जमालपुर में बढ़ती चोरी की घटना से लोगों की नींद हुई हराम..विद्यालय के बाद अब चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना

Please Share On

Sheikhpura: पिछले कुछ दिनों से शेखपुरा नगर क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ला में चोरी की घटनाये लगातार बढ़ रही है.इस कारण स्थानीय मुहल्ले वासियो की रात की नींद हराम हो चुकी है. शेखपुरा सदर थाना से महज तीन किलोमीटर की दुरी पर स्थित जमालपुर वार्ड संख्या 21 में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आये दिन बेबजह गोलीबारी और चोरी की घटना आम बात हो गई है. इस संबंध में जमालपुर निवासी बालदेव महतो के पुत्र लव कुमार महतो ने बताया कि वे अपने परिवार का भरण पोषण के लिए ई.रिक्शा चलाते है.

बीती शाम को वे ई-रिक्शा लेकर अपने घर के बगल में लगाकर सो गए थे.सुबह उन्हें पता चलता है की उनके वाहन से किसी ने बैटरी की चोरी कर ली है.वही जमालपुर के सरकारी विद्यालय का ताला तोड़कर बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध प्रोजेक्टर की भी चोरी कर ली गई.मामले को लेकर स्कूल के हेडमास्टर सुधीर कुमार ने थाना में लिखित शिकायत देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया दिया.

इसी तरह जमालपुर के बड़ी लक्ष्मी स्थान में लगे दान पेटी से लगभग आठ हजार की चोरी ताला तोड़कर कर ली गई है.वही जमालपुर देवी स्थान मंदिर में माता के गले से चांदी की सिकड़ी की भी चोरी कर ली गई है. ग्रामीण ने बताया की सब्जी बिक्रेता शाम को जब घर वापस लौटते समय अक्सर अपने कमाई का कुछ रुपया उस दान पेटी में डाला करते थे. कुछ ही दिन बाद पेटी खुलने वाला था. जैसे ही इसकी भनक चोरों को लगी उसने दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया.

घटना के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहें है, वही मंदिर और मुहल्ले में चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए लोग काफी भयभीत हैं. स्थानीय ग्रामीण सूत्रों की माने तो इसमें मुहल्ले के ही कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग इस घटना को अंजाम दे रहें हैं. हालांकि मंदिर में चोरी की घटना का शिकायत समाचार लिखें जाने तक थाना में दर्ज नही कराया गया है.

Please Share On

शेखपुरा जिले में फिर हुई सड़क दुर्घटना शादी के 19वें दिन ही युवक की हो गई दर्दनाक मौत

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में हुई एक और सुनाई दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. शादी के 19वें दिन युवक की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है.दरअसल शेखपुरा जिला के घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के कोरमा थाना अंतर्गत सहरा गांव के प्रताप महतो का 24 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार उर्फ माइकल कुमार का दुर्घटना में मौत हो गया.

इस घटना में माइकल कुमार का एक दोस्त भी बुरी तरह से जख्मी हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना उस समय हुई जब एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों दोस्त लखीसराय जिला के पाली गांव में चल रहे यज्ञ देखने के लिए जा रहे थे. दुर्घटना के बाद दोनों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा इलाज के दौरान ही अखिलेश कुमार की मौत हो गई.वही दूसरे युवक परमानंद महतो के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर पाबापुरी भेज दिया गया.

आशंका जताए जा रही है की बाइक में किसी एक अज्ञात बाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया था.मृतक अखिलेश की शादी पटना जिले के घोसबारी थाना अंतर्गत धनक डोभ गांव में हुआ था.दो-तीन दिन पहले ही अपने पत्नी को अपने ससुराल से लाया था. 26 अप्रैल को अखिलेश की शादी हुई थी और 16 मई की रात्रि को दुर्घटना में मौत हो गई .

Please Share On

गर्भवती पत्नी को पीट रहा था पति..तभी पहुंच गई पड़ोस की महिला और हो गया बवाल

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटोखर गांव में पति-पत्नी के बीच चल रहे मारपीट के बीच पड़ोस की महिला को कूदना काफी महंगा पड़ गया. पति ने अपनी पत्नी को छोड़कर पड़ोस की महिला की जम कर पिटाई कर दी. घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया.

दरअसल माटोखार गांव में रामशंकर अपने गर्भवती पत्नी की पिटाई कर रहा था. लाचार और बेबस गर्भवती पत्नी को पिटता देखकर गांव के ही महिला सीमा देवी महिला को छुड़ाने पहुंच गई.इसी बीच रामशंकर ने अपने पत्नी को छोड़कर सीमा देवी को लाठी और डंडे से बेहरमी से पिटाई कर दी.

घटना में सीमा देवी, गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा है. घायल महिला की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मटोखर गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई हैं.

Please Share On

हाई स्कूल की छात्रा को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा-शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर जगदंबा हाई स्कूल सामस के निकट एक छात्रा को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गई. छात्र को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है.

घायल छात्र की पहचान सामस रमजानपुर गांव निवासी स्वर्गीय कपिल राम की पुत्री सुनीति कुमारी के रूप में किया गया है. छात्र ने बताया कि स्कूल में टिफिन होने के बाद वह बिस्कुट लेने के लिए सड़क पार करके सामने स्थित एक दुकान पर जा रही थी.

उसी समय तेज रफ्तार बाइक चालक ने छात्रा को जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है. उधर डॉक्टर ने छात्रा की जान खतरे से बाहर बताई है.

Please Share On

सरकारी शिक्षक के साथ मारपीट कर किया लूटपाट..थाने में प्राथमिकी हुआ दर्ज

Please Share On

Barbigha:- जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर गांव में एक सरकारी शिक्षक के साथ बुधवार की संध्या गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.पीड़ित शिक्षक रंजीत कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घटना को लेकर गांव के ही दीपक राउत, अशोक राउत उर्फ हगना, प्रहलाद राउत और बालमुकुंद राउत के ऊपर लगाया

गया है. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह अपने एक ग्रामीण सुधीर प्रसाद के साथ शाम में टहलने के लिए गांव की सड़कों पर निकले हुए थे. इसी दौरान उपरोक्त सभी आरोपी शराब के नशे में धुत होकर उनके पास पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. विरोध करने के बाद आरोपियों के द्वारा पीड़ित शिक्षक के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया.

मारपीट के दौरान आरोपियों के ऊपर लगभग दो हज़ार नगदी और गले में पहना हुआ सोने का चेन छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है

Please Share On

देसी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार..भारी मात्रा में विदेशी शराब भी हुआ बरामद

Please Share On

Barbigha:-गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस ने नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में छापेमारी कर एक लीटर देसी शराब के साथ शराब कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.मौके से पुलिस के द्वारा शराब बनाने का उपकरण भी जब्त कर लिया गया.शराब कारोबारी की पहचान महेंद्र चौधरी के पुत्र शिवदानी कुमार के रूप में किया गया है.

गौरतलाप हो कि नारायणपुर मोहल्ला में इन दोनों देसी शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. गौरतलब हो की दो दिन पूर्व भी नगर क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला से एक पुलिया के नीचे रखा हुआ भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया था.बरबीघा थाना के दरोगा अनिल सिंह द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान कुल 103.680 लीटर विदेशी शराब बरामद किया.लावारिस अवस्था में यह सभी शराब

180 मिली के 576 बोतल में पाया गया था. मामले में अज्ञात के विरुद्ध भी प्रार्थना की दर्ज की गई थी.थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि देसी और विदेशी शराब के खरीद बिक्री पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

Please Share On

पुलिस ने दो बाइक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Please Share On

Barbigha-विभिन्न जगहों से बाइक चोरी कर अलग-अलग स्थान पर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बरबीघा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.पुलिस ने दोनों चोरों के पास से एक हीरो कंपनी का बाइक भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत वेदौली गांव निवासी नवलेश सिंह के पुत्र साहिल कुमार उर्फ बिट्टू जबकि खेतलपुरा गांव निवासी बबलू सिंह के पुत्र अनमोल कुमार के रूप में किया गया है.

मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों युवक शेखपुरा की तरफ से चोरी की बाइक के साथ बरबीघा होते हुए बिहार शरीफ जाने वाले हैं.सूचना के आलोक में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के द्वारा श्री बाबू चौक पर स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया .जांच के क्रम में जब दोनों युवक वहां पहुंचे तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे.आखिरकार पुलिस बल की सहायता से

दोनों को हिरासत में लिया गया.बरबीघा थाना लाकर युवक के पास से बरामद बाइक के बारे में जांच पड़ताल की गई तो बाइक चोरी का पाया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरामद बाइक के पीछे लगा हुआ नंबर प्लेट भी फर्जी पाया गया. दोनों के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिक की दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया

Please Share On

ठाकुरबाड़ी के जमीन को दबंगों के चंगुल से मुक्त करने की मांग..16 बीघा जमीन पर कब्जा करने का आरोप

Please Share On

Barbigha:- जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसेढ़ी गांव में स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के संपत्ति पर वर्षों से कब्जा जमाए दबंग के चंगुल से संपत्ति को ग्रामीणों के द्वारा मुक्त कराने की मांग गई है. मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है.हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि अंचलाधिकारी को आवेदन दिए हुए चार माह से अधिक का समय हो चुका है.

लेकिन अब तक अंचल अधिकारी के द्वारा मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया है. इस संबंध में ग्रामीण शिव शंकर सिंह, कन्हैया कुमार, राजीव रंजन, अमन कुमार आदि ने बताया कि वर्ष 1955 में ग्रामीण स्वर्गीय डोमन सिंह के द्वारा 16 बीघा जमीन दान देकर ठाकुरबारी का निर्माण करवाया गया था.उस समय ठाकुरबाड़ी के नाम से जमीन का केवाला करवा करके उसकी देखरेख के लिए गांव के कई लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी.

लेकिन 10 वर्ष पहले उस समय ठाकुरबाड़ी के संपत्ति की देखरेख करने की जिम्मेदारी लेने वाले सभी लोगों की मृत्यु हो चुकी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के ही रामानुज सिंह और विनोद सिंह पिछले 10 वर्षों से बलपूर्वक ठाकुरबाड़ी के सभी संपत्ति पर कब्जा जमाए हुए हैं. ठाकुरबारी की संपत्ति से मंदिर को होने वाला लाखों रुपए का आमदनी का हिसाब किताब भी नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि धार्मिक न्यास बोर्ड पटना से सूचीबद्ध होने के बावजूद

ठाकुरबाड़ी का सही तरीके से देखभाल नहीं किया जा रहा है. यही नहीं ठाकुरबाड़ी में सुबह 8:00 बजे ही ताला लगा दिया जाता है.इस वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत होती है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी और जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर ठाकुरबाड़ी के संपत्ति को उचित हाथों में सौंपने की दिशा में पहल करने की मांग की है. वही ग्रामीणों के द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपी को रामानुज सिंह और विनोद सिंह ने वेबुनियाद बताया है.

Please Share On

वाप का श्राद्ध कर्म पूरा होने से पहले बेटे का इश्क चढ़ गया परवान..चार बच्चों की मां पर दिल हार बैठा युवक

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.गांव के एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली चार बच्चों की मां पर दिल हार बैठा है.दोनों पक्ष के लोग प्रेमी और प्रेमिका को समझने में जुटे हुए हैं.लेकिन दोनों समाज की परवाह किए बगैर एक दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़े हुए हैं.मामला बरबीघा थाना में भी पहुंच गया है.थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी दोनों को समझाने में लगे हुए हैं.

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने बच्चों और पति के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रही थी.गांव का भी एक युवक मजदूरी करने के लिए कुछ महीने पहले दिल्ली पहुंचा था. जहां महिला रह रही थी ठीक उसी के बगल में युवक में भी किराए पर कमरा ले लिया. एक दूसरे के साथ कामकाज करने के दौरान युवक चार बच्चों की मां पर अपना दिल हार बैठा. पति के पीठ पीछे आए दिन युवक के साथ महिला की मुलाकात हो रही थी.मामला का खुलासा तब हुआ जब आठ दिन पहले गांव में रह रहे युवक के पिता का देहांत हो गया.

अपने पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए युवक दिल्ली से गांव चला तो उसके साथ-साथ महिला भी वहां से चल पड़ी. मजबूरी में महिला के साथ उसके पति को भी दिल्ली से गांव साथ चलना पड़ा. बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद जब महिला अपने पति के बजाय युवक के साथ जाने का जिद करने लगी तब मामले का भंडाफोड़ हो गया. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद आखिरकार पति को अपने बच्चों के साथ पत्नी के बगैर गांव लौटना पड़ा.इधर चार बच्चों की मां अपने नए प्रेमी के साथ बिहार शरीफ में ही रहने लगी.

चार बच्चों की मां के प्यार में पागल युवक अपने बाप के श्राद्ध कर्म में शामिल होना भी जरूरी नहीं समझ रहा है. इधर लोग कह रहे हैं कि बाप का श्राद्ध कर्म पूरा भी नहीं हुआ कि पुत्र का इश्क पूरी तरह से परवान चढ़ गया.पारिवारिक स्तर पर जब बात बढ़ गया तब दोनों मंगलवार को बरबीघा थाने पहुंच कर पुलिस से न्याय करने मांगने लगे. पुलिस कर्मियों और परिवार जनों के द्वारा समझाने के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाते रहे.आखिरकार दोनों को थाने से वापस घर भेज दिया.

Please Share On

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का सीबीएसई दसवीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन..दशवीं में प्रीतम एवं बारहवीं में सुहानी बनी टॉपर

Please Share On

Barbigha:-सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी कर दिया गया है.बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से दसवीं में प्रीतम राज एवम बारहवीं में सुहानी कुमारी टॉपर रहे. प्रीतम ने दसवीं में सबसे अधिक 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किया जबकि सुहानी कुमारी ने बारहवीं में सबसे अधिक 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.

विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि विद्यालय से कुल 14 बच्चों ने 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये जबकि 40 बच्चों ने 80% से अधिक अंक हासिल किया.आदर्श कुमार (94%), सलोनी सिन्हा (94%), अनुराग कुमार (93.4%), आयुष राज (93.4%), सृष्टि कुमारी (92%), शुभ कुमार (92%), सत्यार्थ प्रकाश (91.6%), खुशी कुमारी, अक्षय कुमार (91.6%), पीयूष कुमार (91%), दीपू कुमार (90%), खुशी कुमारी (90%), अनंत राज (90%) का रिजल्ट भी उत्कृष्ट रहा.

इन्होंने 90 प्रतिशत या अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त किए. बारहवीं में देवांशु मिश्रा 87.4% अंक के साथ विद्यालय के सेकंड टॉपर रहे.दस छात्रों का दसवीं में जबकि तीन का बारहवीं में कंपार्टमेंट भी रहा.प्राचार्य ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।

Please Share On