फाइनली फरार मुखिया मैडम आईं सामने, कहा- इश्क का कोई चक्कर नहीं पति से लड़कर मायके चले गए थे

Please Share On

Desk:  कुछ दिनों पहले बिहार की एक लेडी मुखिया खूब चर्चा में थी. पति ने थाने में शिकायत की थी कि गांव के ही 3 लोग मेरी मैडम को शादी की नीयत बहला फुसलाकर भगा ले गए हैं. फाइनली महिला मुखिया ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है.

महिला के बयान के मुताबिक, मामला कहीं से भी प्रेम प्रसंग का नहीं है, बल्कि वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर मायके चली गई थीं.

बता दें के सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के खाप खोपराहा पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी पिछले 9 मार्च को लापता हो गई थीं. इस गुमशुदगी की रिपोर्ट 15 मार्च को उनके पति ने दर्ज कराई थी. पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मामले में पति ने 3 लोगों को नामजद किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि इन 3 लोगों ने रेखा कुमारी को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा लिया है.

गुरुवार को रेखा कुमारी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने सदर अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच भी कराई और इससे पहले मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराया. रेखा कुमारी ने किसी भी तरह के प्रेम प्रसंग से इनकार किया. उन्होंने कहा कि 8 मार्च को पति के साथ उनका झगड़ा हुआ था. पति ने उन्हें जान मार देने की धमकी दी थी, जिसके बाद 9 मार्च को वे अपने मायके चली गई थीं. 3 बच्चों की मां रेखा कुमारी ने यह भी कहा कि उनके पति उनके साथ अक्सर मारपीट करते हैं.

Please Share On

तो क्या मनहूस बंगले में रह रहे थे मुकेश सहनी, अब तक पटना के 6, स्ट्रैंड रोड बंगले में रहने वाले 3 मंत्री नहीं पूरा सके थे अपना कार्यकाल

Please Share On

Desk: पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ऐसे चौथे मंत्री हो सकते हैं, जो पटना के 6, स्ट्रैंड रोड बंगले में रहते हुए अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं. बुधवार को मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के 3 विधायक राजू सिंह, स्वर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव पार्टी छोड़कर BJP में शामिल हो गए. इस घटना के बाद मुकेश सहनी के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.

VIP के तीनों विधायकों के BJP में शामिल होने के साथ ही भाजपा ने मंत्री पद से सहनी का इस्तीफा मांग लिया है. दरअसल, पिछले कुछ सालों के इतिहास पर नजर डालें तो बिहार सरकार का जो भी मंत्री 6, स्ट्रैंड रोड बंगले में रहता है. वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता. उसे किसी न किसी वजह से मंत्री पद से हाथ धोना पड़ता है.

मुकेश सहनी के 6, स्ट्रैंड रोड बंगले में रहने से पहले इस बंगले में पिछली सरकार में मंत्री मंजू वर्मा रहती थीं. 2018 में मंजू वर्मा के पति का नाम मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में आ गया था. इसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. मंजू वर्मा से पहले इस बंगले में महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेता आलोक मेहता रहते थे. लेकिन 2017 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने RJD से गठबंधन तोड़कर BJP के साथ सरकार बना ली थी. इसके बाद आलोक मेहता भी मंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे.

आलोक मेहता से पहले 2015 में JDU नेता और तत्कालीन आबकारी विभाग मंत्री अवधेश कुशवाहा 6, स्ट्रैंड रोड बंगले में रहते थे. लेकिन एक स्टिंग ऑपरेशन में पैसे लेते हुए दिखने के बाद उन्हें भी नीतीश सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था. 6, स्ट्रैंड रोड बंगले के साथ जो इतिहास जुड़ा हुआ है, इसके बाद अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या मुकेश सहनी के साथ भी यह घटना दोहराएगी?. क्या सहनी भी ऐसे मंत्री बनेंगे, जो इस बंगले में रहते हुए अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे?

Please Share On