कई दिनों से बांग्लादेश के लापता संसद का शव कोलकाता में हुआ बरामद पुलिस मामले की जांच में जुटी

Please Share On

Desk:- बांग्लादेश से इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल आए, एक सांसद अनवारुल आजिम का शव कोलकाता से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि 9 दिन से लापता सांसद का शव बुधवार (22 मई) को कोलकाता के न्यूटाउन से बरामद हुआ. आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेश के सांसद की हत्या हुई है

अनवारुल आजिम 12 मई को इलाज कराने के लिए बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आए थे. वह अपने एक मित्र के यहां बरानगर में ठहरे थे. 13 मई को उन्होंने कहा कि वह इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे हैं. इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चल रहा था. 14 मई को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई. बांग्लादेश के दूतावास को भी इसकी सूचना दी गई.

बांग्लादेश के सांसद की तलाश में पुलिस जुटी. जांच के दौरान उनका लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में मिला. कोलकाता से पुलिस की एक टीम बिहार गई, लेकिन उनके लापता होने के 9 दिन बाद अनवारुल आजिम का शव कोलकाता के न्यू टाउन से बरामद हुआ है. उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.

अनवारुल आजिम बांग्लादेश के झिनाईदह-4 संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. अचानक उनके लापता होने की वजह से पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक हड़कंप मच गया. पुलिस ने उन सभी जगहों पर बांग्लादेश के सांसद की तलाश की, जहां उनके जाने का अनुमान था. पुलिस ने कहा था कि जिस गाड़ी में वह चढ़े थे, उसका लोकेशन न्यू टाउन इलाके में मिला था.

इसके बाद पुलिस ने बैरकपुर और उसके आसपास के इलाकों में उनकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिले. पुलिस ने बताया कि 12 मई को अनवारुल आजिम अपने एक मित्र गोपाल विश्वास के घर पहुंचे थे. 12 मई की रात को वह वहीं रहे. 13 मई को इलाज कराने के लिए निकले और उसके बाद लापता हो गए.

यह भी बताया जा रहा है कि कोलकाता आने के बाद वह बरानगर में रहने वाले अपने पुराने दोस्त के घर से निकलने के बाद अनवारुल आजिम न्यू टाउन के एक आवासन में फ्लैट किराए पर लेकर कुछ लोगों के साथ वहां ठहरे थे. न्यू टाउन थाने की पुलिस और विधाननगर कमिश्नरेट का खुफिया विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा है.

Please Share On

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की संख्या एक लाख के पार..जानिए कब तक होगा रजिस्ट्रेशन

Please Share On

Sheikhpura:-दो वर्षीय सीईटी बीएड और शिक्षा शास्त्री बीएड 2024 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 मई से है.मंगलवार तक लगभग एक लाख अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया है.एलएनएमयु के नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता से प्राप्त सूचना के अनुसार इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 11 शहरों आरा, भागलपुर ,छपरा दरभंगा ,गया, हाजीपुर ,मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर ,पटना और पूर्णिया में

किया जाएगा.साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग बरबीघा (शेखपुरा) के चेयरमैन अंजेश कुमार ने B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तीव्रता को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की हैं.उन्होंने कहा कि मात्र 15 दिनों में ही आवेदन करने वालों की संख्या एक लाख से पार हो गई है जो प्रशंसनीय हैं. उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले के छात्र-छात्राओं जिन्हें आनलाइन आवेदन करने में दिक्कत होगी उनके लिए साई कॉलेज परिसर में आनलाइन आवेदन पत्र भरवाने की नि:शुल्क सुविधा

प्रदान किया गया हैं. बिना विलंब शुल्क दिए 26 मई 2024 तक फॉर्म भरे जा सकते हैं.इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नही किया है वह संस्थान में आकर या कहीं से भी अधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lmnu.in पर login कर आवेदन कर सकते हैं.ज्ञात हो की 27 मई 2024 से 2 जून 2024 तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार एक जून 2024 से चार जून 2024 के बीच कर सकेंगे.

Please Share On

लड़की को गलत कार्य करने से रोका तो दबंगों ने बुजुर्ग पर ढाया कहर..घर में घुसकर बेरहमी से पीटा

Please Share On

Sheikhpura:- दबंगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया.लाठी डंडों से हुई जमकर पिटाई में बुजुर्ग के शरीर पर कई जगह चोट लगने के निशान साफ तौर पर दिख रहे हैं.घटना के बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना शेखपुरा जिले के एकरामा गांव में घटित हुई. जहां बुजुर्ग बोधु यादव अपने घर में सो रहे थे.तभी दबंगों ने घर में घुसकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि कुुछ दिन पहले पड़ोस के ही एक युवती गलत कार्य कर रही थी.

जिसका उन्होंने विरोध किया तो विवाद हो गया. मामला उस दिन समझा बूझाकर शांत कर दिया गया, परंतु रात्रि में उसी के परिजन घर में लाठी डंडे के साथ घुस गए.गर्दन पकड़ के उसे जमीन पर पटक दिया और मारना शुरू कर दिया. फिलहाल बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.मारपीट का आरोप राजो यादव, मंटू यादव और उसके परिवार पर लगाया है.

Please Share On

प्रेमी ने खेला गंदा खेल. प्रेमिका संग मजा लेने के बाद हुआ ब्रेकअप तो कर दिया अश्ली/ल फोटो वायरल

Please Share On

Sheikhpura:- प्रेम प्रसंग में बात जब एक दूसरे से बदला लेने पर पहुंच जाए तो स्थिति काफी दुर्भाग्यपूर्ण हो सकती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कई वर्षों से प्रेम प्रसंग में रह रहे प्रेमी और प्रेमिका के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर प्रेमिका का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया.इसके साथ ही व्हाट्सएप पर उसके कई परिजनों को अलग-अलग फोटो भी ट्रांसफर कर दिया.

जिसके बाद पीड़ित प्रेमिका शेखपुरा टाउन थाना पहुंची.थाना अध्यक्ष ने पूरे मामले को साइबर थाने में ट्रांसफर कर दिया.घटना शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पटेल चौक के समीप घटित हुई है. प्रेमी और प्रेमिका दोनों वहीं के रहने वाले हैं.प्रेमिका अपने प्रेमी के पिता द्वारा संचालित कोचिंग में पढ़ने जाती थी. कोचिंग में पढ़ने के दौरान ही दोनों में बातचीत शुरू हुई मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया.कई वर्षों तक दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहे.इस दौरान प्यार जब प्रवाह चढ़ा तो

प्रेमिका और प्रेमी ने एक मंदिर में सिंदूर लगाकर आपस मे गुपचुप तरीके से शादी भी रचा ली. परंतु लड़के के परिजनों ने लड़की को अपने से इनकार कर दिया. इस दौरान प्रेमी और प्रेमिका ने कई जगह घूम कर खूब मजे किए और एक दूसरे का अश्लील फोटो भी अपने-अपने मोबाइल में खींच लिया. लेकिन बात जब ब्रेकअप तक पहुंची तब प्रेमी ने प्रेमिका का अश्लील फोटो वायरल कर दिया. प्रेमिका ने जिला प्रशासन से उक्त आईडी को डीएक्टिवेट करते हुए प्रेमी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.प्रेमी की पहचान बादशाह के रूप में की गई है.

Please Share On

डाइट में शिक्षकों का छः दिवसीय बुनियादी आवासीय प्रशिक्षण शुरू.

Please Share On

Sheikhpura:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट, शेखपुरा के प्रशिक्षण हॉल में बुनियाद – 03 का छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्रगान से शुरू किया गया. इस मौके पर संस्थान के व्याख्याता डॉ नितिन कुमार, व्याख्याता डॉ रीना कुमारी, चंद्रमोहन प्रसाद , सहित अन्य व्याख्यातागण उपस्थित थे. जिसमें नवादा जिले के दो प्रखंड हिसुआ और काशीचक के स्कूलों से आए कुल 149 शिक्षक व शिक्षिकाओ ने भाग लिया.

शिक्षकगण उत्साह पूर्वक खेल एवं कला आधारित अधिगम का प्रशिक्षण संतोष कुमार सिंह एवं समीर कुमार, व्याख्याता स्वास्थ एवं शारीरिक शिक्षा व्याख्याता कला एवं शिल्प से प्राप्त कर रहे हैं.

इस मौके पर संस्थान के डॉ नितिन कुमार ने बताया कि नवादा जिले से आए हुए शिक्षकों का प्रशिक्षण समापन के बाद शनिवार को प्रमाण पत्र देकर विरमित किया जाएगा.

Please Share On

दो बच्चों की मां प्रेमी संग हो गई फरार..पति को फोटो भेज कर कहा बाबू मुझे मत खोजना

Please Share On

Sheikhpura:-दो बच्चों की मां व जीविका से जुड़े स्वय सहायता समूह की सीएम सह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है.इतना ही नहीं जाते जाते महिला समुह का डेढ़ लाख रुपया लेकर भी चंपत हो गई है. पत्नी के धोखे से व्यथित पति मुकेश यादव (काल्पनिक) ने अरियरी थाना में महिला के अज्ञात प्रेमी के खिलाफ मुकद्‌द्मा दर्ज कराया है.जिसमें प्रेमी पर बहला फुसलाकर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है.

अरियरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की तालाश शुरु कर दी गई है.अरियरी के थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुकेश यादव ने बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी अडुआरा गांव की एक महिला के साथ हुई थी.पति ने बताया कि उसकी पत्नी स्मार्ट लुक की है.वह स्वय सहायता समुह में सीएम के पद पर काम करती है.पति ने कहां कि पत्नी बराबर जीविका के काम से पटना जाती थी.

थाना को दिए गए आवेदन में पति ने आरोप लगाया  कि उसकी पत्नी अपने प्रेगी के साथ मिलकर रंगरेलिया मनाती थी.महिला दो बच्चों की मां है. प्रेमी के संग भगाने के दौरान एक ढाई साल की बच्ची को भी अपने साथ ले गई है.वही चार साल की पुत्री को छोड़ दी है. पति ने बताया कि अब उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ शादी का फोटो मोबाइल फोन पर भेज रही है.पति अब अपनी चार साल के पुत्री को गोद में लेकर पत्नी की तालाश में दर दर भटक रहा है.

Please Share On

चलती ट्रेन में दामाद ने सास को पटक पटक कर पी/टा और फिर उठाकर फेंक दिया बाहर

Please Share On

Sheikhpura:- किउल – गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप गुमटी नंबर 11 हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप बुधबार की सुबह चलती ट्रेन से सनकी दामाद ने बुजुर्ग महिला को ट्रेन से बाहर फेंक दिया.घटना में बुजुर्ग महिला काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.घटना के बाद सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे RPF और जीआरपी की टीम ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

घायल महिला की पहचान झारखंड के मुंडा रामगढ़ के रहने वाले प्रदीप मुंडा की पत्नी देमंती देवी के रूप में की गई है. यह घटना गेट नंबर 11 हसनगंज रेलवे की गुमटी के समीप घटित हुई. घटना के बाद जीआरपी के एसआई सच्चिदानंद और आरपीएफ के धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

साथ ही उसके परिजनों की तलाश की जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया, परंतु परिजनों के नहीं होने के कारण उसे सदर अस्पताल में ही रखा गया है. महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बेहोशी की हालत में महिला द्वारा बताया गया कि पहले दामाद ने उसे ट्रेन पर पटक पटक कर खूब पिटाई किया और फिर चलती ट्रेन से ही उठाकर बाहर फेंक दिया.

Please Share On

अवैध निकासी के मामले में पंचायत सचिव निलंबित..पंचायत सचिव और मुखिया के मिली भगत से हुई थी लाखों की निकासी

Please Share On

Barbigha:-वितीय वर्ष 2022-23 में बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत में तत्कालीन पंचायत सचिव ताहिर इमाम और मुखिया अनामिका कुमारी के हस्ताक्षर से हुई अवैध निकासी के मामले में आखिरकार जिला प्रशासन ने पंचायत सचिव ताहिर इमाम को निलंबित कर दिया है.सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बरबीघा के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.जिला प्रशासन ने ताहिर ईमान पर विभागीय

कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार को ही निर्देशित किया है. निलंबन अवधि के दौरान ताहिर इमाम का मुख्यालय प्रखंड कार्यालय घाटकुसुंभा निर्धारित किया गया है. ताहिर इमाम के निलंबन के बाद पाक पंचायत में रिक्त पद के लिए पिंजड़ी पंचायत के वर्तमान पंचायत सचिव अर्जुन पासवान को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.  ताहिर इमाम के बाद इसमें शामिल पंचायत के मुखिया अनामिका कुमारी के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

गौरतलब हो की मालदह पंचायत के वर्तमान पंचायत सचिव के द्वारा कुछ महीने पहले शेखपुरा के जिलाधिकारी को लिखी गई चिट्ठी में बताया गया था कि षष्टम वित्त आयोग के माध्यम से मालदह पंचायत में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कार्य करवाने हेतु दो योजना क्रमशः 454000 और 316800 रुपये की खोली गई थी. लेकिन धरातल पर दोनों योजनाओं का काम पूर्ण किये बगैर ही पंचायत सचिव और मुखिया के हस्ताक्षर युक्त चेक के माध्यम से अलग-अलग तारीखों में रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है.

यही नहीं दोनों योजनाओं के लिए प्राक्कलित राशि के विरुद्ध जाकर लगभग 11 लाख रुपए की अवैध निकासी की गई थी.यही नही ताहिर इमाम ने इसके अलावा 8 फरवरी 2023 को भी चेक के माध्यम से आरटीपीएस काउंटर में स्टेशनरी खरीदने के नाम पर 106828 रुपये की निकासी की थी. जबकि स्टेशरी से संबंधित एक भी समान नहीं खरीदा गया था.वर्तमान सचिव ने बताया था कि उपरोक्त दोनों योजना के तहत नाली और गली का निर्माण होना था.उन्होंने बताया कि तत्कालीन पंचायत सचिव ताहिर इमाम के द्वारा ना तो कोई अभिलेख और ना ही मापी पुस्तिका प्रस्तुत किया

गया. योजना अभी भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है. मामला उजागर होने के बाद बड़े स्तर पर मामला दबाने के लिए प्रयास किया जा रहा था.लेकिन कुछ दिन पहले यह मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद आखिरकार जिला प्रशासन को मजबूर होकर इस मामले में कार्रवाई करनी पड़ गई. देखने वाली बात यह होगी कि मामले में पंचायत सचिव ताहिर इमाम के बाद मुखिया अनामिका कुमारी पर कार्रवाई हो पाती है या नहीं.

Please Share On

घर में मोटर चालू करने को लेकर भाइयों के बीच हुई जमकर मारपीट एक हुआ गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर किया गया रेफर

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर घर में मोटर चालू करने को लेकर भाइयों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गई.घटना में बड़े भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी.घटना में गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है.

घायल युवक की पहचान रामावतार प्रसाद के पुत्र रितेश राज के रूप में किया गया है.घटना के दौरान रितेश राज की पत्नी सह नई नवेली दुल्हन अनुष्का वर्मा के साथ भी मारपीट किया गया. रितेश राज ने मारपीट करने का आरोप अपने बड़े भाई चंदन कुमार वर्मा, पृथ्वी कुमार वर्मा, धर्मवीर कुमार और पदारथ कुमार वर्मा पर लगाया है.पीड़ित ने बताया कि छोटी-छोटी बातों का आरोप लगाकर अक्सर उसके साथ मारपीट किया जाता है.

शुक्रवार को घर में मोटर चालू कराने को लेकर भाइयों में विवाद शुरू हुआ था.विवाद के दौरान रितेश राज पर चंदन वर्मा सहित अन्य भाइयों ने लाठी डंडे और लोहे के रड से प्रहार करना शुरू कर दिया. इस घटना में रितेश राज का सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. मारपीट के दौरान अपने पति रितेश राज को बचाने पहुंची अनुष्का वर्मा के साथ भी दुर्व्यवहार करके मारपीट किया गया.

वही इस घटना को को लेकर चंदन कुमार वर्मा का कहना है कि उसकी भी शादी 8 महीने पहले हुई है. शादी होने के बाद से ही रितेश राज के द्वारा तरह-तरह से उसे तंग किया जाता है. शुक्रवार को भी परिवार के संयुक्त टंकी में पानी खत्म हो गया था. मोटर का स्टार किचन में लगा हुआ था. चंदन कुमार वर्मा जी समय मोटर स्टार्ट करने गया उसे समय किचन में रितेश राज की पत्नी खाना बना रही थी. मोटर करने चालू करने को लेकर ही चंदन वर्मा और उन भाइयों के बीच मारपीट हो गई.चंदन वर्मा ने रितेश राज के ऊपर चाकू से हमला करने का आरोप भी लगाया है.घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रितेश राज को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल रितेश राज ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. मामले को लेकर मिशन ओपी थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि घटना के दौरान 112 नंबर पर दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी. पारिवारिक झगड़ा होने के कारण पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

देसी कट्टा के साथ शेखपुरा में दो युवक हुआ गिरफ्तार..वाहन जांच के दौरान पकड़ाया

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार युवकों की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के ही जमालपुर मोहल्ला निवासी रंजीत कुमार के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और सुखदेव राम के 23 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में किया गया है.

छापेमारी का नेतृत्व शेखपुरा थाना के पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी और सहायक का अवर निरीक्षक बृजमोहन सिंह ने किया. घटना को लेकर पुलिस कर्मियों ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ युवक हथियार लेकर संध्या में भय फैलाने के इरादे से घूमते रहते हैं.

सूचना के आलोक में शुक्रवार के देर संध्या जमालपुर के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया.युवको की तलाशी लेने के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया.इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्ट के मामले में प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेज दिया.

 

Please Share On