छात्र के गले में तेज धार हथियार से जख्म के निशान हैं. पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बाइक और रंगदारी मांगने वाला दो मोबाइल को भी बरामद किया है. एसपी ने इस बात का खुलासा किया कि अपहरणकर्ता और कोई नहीं बल्कि राज गोपाल का 19 वर्षीय दोस्त प्रशांत कुमार ही है जो राज के बगल का पड़ोसी है. उसने अपने दो साथियों लखीसराय जिला के मानिकपुर निवासी सुमित कुमार और समीर कुमार के सहयोग से इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया था.

Please Share On

बाल संरक्षण की पहल के बाद डेढ़ साल बाद अपनी मां से मिलेगा टाइगर, श्रीनिवास कुमार ने चलाई थी मुहिम

Please Share On

Sheikhpura: बीते डेढ़ साल से एक बेटा अपने परिवार से अलग हो गया था. हालांकि उसकी मानसिक स्थिती अच्छी नहीं थी इसलिए उसके परिवार को ढूंढने में काफी परेशानी हो रही थी. इसको लेकर बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास कुमार की पहल पर फाइनली एक बेटा अपनी मां से डेढ़ साल बाद मिल सकेगा.

 

दरअसल बालकराम कुमार का असली नाम टाइगर बिंद है और वह बरबीघा थाना के किशनपुर गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम स्वर्गीय बिन्दे बिंद है और उसके दो भाई दिल्ली में मजदूर का काम करते हैं.टाइगर बिंद की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाला गया था ताकि बालक की पहचान हो सके. लड़का सिर्फ अपना घर केवलबीघा शेखपुरा  बताता था.

जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास के द्वारा केवलबीघा गांव में बालक का तस्वीर दिखा कर उसके परिवार की खोज का पूरा प्रयास किया गया लेकिन वहां उसकी पहचान नहीं हो पाई, तत्पश्चात उन्होंने बालक की तस्वीर सोशल मीडिया में छपवाई ताकि उसके परिवार की पहचान हो सके. साथ ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी प्रकाशित करवाया ताकि उसके बारे में कुछ जानकारी मिल सके. आज दिल्ली से उन्हें एक व्यक्ति के द्वारा फोन किया गया और बताया गया कि वह बालक केवल बीघा नहीं बल्कि किशनपुर गांव का रहने वाला है और उसका असली नाम टाइगर बिंद है  वह डेढ़ साल पूर्व गायब हो गया था और मानसिक रुप से बीमार है. उसके परिवार वाले उसका आधार कार्ड लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई का कार्यालय शेखपुरा में उपस्थित हुए जहां से व्हाट्सएप कॉलिंग कर बालक को बाल गृह जमुई से उसके परिवार से बात कराया गया.

बालक ने अपने परिवार की पहचान कर ली है तथा परिवार वालों ने ही बालक का पहचान कर लिया गया है. अब बालक को उसके परिवार को सुपुर्द किया जाएगा. बालक को परिवार से मिलाने तथा उसके परिवार की पहचान करने में जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है. श्रीनिवास के प्रयास से बालक को कम समय में उसका परिवार मिल सका. बालक डेढ़ साल से जमुई के बाल गृह में रह रहा था लेकिन उसका सही पता नहीं चल पाने के कारण उसे उसके परिवार तक नहीं पहुंचा जा सका था. अब उसके परिवार की पहचान हो गई है , जो कानूनी प्रक्रिया होती है उसे पूरी कर बालक को शीघ्र सुपुर्द कर दिया जाएगा. श्रीनिवास ने बताया कि बालक मानसिक रूप से अस्वस्थ है लिहाजा विभाग द्वारा उसका इलाज पटना में कराया जा रहा है जिससे उसके दिमाग की हालत काफी ठीक हुई है तत्पश्चात उसके परिवार की खोज में सहायता हुई.

Please Share On

इंटर में फेल हो गई थी छात्रा, पास करवाने का झांसा देकर मास्टरजी ने गुपचुप तरीके से घर पर बुलाया, फिर हो गया…

Please Share On

Desk:  परीक्षा में पास करवाने के नाम पर लड़की को मिलने के अकेले घर पर बुलाना शिक्षक को खासा महंगा पड़ गया. दरअसल 12वीं की परीक्षा में छात्रा का नंबर बढ़ाने के बहाने शिक्षक ने छात्रा को अकेले में बुलाया था. छात्रा ने इस बात की सूचना अपने घरवालों को दे दी, फिर क्या था परिजन बिना देर किये न केवल घटनास्थल पर पहुंचे बल्कि शिक्षक की जमकर धुनाई भी कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को बचाया और अपने साथ थाना ले आई.

घटना मुंगेर की है जहां रविवार की देर रात ये मामला सामने आया. कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर मोहल्ले में इस घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. घटना की जानकारी ली गई तो मामला शिक्षक के द्वारा छात्रा को परीक्षा में नंबर बढ़ाने को लेकर घर बुलाने का निकला.

जानकारी के अनुसार शादीपुर मुहल्ले में राजद के जिला सचिव सह एक कॉलेज में तैनात शिक्षक बीएन ठाकुर द्वारा 12वीं की एक छात्रा के परीक्षा में फेल होने पर नंबर बढ़ाने के लिए रविवार को अकेले में मोगल बाजार बुलाया गया था.

छात्रा ने इसकी जानकारी घरवालों को दे दी. घरवालों ने रविवार की शाम शिक्षक को शादीपुर मुहल्ले बुलाया और शिक्षक के आते ही उसकी पिटाई शुरू कर दी पिटाई. पिटाई होते देख वहां लोगों का जमावड़ा लगने लगा. किसी ने इस बात की सूचना कोतवाली थाना को दे दी. घटना की सूचना पा मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी शिक्षक को बचा किसी तरह थाना ले आई. लोग आरोपी शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करने लगे.

Please Share On

बरबीघा में बड़ों से घर घर जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं रौशन कुमार, मस्कुराते चेहरे बता रहे हैं चुनाव का मिजाज

Please Share On

Sheikhpura: जिले में एक तरफ एमएलसी चुनाव को लेकर रणनीति बन रही है वहीं बरबीघा में नगर निकाय चुनाव को लेकर अभी से तैयारी की जा रही है. चुनाव से पहले बूथ लेवल तक की तैयारी बेजोड़ ढंग से की जा रही है. ऐसे में बरबीघा के निवर्तमान सभापति ने पहले कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया वहीं अब शहर के बड़े बुजुर्गों को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं.

आपको बता दें कि आज रौशन कुमार ने मशहूर डॉक्टर रामनंदन बाबू के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. वहीं इसी कड़ी में डॉ मुनेश्वर प्रसाद सिंह के यहां जाकर भी रौशन कुमार ने उन्हें अंगवस्त्र देकर उनसे आशीर्वाद लिया.

वैसे चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से अभी कोई निर्देश तो नहीं आया है लेकिन अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है. रोशन कुमार के इस डोर टू डोर कैंपेन से विरोधियों का चेहरा कुम्हला गया है वहीं रौशन कुमार के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है.

Please Share On

निर्दलीय प्रत्याशी पर लट्टू हो रहे थे लट्टू बाबू, कभी यहां कभी वहां के चक्कर में राजद ने कर दिया ‘Get Out’

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा में एमएलसी चुनाव को लेकर कमाल का खेल चल रहा है. एक तरफ जहां सभी प्रत्याशी ताल ठोककर कह रहे हैं हम ही जीतेंगे वहीं जिले में लट्टू बाबू के साथ बड़का कांड हो गया है. लट्टू बाबू को राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है.

दरअसल चेवाड़ा प्रखंड में लट्टू बाबू की गजब की धाक है. कहा तो यह जाता है कि लट्टू बाबू जिसके कंधे पर हाथ रख दें उनकी जीत सुनिश्चित हो जाएगी. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू यादव ने अपने खेमे में उनको मिला लिया था. इसकी शिकायत राजद के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई उसके बाद उनको पार्टी से निकाल दिया गया है.

आपको बता दें कि लटटू बाबू गुड्डू यादव के साथ मंच शेयर कर रहे थे और राजद प्रत्याशी के खिलाफ माहौल भी बना रहे थे. हालांकि एक दो दफा राजद प्रत्याशी अजय सिंह के साथ बड़का वाला माला पहने भी नजर आए थे लेकिन उनका दिल गुड्डू यादव के लिए ज्यादा धड़क रहा था. ऐसे में शिकायत के बाद पार्टी ने पत्र जारी कर उनको पार्टी से निकाल दिया है.

 

Please Share On