बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य फिर हुआ गिरफ्तार, साइबर क्राइम में भी शामिल होने की जताई जा रही आशंका

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार की देर रात्रि बरबीघा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

यह गिरफ्तारी बरबीघा थाने के सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा प्रखंड के बड़ी इस्माइलपुर गांव से यह गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार शख्स की पहचान राजकुमार साव के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है.

छापेमारी के क्रम में युवक के घर से एक चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह में एक दर्जन से अधिक सक्रिय युवा काम करते हैं. सभी लोग बाइक चोरी के साथ-साथ साइबर ठगी के धंधे को भी अंजाम दे रहे हैं. गिरफ्तार बिट्टू कुमार का भी साइबर अपराध में शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इस बात का पता लगाने के लिए टेक्निकल टीम को भी जांच पड़ताल में लगाया गया है. गौरतलब हो कि गिरफ्तारी के दौरान बिट्टू कुमार छत पर से कूद कर भागने का प्रयास किया था. छत पर से कूदने के कारण उसे गंभीर रूप से चोट भी लगी थी.

Please Share On

*गवय गांव में जमीनी विवाद में छुरा घोंप कर एक कि हत्या तीन अन्य बुरी तरह जख्मी*

Please Share On

शेखपुरा. जमीनी विवाद को लेकर शेखपुरा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत गवय गांव में छुरा घोप कर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है. साथ ही इस घटना में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान गवय गांव निवासी भगवान सिंह के 35 वर्षीय पुत्र

खेलो सिंह के रूप में की गई है. जबकि इस घटना में उनके ही भाई अनिल सिंह मनोज सिंह और सुनील सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद दो भाइयों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना जमीन सर्वे के दौरान प्लाटिंग करने में हुई है. जहां दो पक्षों के पुराने विवाद में जमकर तलवारबाजी हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Please Share On

शेखपुरा के इस गांव में पानी के लिए तरस रहे हैं लोग, स्कूल तक में पानी की व्यवस्था नहीं, साहब हैं कि सुनते ही नहीं

Please Share On

Sheikhpura: कितनी अजीब बात है कि जब सीएम नीतीश बड़े बड़े मंच से यह दावा करते हैं कि हमने बिहार में विकास की नदियां बहा दी वैसे में इस गांव के लोगों की हालत देखकर तरस आता है. ताजुब्ब होता है कि कई दिनों से लोग पानी के लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन पानी नसीब नहीं हो रहा है.

जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि आज बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नसरतपुर गांव में जाना हुआ. जहां पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या देखने को मिली. जिला का एक मात्र ऐसा स्कूल होगा जहां चापाकल एवं पीने के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था स्कूल में नहीं है.

ग्रामीणों के अनुरोध पर मैं वहां गया और पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को भरोसा दिलाया और जिलाधिकारी महोदया से आग्रह किया है कि विद्यालय में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि पढ़ने वाले बच्चे को कोई पानी की दिक्कत का सामना करना ना पड़े.

Please Share On

सैरात बंदोबस्ती के दूसरे दिन नहीं पहुंचे लोग, बरबीघा मुख्य बस स्टैंड, गौशाला बस स्टैंड की होनी थी बंदोबस्ती

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद द्वारा किए जा रहे सैरातों की बंदोबस्ती के दूसरे दिन एक भी लोग नगर परिषद कार्यालय नहीं पहुंचे. बरबीघा मुख्य बस स्टैंड, गौशाला बस स्टैंड तथा फुटकर व्यापारियों के बंदोबस्ती लेने के लिए एक भी आदमी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

अधिकारी दिनभर ऑफिस में बैठकर बोली लगाने के लिए घोषणा करते रहे लेकिन लोगों की दिलचस्पी नहीं दिखी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि अभी 26 मार्च तक बंदोबस्ती का कार्यक्रम चलेगा.

इच्छुक लोग शेष बचे सैरातो कि बंदे बस्ती में बोली लगाने के लिए सुबह 11:00 कार्यालय आकर डाक में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब हो कि बरबीघा मुख्य बस स्टैंड का न्यूनतम राशि ₹4657500, गौशाला बस स्टैंड का न्यूनतम राशि ₹572700 जबकि फुटकर व्यापारियों की न्यूनतम राशि  ₹2334450 रखा गया है. बोली में शामिल होने के लिए इच्छुक लोगों को इसका 29% अग्रधन राशि जमा करना होगा.

Please Share On

नदी में डूब कर एक व्यक्ति की मौत, नदी में भैंस धोने के दौरान गई जान

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय नगर क्षेत्र के नीमी गांव में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नीमी गांव निवासी स्व. रामस्वरूप यादव के 55 वर्षीय पुत्र मथुरा यादव के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भैंस चराकर घर वापस जा रहा था. रास्ते में सकरी नदी में भैंस धोने के लिए रुका. नदी के पानी में घुसते ही मृतक अचानक बेहोश हो गया.

जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों ने लाश को पानी में देखा, तब शव को बाहर निकाला गया. इस दुःखद घटना के बाद गांव में मातम छा गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Please Share On

सीएसपी संचालक ऐसे कर रहा था गोलमाल, 3 साल से मृत महिला का फर्जी तरीके से निकाल रहा था कैश, पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत में रोजगार सेवक सहित अन्य लोगों द्वारा मिलीभगत करके मृत व्यक्ति के नाम पर पैसा निकासी के मामले में आखिरकार दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मामले में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक तथा बरबीघा प्रखंड के कुतुबचक गांव निवासी सोनू कुमार और पंचायत के रोजगार सेवक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने पुलिस के सामने इस साजिश में शामिल कई अन्य नामों का भी खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृत व्यक्ति के नाम पर पैसा निकासी के मामले में पुलिस अधीक्षक खुद इस मामले में जांच पड़ताल कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक की जांच टीम में उप विकास, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक के शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक शेखपुरा तथा बरबीघा के शाखा प्रबंधक आदि लोग भी शामिल थे. पुलिस की इस कार्रवाई से मनरेगा में लगातार घोटालों को अंजाम देने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर बरबीघा थाना में 21 जनवरी 2022 को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत निवासी कोसमा देवी नामक महिला की मृत्यु 30 अगस्त 2018 को हो गई थी. लेकिन मरने के बाद भी महिला 2021 यानी तीन साल तक मनरेगा योजना की मजदूर बनकर काम करती रही. इस दौरान घोटाले बाजों ने मृतकों के  नाम पर 54 हजार 951 का निकासी कर लिया गया था. इसी तरह एक अन्य मृतिका फुलिया देवी के नाम पर भी 34 हजार  का निकासी किया गया था. पुलिस अधीक्षक की जांच पड़ताल में यह बात सामने खुलकर आई है कि इसी तरह कई अन्य मजदूरों के खातों से भी अनैतिक तरीके से पैसे की निकासी की गई है. मामले को लेकर कुल 25 अभियुक्तों के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

प्राथमिकी में पूर्व मुखिया पंकज कुमार के अलावा पंचायत रोजगार सेवक मृत्युंजय कुमार वार्ड सदस्य अनिल पासवान,धर्मवीर पासवान, जद्दु पासवान, दिवेश कुमार, विकास कुमार, संदीप कुमार विनोद प्रसाद अमरेंद्र कुमार सोनू कुमार रवि शंकर कुमार मिथिलेश पासवान दिनेश पासवान संतोष प्रसाद बिट्टू प्रसाद रोशन कुमार कमलेश चौधरी सत्येंद्र प्रसाद रामानंद नोनिया जीतू चौधरी तथा सीएसपी संचालक गोविंद पासवान राजशंकर, एमडी फैजुद्दीन सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इस फर्जीवाड़े के मामले में अधिकांश लोगों की गर्दन फंसती नजर आ रही है.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद  पुलिस अधीक्षक ने तेजी से इस मामले में जांच पड़ताल शुरू किया. पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक दोनों महिलाओं का खाता बरबीघा नगर क्षेत्र के गोलापर मोहल्ले में स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में खोली गई थी. जिसमें महिला का खाता खुला था उस समय उस केंद्र के संचालक मुन्ना कुमार थे, जो वर्तमान में आर्मी में नौकरी कर रहे हैं. ग्राहक सेवा केंद्र को उसी का भाई सोनू कुमार संचालित कर रहा है.सोनू कुमार के द्वारा ही इस तरह की अवैध निकासी की घटना को अंजाम दिया गया था.पुलिस के पूछताछ में सोनू कुमार ने कबूल किया कि बदले में उसे कमीशन दिया जाता था.जांच में 20 अन्य खातों से  अवैध निकासी की बात भी सामने आई है. मामले की पुष्टि होने के बाद सोनू कुमार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

Please Share On

सदर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन, टीबी से बचाव के लिए दिए गए टिप्स

Please Share On

Sheikhpura: विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शेखपुरा सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि टीबी रोग से बचाव के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए धर्मगुरुओं से भी संपर्क किया जा रहा है.

पूरे देश में रिकवरी रेट 15% होना चाहिए परंतु अभी 3% ही है. 2022 में अभी तक 78 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं. शेखपुरा का रिकवरी रेट 50% है. प्रधानमंत्री मोदी का थीम 2030 तक पूरे देश से टीबी को जड़ से समाप्त करने का रखा गया है. इसके लिए लगातार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत टीबी मरीज इलाज के दौरान प्रति माह ₹500 सहायता राशि दी जा रही है. 6 महीने लगातार दवा खाने से टीबी रोग से व्यक्ति ठीक हो सकता है. टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है इसी के जागरूकता के लिए कार्यक्रम में टीबी से बचाव और उसके उपाय के बारे में जानकारी दी गई.

Please Share On

शेखपुरा जिला हैंडबॉल टीम नवादा रवाना, आचार्य गोपालजी ने दिखाई हरी झंडी

Please Share On

Sheikhpura: राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हैंडबॉल के बालक वर्ग की टीम को गुरुवार की सुबह गया हावड़ा एक्सप्रेस से नवादा के लिए रवाना किया गया. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी एवं जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

इस अवसर पर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव यशपाल जी जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार  इत्यादि उपस्थित थे. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि अंडर 14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में भाग लेने के लिए तीन अलग-अलग टीम को भेजा गया है. टीम के साथ प्रिंस कुमार, मितेश कुमार एवं प्रिंस कुमार को कोच के रूप में भेजा गया है. जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार ने उम्मीद जताया है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करके पदक जीतने में कामयाब रहेगी.

हैंडबॉल संघ के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया की 24 मई से 27 मई यह प्रतियोगिता चलेगा. जिले में खेल मैदान और संसाधनों की कमी के बावजूद भी बच्चे बहुत ही लगन से अभ्यास कर पूरी तैयारी के साथ भाग लेने के लिए गए हैं. बच्चों के प्रशिक्षण में नेशनल रेफरी बबलू कुमार संयुक्त सचिव यशपाल जी स्टेट रेफरी मुकेश कुमार झा एवं विकास कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सासाराम में बालिकाओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया परंतु वह फाइनल में जगह नहीं बना सकी लेकिन उम्मीद है बालक वर्ग की टीम पदक लेकर जरूर लौटेगी.

टीम इस प्रकार है :-

अंडर-19 बालिका वर्ग
कप्तान सत्यम कुमार, सुकुमार आनंद शंकर,सोनू कुमार, शंकर सुमन, सूरज कुमार, रोहित कुमार,प्रिंस कुमार, रौशन कुमार, अरुण कुमार,राज कुमार, करण कुमार

टीम कोच – प्रियांशु कुमार

अंडर-17 बालिका वर्ग
कप्तान नितीश कुमार शुभम कुमार निखिल कुमार बजरंगी कुमार गौरव कुमार झा शिवम कुमार सौरभ कुमार झा रितिक रोशन सुप्रीत कुमार शांतनु राज धर्मवीर कुमार राजल कुमार

टीम कोच – मितेश कुमार
अंडर-14 वर्ग

 

कप्तान अजय कुमार मोहन कुमार वीर चंद्र राय कुणाल कुमार सुंदरम कुमार शुभम कुमार सुधांशु कुमार दीपक कुमार विशाल कुमार सन्नी कुमार सैनी राज अध्यन राज

 

टीम कोच :-  प्रिश कुमार

Please Share On

बिहार में महाजंगलराज, पहले महिला को लोहे के गरम रॉड से पीटा फिर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश

Please Share On

Desk: मधेपुरा में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें महिला को पहले लोहे के गरम रॉड से पीटा जा रहा है फिर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की गई है.

ये वीडियो मधेपुरा राजद के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. ट्वीट कर राजद ने लिखा है मधेपुरा में महिला की लोहे की रॉड गरम करके बेरहमी से पिटाई, निर्वस्त्र कर सामूहिक बलात्कार की भी कोशिश हुई”

इस वीडियो के बहाने राजद ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. ट्वीट कर लिखा है भाजपाई पिकनिक पर जाने से पहले CM नीतीश NDA महाजंगलराज में राज्य की महिलाओं का हाल जरूर देखें…..शर्म से डूब मरो नीतीश-BJP सरकार!

 

Please Share On

इस देश में मिल रहा 2 हजार रूपए लीटर दूध, हालत इतने बुरे कि पेट्रोल पंप पर बुलाई गई सेना

Please Share On

Desk: भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका अब तक के सबसे गहरे खाद्य संकट से जूझ रहा है. देश में सभी जरूरी खाद्य वस्तुओं की भारी किल्लत है जिससे महंगाई उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. निचले तबके की स्थिति तो खराब है ही, नौकरीपेशा वर्ग की हालत भी खराब है. लोग देश छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हैं. श्रीलंका में तीन दिनों में ही दूध की कीमतों में 250 श्रीलंकाई रुपए का उछाल आया है.

श्रीलंका में दूध की भारी किल्लत हो गई है. दूध की कमी की वजह से कीमतों में असामान्य रूप से बढ़ोतरी हुई है और एक किलो दूध के लिए लोगों को करीब दो हजार रुपए (1,975 श्रीलंकाई रुपए) देने पड़ रहे हैं. लोग 400 ग्राम दूध खरीदने के लिए 790 रुपए दे रहे हैं. दूध के दामों में केवल पिछले तीन दिनों में ही 250 रुपए की बढ़ोतरी हुई है जो अब भी लगातार जारी है. इतनी महंगी कीमत चुकाने के बावजूद भी लोगों को दूध नहीं मिल पा रहा है. दुकानों से दूध के पैकेट गायब हैं. लोगों का कहना है कि श्रीलंका में सोना ढूंढना आसान है लेकिन दूध के लिए घंटों भटकना पड़ रहा है. जिन्हें दूध की जरूरत है, उन्हें तड़के सुबह ही दुकानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. श्रीलंका में दूध एक दुर्लभ लग्जरी आइटम बन गया है. श्रीलंका में सरकार की नीतियों के कारण चावल और चीनी की भी भारी किल्लत हो गई है. कुछ समय पहले देश की राजपक्षे सरकार ने केमिलक फर्टिलाइजर्स पर पूर्णतः बैन लगा दिया और 100 प्रतिशत जैविक खेती पर जोर दिया. सरकार के इस फैसले से देश में कृषि उत्पादन बेहद कम हो गया. चावल और चीनी की किल्लत के कारण इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं.

श्रीलंका में चावल और चीनी 290 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. अनुमान है कि एक हफ्ते के अंदर ही चावल की कीमतें 500 रुपए हो जाएंगी. लोग अपने आने वाले कल को लेकर बेहद परेशान हैं और देश में जमाखोरी भी उफान पर है. कागज की कमी के कारण श्रीलंका की सरकार ने स्कूलों में परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. आर्थिक संकट ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी है और पेट्रोलियम उत्पादों की भी भारी किल्लत हो गई है. देश के पेट्रोल पंपों पर महंगा तेल खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कतार में लंबे समय तक खड़े रहने के कारण श्रीलंका में तीन बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत हो गई. इसके बाद सरकार ने पेट्रोल पंप पर सेना लगा दिया है. श्रीलंका की इस हालत के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं. विदेशी मुद्रा भंडार का कम होना उसकी इस हालत के लिए सबसे बड़ा कारक माना जा रहा है. तीन साल पहले जहां श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार 7.5 अरब डॉलर था वहीं पिछले साल नवंबर में ये गिरकर 1.58 अरब डॉलर हो गया. श्रीलंका पर चीन, जापान, भारत और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का भारी कर्ज है लेकिन विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण वो अपने कर्जों की किस्त तक नहीं दे पा रहा है.

Please Share On