अचानक विद्यालय में बेहोश होकर एक के बाद एक गिरने लगे छात्र शिक्षकों में मच गई अफरा तफरी अस्पताल में कराया गया भर्ती

Please Share On

Sheikhpura:-उमस और भीषण गर्मी से मध्य विद्यालय मनकौल में पढ़ने वाले दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.एक के बाद एक बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे.घटना के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया घटना के बाद आनंद-फानन में कुछ बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है.

जबकि दो बच्चों को निजी क्लीनिक में भी भर्ती कराया गया है.समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी विद्यालय पहुंच गए और बेहोश छात्राओं को चेहरे पर पानी देकर होश में लाने का प्रयास करते रहे. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव के पास मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

फिलहाल सभी बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस वजह से बच्चे सुबह भूखे स्कूल चले जा जाते है. जिला भीषण गर्मी की चपेट में है. अगर जल्द ही इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो बच्चों के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है.

 

Please Share On

बरबीघा के कई मोहल्ला में घरों में घुस रहा नाली का गंदा पानी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के कुछ वार्डों में सड़क ऊंची हो जाने की वजह से लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस जा रहा है.घरों में नाली का गंदा पानी घुसने की वजह से लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.इस संबंध में चंदूकुआं मोहल्ला निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व हुई हल्की बारिश में ही घर के सभी कमरों में नाली का गंदा पानी

घुस गया. सड़के ऊंची होने और नालियों की सही तरीके से साफ सफाई नहीं होने की वजह से उन्हें यह परेशानी झेलनी पड़ी.इसी तरह सामाचक मोहल्ला में भोला शर्मा के घर में भी नाली का गंदा पानी घुस गया. भोला शर्मा ने बताया कि सड़क ऊंची होने की वजह से उन्हें यह परेशानी झेलना पड़ रही है. नाली में पानी का प्रवाह तेज होने के बाद गंदा पानी उनके घर में ही घुस जाता है. इसी तेरा कई वार्डो में भी लोगों ने नाली का

पानी घर में घुस जाने का शिकायत किया. नगर वासियों का कहना है कि पूर्व से ढाले गए गली और सड़क को उखाड़े बिना उसी पर पुनर्निर्माण कर दिया जाता है. जिसके कारण लड़के ऊंची हो लोगों का घर नीचा हो जाता है. सामान्य दिनों में तो कोई परेशानी नहीं होती लेकिन हल्की बारिश में ही पूरे घर में नाली का पानी घुस जाता है. घर में नाली का पानी घुसने को लेकर दूसरा सबसे बड़ा कारण शहर में नालियों की सही तरीके से साफ सफाई नहीं होना भी माना जाता है. लोगों का कहना है कि नालियों में जमा गाद को

नहीं निकालने की वजह से नाली में ही पानी जमा रहता है.हलकी बारिश होने के बाद यही जमा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है.वही इस समस्या को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों को नालियों का समुचित तरीके से साफ सफाई करने को लेकर निर्देशित किया गया है. बारिश का मौसम शुरू होने से पहले शहर के सभी नालियों के पूर्ण रूप से साफ सफाई करवा दी जाएगी.

Please Share On

प्रखंड उप प्रमुख हुए ठगी के शिकार..सोलर प्लेट लगाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने लगाया चूना

Please Share On

Barbigha:-साइबर अपराधियों ने बरबीघा के प्रखंड उप प्रमुख को निशाना बनाते हुए सोलर प्लेट लगवाने के नाम पर उन्नीस हजार रुपए की ठगी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित काशीबीघा गांव निवासी मिंटू सिंह के द्वारा राष्ट्रीय साइबर सूचना सेल में 1930 पर कॉल करके मामले को दर्ज कराया गया है.

सबसे पहले साइबर अपराधियों ने मिंटू सिंह के मोबाइल पर फोन करके घर पर सोलर प्लेट सिस्टम लगवाने हेतु सरकार की ओर से चयनित होने की बात बताई. इसके बाद सोलर प्लेट लगवाने के दौरान मजदूरों को दिए जाने वाले राशि खाते पर भेजने का प्रलोभन देकर उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया.साइबर अपराधियों ने मिंटू सिंह को भरोसे में लेकर कहा कि लिंक पर क्लिक करते ही राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी.लिंक पर क्लिक करते ही

फोन-पे के माध्यम से मिंटू सिंह के खाते से सबसे पहले ₹5000 की राशि की निकासी हो गई. इसके बाद भी मिंटू सिंह सचेत नहीं हुए और साइबर अपराधियों से फोन पर पैसा कटने की बात कही तो उधर से कहा कि एक ही बार में सब पैसा वापस चला जाएगा. भरोसे में लेकर तीन-चार बार साइबर अपराधियों ने लिंक भेजा और हर बार मिंटू सिंह ने उस पर क्लिक करके अपने खाते से लगभग चार बार में 19000 की राशि गवां दिया. जब तक मिंटू सिंह को ठगे जाने का एहसास

होता तब तक साइबर अपराधियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था.हालांकि इस संबंध में अभी तक जयरामपुर थाना या शेखपुरा साइबर थाना में लिखित रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी. गौतलबों की साइबर अपराधियों इन दोनों अलग-अलग तरीके से लोगों को झूठा एवं मनगढ़ंत प्रलोभन देकर थगने का काम कर रहे हैं. सरकार द्वारा और सोशल मीडिया पर चल रही तमाम जागरूकताओं के बावजूद लोग साइबर अपराधियों के भ्रम जाल में फसकर अपना पैसा गवां रहे हैं

Please Share On

साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने की शुद्ध पेयजल की व्यवस्था..बरबीघा में दूसरी जगह लगाया RO मशीन

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रसिद्ध महावीर मंदिर मिशन चौक बरबीघा में साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है.यह व्यवस्था भीषण गर्मी को देखते हुए किया गया है.ताकि पूजा पाठ करने आये भक्तो एवं आम जनता को पीने योग्य पानी मिल सके

जानकारी देते हुए साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि संस्था की कोषाध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा इस मंदिर मे दर्शन पूजन किया गया उन्होंने ऐतिहासिक रमणीय मंदिर की व्यवस्था पर हर्ष ब्यक्त किया . लेकिन भक्तों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं देखकर उन्होंने ही मंदिर के पास आरओ लगाने का निर्णय लिया उन्होने अपने निजी फंड से आज रविवार को मंदिर में आरओ के इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण करवाया.

अंजेश कुमार ने बताया कि इस मंदिर में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.एवं यही से शेखोपुरसराय ,पटना तथा विहार शरीफ जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री भी पहुँचते हैं।ऐसे में यह छोटी सी व्यवस्था उन्हें काफी राहत पहुंचाएगी. साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के इस पहल की सराहना करते हुए मंदिर समिति ने कहा कि इसी तरह अगर सभी लोग सोचने लगे तो सामाजिक स्तर पर एक बड़ा बदलाव देखने को

मिलेगा.इस नेक कार्य के लिए मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने संस्था के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सहित अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया।मौके पर साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के उपाध्यक्ष रमेश कुमार एवंअन्य कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।

Please Share On

तीन बच्चों की मां पहुंची थाना..पुलिस को आवेदन देकर बोली सर मुझे देवर के साथ शादी करनी है.

Please Share On

Barbigha:-रविवार को बरबीघा थाना में प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला.दरअसल दोपहर में तीन बच्चों की मां थाने पहुंच कर आवेदन दिया और देवर से शादी करवा देने के लिए गुहार लगाने लगी.आवेदन में उसने देवर के ऊपर दो सालों तक शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है.प्रेम प्रसंग का यह मामला बरबीघा प्रखंड के कुतुबचक गांव से जुड़ा हुआ है.

पूरा जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि महिला अपने पति और देवर के साथ पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में रह रही थी.दो वर्ष पूर्व घर बनाने के लिए महिला अपने पति को दिल्ली में छोड़कर देवर के साथ बरबीघा आ गई. राजमिस्त्री का भी काम करने वाले देवर ने भाभी का मकान बनाने तक पूरा साथ दिया. इसी दौरान दोनों में प्यार परवान चढ़ गया और महिला देवर के साथ शारीरिक संबंध बना बैठी.बात तब बिगड़ गई जब कुछ महीने पहले देवर का शादी परिवार वालों ने तय कर दिया.पहले तो महिला ने देवर के होने वाले

ससुराल में फर्जी चिट्ठी भेजकर अवैध संबंध होने का दावा किया तो बवाल मच गया.भंडा फूटते ही शनिवार को देवर की शादी टूट गई.गुस्साए देवर और परिजनों ने इसके बाद महिला की जमकर पिटाई कर दी.इसके बाद महिला रविवार को थाने पहुंचकर देवर पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाकर उसी से शादी करने का जिद करने लगी.जानकारी के मुताबिक महिला को तीन बच्चा है, जिसमें बड़ा बेटा 17 साल का है.महिला के बच्चे थाने में रो-रो कर चाचा से शादी नहीं

करने का आग्रह करते रहा लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं हुई.उधर महिला को पति ने भी रखने से विचार कर दिया है.करीब चार घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद पुलिसकर्मियों ने फिलहाल महिला को समझा बूझकर वापस घर भेज दिया है.

Please Share On

बिजली खंभे पर तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत दो घंटे तक लटका रहा शव

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में विद्युत खंभा पर चढ़कर बिजली तार जोड़ने के दौरान हाई वोल्टेज तार में आये करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की खंभे पर ही मौत हो गई.हाई टेंशन तार की चपेट में आने से उसके शरीर के पूरे हिस्से में आग लग गई. करीब 2 घंटे तक उसका शव तार पर झूलता रहा.

यह भयावह स्थिति देख ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए. घटना के बाद काम करवा रहे ठेकेदार और अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद कोरमा थाना अध्यक्ष आयुष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और करीब 2 घंटे के बाद उसके शव को नीचे उतारा गया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पहचान करकी गांव के रहने वाले पहलाद पासवान के रूप में की गई है. वह बिजली विभाग में निजी कर्मी के रूप में काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार 11000 बोल्ट वाले विद्युत तार को जोड़ने के लिए खंबे पर चढ़ा था. इसी दौरान कटारी फीडर से विद्युत चालू कर दिए जाने के कारण युवक की मौत हो गई

Please Share On

तैलिक वैश्य चौरासी पंचायत का बैठक हुआ आयोजित..छोटेलाल गुप्ता चुने गए अध्यक्ष

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के तैलिक ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में गुरुवार को तैलिक वैश्य चौरासी पंचायत का बैठक का आयोजन किया गया.बैठक का उद्देश्य समाज को संगठित करके उसके उत्थान के दिशा में कार्य करने हेतु अध्यक्ष का चुनाव करना था.

बैठक के दौरान सर्व सम्मति से छोटे लाल गुप्ता को अध्यक्ष के रूप में चुना गया.वही उपाध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार उर्फ पप्पू जी, सचिव के रूप में शंकर साव उपसचिव के रूप में रामसागर प्रसाद, कोशाध्यक्ष के रूप में राजीव कुमार उर्फ रजनु जी को चुना गया. बैठक में चुने गए नवनियुक्त अध्यक्ष ने बताया कि हमारा समाज लगातार “बाबा नायक टीम” नामक सामाजिक संगठन बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है.

अपने समाज के उत्थान के साथ-साथ सामाजिक उत्थान को लेकर हमारा संगठन सदैव प्रयासरत रहता है. गौरतलब हो कि बरबीघा के श्री कृष्ण गौशाला के उत्थान में भी बाबा नायक की टीम ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.आज भी इस समाज से कई लोग निस्वार्थ भाव से गौशाला में दिन-रात सेवा दे रहे हैं. इसके अलावा हर साल सावन के महीने में बाबा नायक की टीम देवघर के रास्ते मे अपना कैंप लगाती है.

इस कैंप में पैदल देवघर जाने वाले कांवरियों का काफी ख्याल रखा जाता है. कांवड़ियों का मालिश करना, फल और फ्रूट के साथ-साथ उचित दवाई की व्यवस्था बाबा नायक टीम द्वारा करीब एक महीने तक किया जाता है. इस बैठक में सतनारायण गुप्ता सुबोध कुमार, मुन्ना साव, चुन्नू जी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए

Please Share On

कौन बनेगा करोड़पति टीवी सीरियल में भेजने के नाम पर छत्तीसगढ़ के व्यक्ति से शेखपुरा के युवकों ने ठग लिया 3.50 लाख रुपैया

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुरा गांव के रहने वाले दो सहोदर भाइयों ने छत्तीसगढ़ के आदमी से कौन बनेगा करोड़पति शो में भेजने के नाम पर लाखों रुपया का ठगी कर लिया. घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर गुरुवार की रात्रि दोनों भाइयों को घर से ही गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को शेखपुरा कोर्ट में पेश करने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर चली गई.

जानकारी के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर ऑनलाइन साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की गई है.घटना के बाद छत्तीसगढ़ के स्थानीय थाना में साइबर क्राइम संबंधित एक मामला दर्ज कराया गया था.अनुसंधान के क्रम में दोनों भाइयों की पहचान करने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस टीम के साथ डीआईयू टीम शेखपुरा ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.छापामार दल में डीआईयू के प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार तथा छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला से पहुंची पुलिस टीम के पदाधिकारी रमेश चंद्रा सहित अन्य शामिल थे.

गिरफ्तार इवको की पहचान कबीरपुर गांव निवासी अरविंद यादव के पुत्र रवीश कुमार और राजीव कुमार के रूप में की गई है.जानकारी के मुताबिम कुछ महीने पूर्व सरगुजा जिला के सीतापुर थाना में कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर साइबर ठगी किए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.जिसमे साइबर ठगों द्वारा साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की गई थी.उक्त मामले के अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार युवकों के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस यहां पहुंची. जहां पुलिस को दोनो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

गिरफ्तार किए गए दोनों भाइयों में से एक भाई दिल्ली में विभिन्न एटीएम से ठगी के रुपयों की निकासी करता था.दोनों भाइयों ने पश्चिम बंगाल के एक फर्जी व्यक्ति के नाम से बैंक में खाता भी खुलवा रखा था.ठगी के रूपयों को उसी खाते में मंगाया करता था.इस दौरान एक तीसरे युवक को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसकी संलिपिटता नहीं होने के कारण बाद में उसे छोड़ दिया गया.

Please Share On

हथियावां गांव में एक साथ करंट की चपेट में आने से पति पत्नी की हुई मौत.उजड़ गया परिवार.. विधायक ने जताया दु:ख

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां गांव में शुक्रवार को काफी मनहूस घटना घटित हो गई. गांव में करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की एक साथ मौत होने से पूरे गांव में मातम पसर गया है. करंट की चपेट में आने से मौत होने वाले की पहचान गांव के ही अरुण सिंह के पुत्र रजनीश कुमार उर्फ थमण सिंह और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह के रूप में किया गया है.

घटना के बाद पूरा परिवार ही उजड़ गया है.घटना में पति-पत्नी की आकस्मिक मौत से 11 और 8 वर्षीय पुत्री और 5 वर्ष के पुत्र के ऊपर से मां-बाप का साया भी उठ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि रजनीश कुमार के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. घटना के बाद बच्चों की पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक रजनीश कुमार की विधवा मां के कंधों पर आ पड़ी है.

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रजनीश कुमार के घर के आगे जर्जर अवस्था में एक लोहे के बिजली का खंभा गड़ा हुआ है.ग्रामीणों का कहना है कि रजनीश कुमार की पत्नी उसी बिजली के खंभे में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई.पत्नी को बचाने के लिए जब रजनीश कुमार गया तो वह भी चपेट में आ गया और दोनों की तड़प तड़प कर मौत हो गई.

उधर घटना की जानकारी मिलते ही बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार तुरंत सदस्य अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था लेकिन चिकित्सकों ने देखते ही मृत् घोषित कर दिया.घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने परिवार के बचे हुए सदस्यों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है.

उन्होंने कहा कि यह परिवार के लिए बहुत बड़ी विपदा की घड़ी है. भगवान ऐसा दुख किसी भी परिवार में नहीं दे. मैं मृतक की आत्मा की शांति के लिए भी भगवान से प्रार्थना करता हूं.बताते चले कि हथियावां पंचायत में करंट लगने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. हर बार मुद्दा पॉलिटिकल रूप भी लेता है लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पता है

Please Share On

टाइल्स मजदूर ने अपने घर में फां/सी लगाकर की आ/त्महत्या

Please Share On

Sheikhpura:- टाइल्स लगाने का काम करने वाले मजदूर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.घटना के बाद मौके पर पहुंची कोरमा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.मृतक की पहचान डीह कुसुंभा गांव के रहने वाले तुलसी महतो के पुत्र हरेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नालंदा जिले के बिहार शरीफ में टाइल्स लगाने का काम करता था.बीती देर संध्या घर आया था.खाना खाने के बाद सो गया.रात्रि में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया. अपने ही रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On