दलित टोला में पानी के लिए मचा हाहाकार..ठेकेदार नहीं सुन रहा फरियाद

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेउस पंचायत के जयंती ग्राम मुसहरी दलित टोला में पिछले एक सप्ताह से शुद्ध पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोग जहां कहां से पानी लाने के लिए भी बस हो चुके हैं. स्थानीय निवासी पन्नालाल विकास कुमार, जवाहर मांझी, छोटू मांझी आदि ने बताया कि नल जल योजना का स्टार्टर पिछले एक सप्ताह से जला हुआ है.बनाने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधि और ठेकेदार महेश सिंह के यहां लगातार चक्कर लगा रहे हैं.

लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने स्टाटर बनवाने से मना कर दिया है. नल जल योजना बंद रहने और सरकारी चापाकल खराब होने की वजह से लोग दूसरे वार्ड से सिर पर पानी ढोने के लिए विवश हो चुके हैं. लोगों ने बताया कि दलित होने के कारण हम लोगों की फरियाद कोई नहीं सुन रहा है. मामले को लेकर स्थानीय ठेकेदार से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उसने फोन भी उठाना जरूरी नहीं समझा.

वही इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है. संबंधित वार्ड में नल जल योजना तुरंत चालू करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा. इसके बावजूद भी अगर नल जल योजना चालू नहीं हुआ तो ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

केमिस्ट्री में सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित.. केमिस्ट्री में 97 अंक लाकर शिवानी बने टॉपर

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान आईआईई केमेस्ट्री प्वाइंट में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कोचिंग के संचालक गौतम कुमार द्वारा इंटर परीक्षा के केमिस्ट्री विषय में सभी सफल विद्यार्थियों को मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया. गौतम कुमार ने बताया कि बरबीघा के सकलदेव नगर और शेखपुरा के जमालपुर रोड में संचालित हमारी शाखा से पांच सौ से अधिक विद्यार्थी इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे.

इसमें से एक सौ से अधिक विद्यार्थियों ने केमिस्ट्री विषय में 80% से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है. बरबीघा शाखा की छात्रा शिवानी कुमारी ने सर्वाधिक केमिस्ट्री विषय में 97 अंक अर्जित किया. इंटर में अब तक जिले में किसी विद्यार्थी ने केमिस्ट्री विषय में इतना अंक प्राप्त नहीं किया है. कोचिंग के टॉपर विद्यार्थियों में सृष्टि कुमारी (92 अंक) अंजलि कुमारी और नेहा भारती (91अंक) पल्लवी कुमारी (88 अंक) मधु कुमारी (84 अंक) सुब्रत कुमार और मुस्कान कुमारी (83 अंक)
प्रीति कुमारी 82 (अंक) और अंजनी कुमारी (81 अंक) आदि शामिल है.

डायरेक्टर गौतम कुमार ने सफलता को विद्यार्थियों के कठिन प्रयास का नतीजा बताया.वही सफल छात्र-छात्राओं ने बताया कि संस्थान में केमिस्ट्री विषय को बहुत ही आसान तरीके से पढ़ाया जाता है.पढ़ाने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर टेस्ट परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने में काफी सहायक सिद्ध होते हैं. बताते चलें कि आईआईई केमेस्ट्री प्वाइंट पिछले एक दशक से भी अधिक समय से इंटर के विद्यार्थियों के लिए केमिस्ट्री विषय के लिए सबसे पसंदीदा कोचिंग संस्थान बना हुआ है.

Please Share On

माउंट अकैडमी स्कूल के तीन छात्र ने नवोदय में भी लहराया परचम

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित माउंट अकैडमी स्कूल से नवोदय प्रवेश परीक्षा में तीन छात्रों ने सफलता का परचम लहराकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. खुशी व्यक्त करते हुए प्राचार्या संतोष कुमार ने बताया कि सैनिक और सिमुलतला के बाद अब नवोदय में भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं सफल अर्जित किया है.

सफल होने वाले छात्र-छात्राओं में से सूरज कुमार (रौल न. 1271458) पिता -गुलशन कुमार, ग्राम -सवैया थाना वारिसलीगंज जिला नवादा, अभिषेक कुमार (रौल न. 1271529) पिता-पिन्टु कुमार ग्राम धेवधा थाना पकरीबरावां जिला नवादा एवं पियुष राज (रौल न. 1319441) पिता श्रीनिवास कुमार शेखपुरा शामिल है.विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने इस सफलता को विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और शिक्षकों के संगठित प्रयास का नतीजा बताया है.

उन्होंने बताया कि विद्यालय हर साल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में रिजल्ट देने का काम कर रहा है.गौरतलब हो की विद्यालय से पिछले कुछ वर्षों में कई छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया है. विद्यालय में सैनिक, सिमुलतला, आरके मिशन, मिलिट्री स्कूल, नवोदय इत्यादि विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. बच्चों की सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया

Please Share On

यह कैसा परिवार जहां लगातार हो रही मौत..कुछ वर्ष के अंदर माता-पिता और दो भाई ने गवाई जान

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक पर शुक्रवार की देर संध्या एक बुलेट और हाईवा के बीच हुई सीधी टक्कर में बुलेट सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बुलेट सवार युवक शेखपुरा से बरबीघा की तरफ आ रहा था.उसी दरमियान चौक पर स्थित गोलंबर से ठीक पहले तेज रफ्तार हाईवा ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में बिना हेमलेट का बुलेट चला रहा युवक का सिर बुरी तरह से फट गया.

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर किया गया,लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.मृतक युवक की पहचान शेखपुरा सदर प्रखंड के मटोखार गांव निवासी विनोद महतो के पुत्र विकास कुमार के रूप में किया गया है.

उधर घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक वाहन समेत भाग निकला,लेकिन बरबीघा और हथियावां थाना पुलिस द्वारा वाहन को राजोपुर से ठीक पहले पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस से बचने के चक्कर में हाईवा चालक हाईवा को सड़क किनारे गड्ढे में लेकर कूद गया था.उन्होंने बताया कि मृतक युवक के परिवार द्वारा आवेदन देने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

घटना में अकाल मौत की गाल में समाये 21 वर्षीय विकास ने महज छः महीना पहले ही कुसुंभा गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था.उधर पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास की मौत से पहले उसके पिता की भी पटना के दनियावां में सड़क हादसे में ही 3 महीने पहले मौत हो गई थी.वही कुछ वर्ष पहले विकास के बड़े भाई विक्की कुमार की भी शेखपुरा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी.बड़े बेटे की मौत की सदमे में शिक्षिका मां की भी मौत हो गई थी.कुछ वर्ष के अंदर परिवार में विकास कुमार के रूप में चौथी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है.

Please Share On

नुक्कड़ नाटक और रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक..बरबीघा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन कर रहा लगातार प्रयास

Please Share On

Barbigha:- लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रैल को नवादा और जमुई लोकसभा अंतर्गत आने वाले बरबीघा तथा शेखपुरा विधानसभा में वोटिंग होना है. वोटिंग में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर बरबीघा में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.शनिवार को भी व्यापार मंडल के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार की देखरेख में नुक्कड़ नाटक और रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

जागरूकता स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी संजय कुमार ने बताया कि मतदाता अधिक से अधिक मतदान करके एक स्वस्थ और मजबूत जनतंत्र का निर्माण कर सकते हैं. इसके साथ ही मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें.वही बीडियो अमित कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का मंचन वैसे सभी मतदान केन्द्रों पर किया जायेगा जहां पिछले बार 50 प्रतिशत से कम वोट पड़े थे. इस बार वैसे सभी मतदान केन्द्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं.

उन्होंने मतदाताओं से भी अपील किया कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखाएं. वोटिंग के दिन पहले मतदान फिर जलपान की नीति अपनाते हुए खुद भी वोट करें और अपने सगे संबंधियों और पड़ोसियों को भी मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें. इस अभियान को सफल बनाने में प्रखंड स्तर के अधिकारी के साथ-साथ जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मियों को भी लगाया गया है.

बीडियो ने बताया कि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे बूथ चिन्हित किए गए जहां पिछले विधानसभा चुनाव में 50% से कम वोटिंग हुआ है. पदाधिकारी ऐसे सभी चिन्हित बूथ के मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति विश्वास पैदा करते हुए बढ़ चढ़कर वोट दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

Please Share On

सैनिक और सिमुलतला में माउंट अकैडमी का शानदार प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित माउंट अकैडमी स्कूल में छात्र-छात्राओं ने सैनिक और सिमुलतला विद्यालय में सफलता का परचम लहराकर विद्यालय को गैार्बान्वित किया है. खुशी व्यक्त करते हुए प्राचार्या संतोष कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले जहां सैनिक स्कूल में विद्यालय से एक साथ 14 बच्चे सफल हुए वही शुक्रवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में अंतिम रूप से एक बच्चा सफल हुआ.

सैनिक स्कूल में सफल होने वाले सभी बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया था. प्राचार्य ने बताया कि 80% से अधिक प्राप्त करने वाले बच्चों का विद्यालय में नामांकन लगभग सुनिश्चित हो जाता है.वही शुक्रवार को सिमुलतला में सफलता का परचम लहराने वाले छात्र नवादा के हिसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हादसा गांव निवासी सुजीत कुमार के पुत्र सुमित राज को सम्मानित भी किया गया. प्राचार्य ने सफलता को विद्यार्थियों के कठिन मेहनत और शिक्षकों के संगठित प्रयास का नतीजा बताता.

गौरतलब हो की विद्यालय से पिछले कुछ वर्षों में कई छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया है. विद्यालय में सैनिक, सिमुलतला, आरके मिशन, मिलिट्री स्कूल, नवोदय इत्यादि विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. बच्चों की सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया

Please Share On

होटल के आगे खड़ी ट्रक की हुई चोरी..जीपीएस के माध्यम से किया जा रहा पता

Please Share On

Barbigha:- जिले के बरबीघा शेखपुरा रोड में लालू नगर के पास स्थित एक निजी होटल के आगे खड़ी ट्रक की चोरी कर ली गई. मामले को लेकर बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. चोरी किया गया ट्रक बरबीघा के सर्वा गांव निवासी मनोज कुमार की बताई गई है.

पीड़ित ने बताया कि अक्सर काम होने के बाद ट्रक को होटल के आगे ही रात में खड़ी कर दिया जाता था. गुरुवार को भी होटल के आगे ट्रक को खड़ी कर ड्राइवर अपने घर चला गया था. वही शुक्रवार को सुबह जब वापस ट्रक लेने के लिए पहुंचा तो वहां से गायब पाया गया.फिलहाल जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से ट्रक को रोहतास जिला के नरसीगंज क्षेत्र में लोकेट किया गया है.

इधर आवेदन के आधार पर बरबीघा पुलिस भी ट्रक को बरामद करने में जुट गई है. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष से बातचीत करके ट्रक को बरामद करवाने का प्रयास किया जा रहा है.गौरतलब हो कि शेखपुरा जिला से पहले भी कई बार ट्रक की चोरी हो चुकी है

Please Share On

बरबीघा में अभी-अभी हुआ भी/षण हाद-सा एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल नहीं हो रही पहचान

Please Share On

Barbighaनगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के हटिया मोड़ के समीप अभी-अभी घटित हुई भीषण सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. कोई घटना के बाद अभी तक युवक की पहचान भी नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक युवक को एक अज्ञात हाईवा ने सामने से जोरदार टक्कर मारी है. हटिया मोड़ से शेखपुरा की तरफ जाने वाली सड़क में यह हादसा हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक की जान पहचान में जुट गई है. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर युवक की पहचान शेखपुरा के माटोखार गांव निवासी विकास कुमार के रूप में किया गया है.

युवक के पिता विनोद महतो है. फिलहाल युवक जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है.

Please Share On

शेखोपुरसराय नगर पंचायत के सैरातों की बंदोबस्ती के लिए होने वाली बैठक हुई स्थगित

Please Share On

(शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट)शेखोपुरसराय नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सैरातो की बंदोबस्ती को लेकर जारी टेंडर को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.दरअसल वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए खुले डाक के द्वारा शेखोपुर सराय नगर पंचायत के कार्यालय सभा कक्ष में सशक्त स्थाई समिति के समक्ष 30 मार्च को  यानी शनिवार के दिन टेंडर किया जाना था.

लेकिन इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि प्राइवेट बस स्टैंड, प्राइवेट टेंपो ऑटो रिक्शा मैजिक सवारी गाड़ी एवं ठेला मोटर स्टैंड , फल सब्जी फुटपाट दुकानदार से दैनिक वसूली के लिए टेंडर निकाला गया था.

30 मार्च को इस संबंध में बैठक भी होनी थी.लेकिन आचार संहिता को लेकर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. फिर से अगले आदेश के बाद न्यूज़ पेपर के माध्यम से सबको सूचित किया जाएगा और फिर से इस बंदोबस्ती के लिए टेंडर निकाला जाएगा.

Please Share On

होली के दिन विवाहिता की हुई हत्या ..महज बीस हज़ार के लिए गला घोट कर हत्या करने का आरोप

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर गांव में होली के दिन ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की गला घोट कर हत्या कर दी गई.महज़ मायके वालो से बीस हज़ार रुपए मांग कर नही लाने के कारण ससुराल वालों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतका की पहचान रमजानपुर गांव निवासी बबलू यादव की पत्नी तथा नालंदा जिला के बिहार शरीफ मोहल्ला निवासी महेंद्र यादव की पुत्री 32 वर्षीय रेखा देवी के रूप में किया गया है.

घटना को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिक की भी दर्ज कराया गया है.मामले को लेकर मृतका के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि उसने अपने पुत्री की शादी वर्ष 2008 में रमजानपुर गांव निवासी प्रकाश यादव के पुत्र बबलू यादव से किया था. उसकी पुत्री को चार बच्चे भी थे. कुछ दिन पहले रेखा देवी के ऊपर ससुराल वालों ने मायके से मदद के तौर पर बीस हज़ार रुपए मांग कर लाने का दबाब बनाया था. जिसे रेखा देवी ने साफ तौर पर इंकार कर दिया था.

होली के दिन भी इसी बात को लेकर परिवार में बहस हुई जिसके बाद रेखा देवी की गला घोट की हत्या कर दी गई.मृतका के पिता ने बताया कि होली के दिन अचानक नातिन ने फोन करके बताया कि मां की हत्या कर दी गई है.इसके बाद प्रकाश यादव परिवार के साथ अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. बेटी का शौक घर में पड़ा हुआ था जबकि अन्य लोग घर से फरार थे.घटना के बाद मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.

वही मौके से मृतका के सास को पुलिस में हिरासत में ले लिया है.घटना को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की मृतका की हत्या हुई है या उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या किया है.पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On