मुखिया जी ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन जमकर उड़ा अबीर और गुलाल

Please Share On

Barbigha:-कुटौत पंचायत की मुखिया साधना देवी  जी द्वारा पंचायत स्तर पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.मुखिया जी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एक हर्षोल्लास से भरपूर कार्यक्रम रहा, जिसमें पंचायत वासियो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.समारोह में जमकर रंग-गुलाल उड़ाए गए, लोकगीत गाए गए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं.

इस अवसर पर मुखिया जी ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं और समाज में प्रेम, भाईचारे एवं एकता को बनाए रखने का संदेश दिया.साथ ही, उन्होंने गांव के विकास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और लोगों से सहयोग की अपील की. मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह में आए सभी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई.समारोह में सभी के लिए मिठाइयों और पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे कार्यक्रम का आनंद और बढ़ गया.

ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे एक सफल एवं यादगार अवसर बताया. सुधीर सिंह ने कहा कि यह आयोजन समाज में प्रेम और भाईचारे का एक अद्भुत समागम होता है. सामाजिक भेदभाव से परे सभी लोग एक ही रंग में रंग जाते हैं. उन्होंने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रेम पूर्वक होली का त्यौहार मनाने का आग्रह किया. इस मौके पर संदीप भारती, अमन कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

 

Please Share On

एक्सेलेंस कॉन्वेंट की सोनाली सिमुलतला मेंस में हुई सफल

Please Share On

Barbigha:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा की छात्रा सोनाली ने सिमुलतला के मेन्स परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.विद्यालय ने विगत वर्ष में भी सिमुलतला को स्नेहा कुमारी के रूप में बिहार टॉपर भी दिया था. इसी कड़ी को जोड़ते हुए इस बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के मेंस परीक्षा के पहले लिस्ट में सोनाली कुमारी रौल (2460095) ने सिमुलतला के मेन्स परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता

हासिल कर अपने परिवार के साथ–साथ विद्यालय का भी नाम रौशन किया है. सोनाली निमिगांव निवासी बुलबुल सिंह की पुत्री है. विद्यालय के प्रिंसीपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने विद्यालय में एक समारोह का अयोजन कर सोनाली को सम्मानित किया. सिमुलतला का मेंस परीक्षा कुल 300 अंकों का होता है.जिसमें से सोनाली ने 247 अंक प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है.

विद्यालय के निर्देशक शत्रुघन कुमार ने भी सोनाली को बधाई दिया.वही प्राचार्य पिंकेश आनंद ने बताया कि
विद्यालय में 20 मार्च को “टैलेंटेड-20 परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.इसके तहत गरीब मेधावी बच्चों के लिए कंपटीशन की तैयारी करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा.

सिमुलतला के साथ–साथ अन्य सभी प्रतियोगि परीक्षाओं जैसे सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, बी०एच०यू०, आर के मिशन, नवोदय इत्यादि सभी विद्यालय में प्रत्येक वर्ष सैकड़ों बच्चे सफल होकर कीर्तिमान रच रहे हैं.

Please Share On

धूमधाम से मनाया गया डिवाइन लाइट का वार्षिकोत्सव समारोह.NEET सहित अन्य विधाओं में सफल छात्र हुए सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-जिले प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का 27वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया.समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हेड क्वार्टर डीएसपी ज्योति कश्यप शामिल हुई. वही विशिष्ट तिथि के तौर पर डॉ के पुरुषोत्तम डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह डॉ रामाश्रय प्रसाद,प्रो रमाकांत सिंह,राहुल कुमार प्रिंस पीजे, विपिन शर्मा
संजीत कुमार,पिंकेश आनंद शंभु प्रसाद आदि लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इसके बाद प्राचार्य सुधांशु शेखर और निर्देशक रोहित सिंह के द्वारा सभी आगत अतिथियों को मोमेंटो, शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर समारोह की शुरुआत की गई.कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य, नाटक और बायोपिक प्रस्तुत किया गया.पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित देश के मशहूर उद्योगपति रहे रतन टाटा के जीवनी पर प्रस्तुत की गई बायोपिक ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किया गया कठपुतली नृत्य को भी लोगों ने खूब सराहा.इस समारोह में हजारों की संख्या में बच्चों के अभिभावक भी शामिल हुए थे.कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे आयुष राज को अपने पहले ही प्रयास में नीट में सफलता अर्जित करने के लिए सम्मानित भी किया गया.वही बोर्ड टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को लालो पांडे मेधा पुरस्कार प्रदान किया गया.इसके अलावा जिला एवं सहोदया स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं अलग-अलग खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और ट्रैक सूट दी गई.

राज्य स्तर पर वेहतरीन प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदित्य राज को विशेष पुरस्कार दिया गया. कुल मिलाकर सुबह 11:00 शुरू हुआ वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम देर शाम तक रंगारंग प्रस्तुति के साथ चलता रहा. वही इस अवसर पर प्राचार्य सुधांशु शेखर ने कहा कि विद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देना,सालभर की उपलब्धियों का उत्सव मनाना,शिक्षकों और छात्रों के बीच संबंध मजबूत करना,सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना, तथा प्रतिभाशाली छात्रों को उचित सम्मान देना होता है. कार्यक्रम के दौरान कई प्रमुख वक्ताओं द्वारा अपने संबोधन में विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा की

Please Share On

स्वर्गीय विजय शंकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला बरबीघा और बभनबीघा के बीच होगा टक्कर

Please Share On

Barbigha:-स्थानीय एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे स्वर्गीय विजय शंकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज यानी की मंगलवार की दोपहर खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला बरबीघा और बभनबीघा.इस संबंध में आयोजक संतोष कुमार शंकु ने बताया कि फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी आरिफ अहसन और पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी शामिल होंगे.

फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को ₹200000 और उपविजेता टीम को ₹100000 इनाम के तौर पर दिया जाएगा वही मैन ऑफ द सीरीज को ₹21000 की इनामी राशि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा दोनों ही टीमों को एक चमचमाती ट्रॉफी भी दी जाएगी.फाइनल मुकाबला का प्रसारण फेसबुक चैनल से पूरा लाइव और यूट्यूब चैनल SS लाइव पर किया जाएगा.

संतोष कुमार सिंह को ने बताया कि फाइनल मुकाबला हेतु भव्य तैयारी की जा रही है. गौरतलब हो कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. लीग मैच में नॉकआउट के आधार पर पहले 8 टीम अपना मुकाबला हार कर बाहर हो गई थी. इसके बाद आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया था. क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद सोमवार को पहला सेमी फाइनल मुकाबला बभनबीघा और जमुई के बीच खेला गया.

जमुई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और निर्धारित 16 ओवर में 174 का स्कोर खड़ा कर पाई जवाबी पारी खेलने उतरी बभनबीघा की टीम को हालांकि शुरुआत में झटके लगे. लेकिन उसने 10 गेंद शेष रहते निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में जगह बना ली.वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बरबीघा और शेखोपुर के बीच होना था. लेकिन शेखोपुर की टीम के नहीं पहुंचने के कारण बरबीघा को बाक ओवर दे दिया गया.

बभनबीघा और बरबीघा के बीच स्वर्गीय विजय शंकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होना तय हो गया है. आयोजक मंडली ने अधिक से अधिक संख्या में दर्शकों से पहुंचने का आग्रह किया है.

Please Share On

राजद के प्रदेश सचिव बने प्रबोध सिंह.. लोग दे रहे लगातार बधाई

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के रहने वाले प्रबोध कुमार उर्फ फुलटून सिंह को राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बनाया गया है.सोमवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार विद्यार्थी के द्वारा उनका मनोयन किया गया. प्रबोध कुमार बरबीघा के रामपुर सिंड़ाय गांव के रहने वाले हैं.

इस अवसर पर पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित थे.इनके मनोनयन पर राजद के लोगों में खुशी देखी जा रही है.वही खुशी व्यक्त करते हुए प्रबोध कुमार उर्फ फुल्टन सिंह ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई वह उसकी पूरी निष्ठा एवं लगन से निर्भर करेंगे. पर संभालते ही उन्होंने बिहार सरकार पर भी जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार बूढ़े हो चुके नीतीश कुमार से ऊब चुका है.

बिहार को अब नई दिशा में ले जाने के लिए युवा शक्ति की जरूरत है. हमारे पार्टी के युवा नेता तेजस्वी यादव के छोटे से कार्यकाल में बिहार के लोगों ने उनके कार्यशैली को देखा है.तेजस्वी यादव के अंदर सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की क्षमता है. वर्तमान एनडीए सरकार जनता को विकास के नाम पर मूर्ख बना रही है.बिहार में अफसर शाही राज हावी है. आम जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है.

इसलिए अब बिहार को बदलने का समय आ गया है. जनता ने चाहा तो इस साल होने वाले चुनाव में महागठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होगी. नई सरकार नई ऊर्जा के साथ बिहार और बिहार के लोगों के लिए काम करेगी.उन्होंने पार्टी के नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रति आभार व्यक्त किये. इनके मनोनयन पर राजद के राजकुमार सिंह, बालेश्वर यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता संदीप भारती, राहुल कुमार आदि ने बधाई दी है.

Please Share On

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में आदर्श विद्या भारती का छात्र बना स्टेट टॉपर..कुल 21 विद्यार्थियों ने मेंस परीक्षा में पाई सफलता

Please Share On

Barbigha:-सिमुलतला आवासीय विद्यालय के मुख्य परीक्षा का अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होते ही आदर्श विद्या भारती (बरबीघा )के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी.आदर्श विद्या भारती स्कूल के 21 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर इस विद्यालय का मान- सम्मान में चार चांद लगा दिया.यही नही इसी विद्यालय के छात्र जमुई जिला के सोनो निवासी केशव राज ने स्टेट टॉपर बनाकर कीर्तिमान रच दिया है. सभी सफल विद्यार्थियों का मेडिकल जांच के बाद नामांकन होना सुनिश्चित है.

नेतरहाट के तर्ज पर स्थापित बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय बिहार बोर्ड द्वारा संचालित एकमात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल है.जहां नामांकन के लिए बच्चे और उनके अभिभावक प्रयासरत रहते हैं.नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सफलता रूपी पंख लगाने का काम हमेशा से आदर्श विद्या भारती करता आ रहा है.

राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों जैसे- सैनिक स्कूल ,राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, आरके मिशन पुरुलिया, आरके मिशन नरेंद्रपुर, आरके मिशन देवघर ,ओक ग्रोव स्कूल देहरादून, सिमुलतला आवासीय विद्यालय ,वनस्थली विद्यापीठ, नवोदय,गुरुकुल विद्यापीठ कुरुक्षेत्र इत्यादि विद्यालयों में नामांकन करवाना इस विद्यालय का एकमात्र उद्देश्य है.विद्यालय के सुयोग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम लगातार इस कार्य में समर्पित भावना से लगे रहते हैं.

सफल विद्यार्थियों में स्टेट टॉपर केशव राज- सोनो( जमुई )क्रमांक- 2460345, शिवांश कुमार क्रमांक 2460548 फतेहपुर (गया ),अभिषेक कुमार क्रमांक- 2460 147- महादेव बीघा (जहानाबाद), सत्यांश कुमार क्रमांक – 2460523 वारसलीगंज( नवादा), अभिषेक कुमार क्रमांक- 2460 145 उखदी
(शेखपुरा), सार्थक शंकर- क्रमांक – 2460 508 राजाबीघा (नवादा) आयुष रंजन क्रमांक – 2460 280 कंकड़बाग (पटना) प्रेम राज क्रमांक – 2460414 टेका बीघा (पटना) ऋषभ कुमार क्रमांक- 2460 470 महसौरा (लखीसराय) प्रियम कुमार क्रमांक – 2460 422 साम्हाें (बेगूसराय) समर राज क्रमांक- 2460496 रजौली(नवादा)

अभिनय कुमार क्रमांक- 2460 136 बड़हरिया (सिवान) ओमकार तेजस्वी क्रमांक- 2460 388 हलसी (लखीसराय), सूर्यांश सुमन क्रमांक – 2460 594 रोसरा (समस्तीपुर )नवनीत आनंद क्रमांक- 2460376 हिलसा (नालंदा) निहित राय क्रमांक- 2460377 बरबीघा (शेखपुरा) अदिति सिंह क्रमांक- 2460007 हुलासगंज (जहानाबाद), अभिलाषा कुमारी क्रमांक- 2460005 अहियापुर कुटौत ( शेखपुरा), नेहा भारती क्रमांक- 2460051 घोसवरी (पटना) आराध्या भारती क्रमांक- 2460002 हलसी (लखीसराय) शामिल हैं।

Please Share On

बुरा ना मानो होली है: शहरी नेता शहरी सोच, सिर्फ शहर में ही करते हैं होली मिलन समारोह..चुनावी गपशप

Please Share On

Desk: होली बस कुछ ही दिनों के बाद है. संयोग देखिए बिहार में विधानसभा भी कुछ ही दिन बाद है. ऐसे में बिहार के सभी नेताओं में एक बात कॉमन है. अपने वोटरों को लुभाने में लगे हैं हर दिन कोई ना कोई पैतरा चल ही रहे हैं. दिवाली आई तो जनता के बीच पैकेट बांट दिया. मकर संक्रांति का पर्व आया तो दही चूड़ा का भोज कर दिया. होली आई तो होली मिलन समारोह कर दिया. एजेंडा क्लीयर है जनता के बीच अपनी क्रेज कम ना होने पाए.

हालांकि होली मिलन समारोह बिहार में कई नेता बड़े धूमधाम से मनाते आए हैं लेकिन बरबीघा में कुछ ज्यादा ही क्रेज आजकल देखने को मिल रहा है.
दरअसल बरबीघा में होली मिलन समारोह तो बहाना है असली बात तो विधानसभा का टिकट पाना है. बात किसी एक साहब की नहीं पूरे बरबीघा को लेकर है. अब देखिए ना बरबीघा सीट को लेकर कितनी मारामारी है. हर कोई यहीं से टिकट पाना चाहता है. वजह क्या है पता नहीं लेकिन बरबीघा विधानसभा सीट का इतिहास देखकर लगता है ये उड़न खटोले नेताजी के लिए सेफ सीट है.

कई बार यहां बाहर से साहब आते हैं जनता को भरमाते हैं टिकट पाते हैं फिर जीतकर पटना चले जाते हैं और वहीं अपना भौकाल टाइट करते हैं. हालांकि इस बात का जिक्र अक्सर बरबीघा के एक दिग्गज नेता करते रहे हैं कि बरबीघा विधानसभा के लोगों को तय करना चाहिए कि यहीं का बेटा यहां का नेता बने तो बेहतर है. वो नाम लेते हुए अक्सर कई इंटरव्यू में कहते हैं कि जनता सुदर्शन कुमार को फिर से चुन ले या फिर त्रिशुल सिंह, शिवकुमार बाबू, मधुकर कुमार, भल्ला दा, पूनम शर्मा, शंकू कुमार, जैसे कई नाम हैं किसी को जनता माला पहना दे जो कि बरबीघा के लिए बेहतर साबित होगा.

अब स्थिती समझिए 2005 में भी एक डॉक्टर साहब आए थे नाम है रामसुंदर राम कन्नोजिया. बड़ा शोर था अरे डॉक्टर साहब ऐसे हैं, वैसे है. अच्छे हैं बहुत अच्छे है. फ्री में यहां देख लेंगे वहां देख लेंगे. लेकिन हुआ ठीक उल्टा जीते तो साहेब के तेवर बदल गए. दुबारा दर्शन दुर्लभ है. नई पीढ़ी तो पहचानती भी नहीं है. ऐसे में दो राजकुमार का जिक्र फिर से होने लगा है. एक बड़े नेता के रिश्तेदार हैं वहीं दूजा पटना के नामी गिरामी डॉक्टर के बेटे हैं. क्रेज काफी है. सूरत और सीरत ऐसा कि मानों आसमान से देवता तुल्य देव ने साक्षात अवतार लिया है लेकिन बरबीघा की जनता थोड़े से पेशोपेश में है कि कहीं कनौजिया वाली गलती ना हो जाए.

कहने को तो अक्सर कहा जाता है कि हिंदुस्तान का दिल गांव में बसता है. कहा ये भी जाता है कि गांव की होली का अलग आनंद है. लेकिन नेताजी ने बड़ी गलती कर दी. होली मिलन समारोह किसी गांव में ना करवाकर शहर में करवा दिया. सोच वहीं है शहर में बाटो मक्खन गांव वालो को भेज तो खाली पतीला की आप इसमे दूध रखिएगा. वैसे ग्रामीण इलाकों में चर्चा है कि “काहे जी हमरा अर के होली मिलन के लायक नैय हिए की जी. हमरो अर के एक आध गमछी देतो हल त गर्मी में पसीना पोछतिए हल”.

एक जगह तो एक युवा ने यह भी कहा कि काहे पत्रकार साहेब देखो हो-हमरा देथिन सुईया और शहरवा में बाटो हखिन मलइयां”. चुनावी साल है नेताजी के पैतरों को गांव की जनता अब बहुत खूब समझने लगी है. जनता थोड़ी से पेशोपेश में जरूर है कि किसे चुने लेकिन इतना तो तय है कि इस बार बरबीघा की जनता बड़ी गलती नहीं करेगी.

Please Share On

पुरे जिले में महिला हितैसी को लेकर कसार पंचायत की मुखिया का हुआ चयन..पंचायत में खुशी

Please Share On

Sheikhpura:-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कसार पंचायत के घूसकुरी गांव स्थित सामुदायिक भवन में महिला सभा का आयोजन किया गया. इस सभा की अध्यक्षता कसार पंचायत की मुखिया सुजाता कुमारी ने किया जबकि मंच संचालन मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र कुशवाहा द्वारा किया गया.मौके पर उपस्थित महिलाओं को सरकार से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के लिए मुखिया द्वारा जागरूक किया गया.

विशेष तौर पर घरेलू हिंसा को रोकने पर जोर दिया गया एवं महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर अपनी आवाज को बुलंद करते हुआ सवाल उठाया. बताते चलें की इस पंचायत में पानी की समस्या बेहद ही गंभीर बनी हुई है. इस पर महिलाओं ने जोर दिया. मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत कसार के सचिव गणेश कुमार यादव, तथा UNFPA/PCI के धीरेश कृष्ण के द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया.

बताते चले कि महिला हितैषी कार्यक्रम को लेकर पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित सशक्त महिला हितैषी कार्यक्रम में शेखपुरा जिला से दो महिला मुखिया का चयन किया गया. जिसमें बरबीघा प्रखंड के पांक पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी और अरियरी प्रखंड के कसार पंचायत की मुखिया सुजाता कुमारी का नाम शामिल है.

 

Please Share On

आदर्श विद्या भारती में कल होगी प्रवेश परीक्षा आयोजित..बिहार बंगाल पंजाब और महाराष्ट्र आदि राज्यों के बच्चे लेंगे भाग

Please Share On

Barbigha:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती स्कूल में कल बड़े पैमाने पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. विद्यालय में वर्ग प्रथम से लेकर चतुर्थ तक में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस प्रवेश परीक्षा में बिहार के अलावा देश के कई अन्य राज्यों से लगभग डेढ़ हजार बच्चों ने प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरा है. इस संबंध में प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 तक 2 घंटे के लिए परीक्षा का आयोजन होगा.

बच्चों का रिपोर्टिंग टाइम 9:30 तक बजे निर्धारित किया गया है.पारदर्शी एवं निष्पक्ष परीक्षा हेतु विद्यालय द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.परीक्षा हॉल में बच्चों के रजिस्ट्रेशन क्रमांक के हिसाब से बैठने की व्यवस्था की गई है. परीक्षा लड़के एवं लड़कियों के लिए आयोजित किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ हजार बच्चों में से केवल 300 बच्चों का ही नामांकन विद्यालय में हो पायेगा.

उन्होंने बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, पंजाब,महाराष्ट्र आदि जगहों से लोगों ने अपने बच्चों के नामांकन के लिए फॉर्म भरा है. बच्चों के साथ पहुंचने वाले अभिभावकों के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए में आई हेल्प यू केंद्र बनाया गया है.

इसके अलावा अभिभावकों के लिए विद्यालय के तरफ से चाय और नाश्ते का भी प्रबंध किया गया है.बताते चले कि विद्यालय अपने स्थापना काल से ही विभिन्न देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में रिजल्ट मेकर के रूप में पहचान बनाए हुए हैं. जिसका नतीजा है कि बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के अभिभावक भी अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन करवाने के लिए लालायित रहते हैं.

Please Share On

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शेखपुरा के एक निजी विद्यालय में भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजित

Please Share On

Sheikhpura:-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर *हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन* के सौजन्य से मेहूस मोड पर स्थित एक निजी स्कूल के सेमिनार हॉल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जहां उन्हें महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कानूनी अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ किया गया.

इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा भारती, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित ANM गायत्री कुमारी, शेखपुरा आदर्श थाना की सब-इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी एवं पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एडवोकेट शांति कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं.डॉ. सीमा भारती ने महिला स्वास्थ्य एवं हाइजीन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए किशोरियों को स्वस्थ रहने के उपाय बताए.वही प्रीति कुमारी ने थाना, कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर जागरूकता फैलाते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया.

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित ऐनम गायत्री कुमारी ने छात्राओं को तनावमुक्त रहने के तरीके एवं स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी सुझाव दिए.एडवोकेट शांति कुमारी ने छात्राओं को कानूनी अधिकारों और आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी दी.सभी मुख्य अतिथियों को  स्कूल के डायरेक्टर के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर जमुई लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सह हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन के फाउंडर सह इंजीनियर सचिन सौरभ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा,
“यह नया भारत है, जहां ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए अब ‘बेटी बढ़ाओ’ अभियान को सशक्त बनाने की जरूरत है.

आज महिलाएं हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं.बिहार को विकसित बनाने के लिए मातृशक्ति को उचित अवसर प्रदान करना आवश्यक है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से ‘वूमेन-लेड डेवलपमेंट’ पर जोर दिया है. मौके पर प्रकाशित सभी सभी ने महिला सशक्तिकरण और जागरूकता को लेकर इस आयोजन की सराहना की और इसे महत्वपूर्ण बताया.

Please Share On