Barbigha:-कुटौत पंचायत की मुखिया साधना देवी जी द्वारा पंचायत स्तर पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.मुखिया जी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एक हर्षोल्लास से भरपूर कार्यक्रम रहा, जिसमें पंचायत वासियो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.समारोह में जमकर रंग-गुलाल उड़ाए गए, लोकगीत गाए गए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं.
इस अवसर पर मुखिया जी ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं और समाज में प्रेम, भाईचारे एवं एकता को बनाए रखने का संदेश दिया.साथ ही, उन्होंने गांव के विकास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और लोगों से सहयोग की अपील की. मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह में आए सभी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई.समारोह में सभी के लिए मिठाइयों और पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे कार्यक्रम का आनंद और बढ़ गया.
ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे एक सफल एवं यादगार अवसर बताया. सुधीर सिंह ने कहा कि यह आयोजन समाज में प्रेम और भाईचारे का एक अद्भुत समागम होता है. सामाजिक भेदभाव से परे सभी लोग एक ही रंग में रंग जाते हैं. उन्होंने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रेम पूर्वक होली का त्यौहार मनाने का आग्रह किया. इस मौके पर संदीप भारती, अमन कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.