Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के चंदुकुआँ मोहल्ला में एक किराए के मकान में रह रहे युवक ने प्रेम प्रसंग में पड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक युवक की पहचान पुरानी शहर मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार के 22 वर्षीय पुत्र रजत कुमार के रूप में किया गया है.मृतक के पिता पुरानी शहर मोहल्ले में ही ठेले पर कपड़ा बेचने का काम किया करते हैं.
पिछले तीन महीने से प्रदीप कुमार अपने पूरे परिवार के साथ चंदुकुआँ मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहे थे. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का अपने संबंधी में ही किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.सोमवार को आधी रात अचानक उसके कमरे में खटपट की आवाज सुन एक बच्चे ने प्रदीप कुमार को जाकर सारी बात बताई. इसके बाद दरवाजा तोड़कर बेहोशी की हालत में उसे बाहर निकल गया.
स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था.वही घटना को लेकर स्थानीय थाना में किसी प्रकार का कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि पुलिस को इस मामले में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई.वही बाजार में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही है.
Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के गवय गांव में मंगलवार की दोपहर एक अज्ञात लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. लाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग जब गांव में खंधे की तरफ गए तो एक लाश को देखकर अचंभित रह गए.
इसके बाद हथियावां थाना को इसकी सूचना दी गई. उधर लाश मिलने की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. पुलिस ने लाश की पहचान के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि यह लाश किसी मजदूर वर्ग का हो सकता है.वेशभूषा से लग रहा इट भट्ठा पर काम करने वाला मजदूर भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदस्य अस्पताल भेज दिया है.
Sheikhpura:-शेखपुरा चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चकंद्रा गांव के समीप हाईवा ट्रक के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
घायलों की पहचान रामचंद्र बिंद के पुत्र दुलारचंद कुमार और सरयुग बिंद के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है. दोनों तिलक समारोह के लिए सामान लेने चकंद्रा आए हुए थे, जिसके बाद बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे. तभी चकंद्रा गांव के समीप नटराज प्लांट के पास एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गये. जिस कारण गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के दौरान हाईवा ट्रक बाइक के ऊपर चढ़कर काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया.
घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने हाईवा ट्रक को पकड़ लिया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस ने बाइक व ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Barbigha:-16 नवंबर 2023 को कारे गांव में बबलू यादव नामक व्यक्ति का हाथ की हथेली काट कर ले जाने के मामले में शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्यामदेव यादव, भुनेश्वर यादव और रविंद्र यादव के रूप में की गई है। इन तीनों के विरुद्ध शेखपुरा थाना में अलग-अलग मामला पहले ही दर्ज है। इस छापामारी का नेतृत्व टाउन थाना के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, रिंकू रंजन कुमार, अरविंद चंद्र दिवाकर, प्रीति कुमारी, पंकज कुमार सिंह और जयकुमार यादव के द्वारा किया गया।
एसपी ने बताया इस जघन्य अपराध के मामले में कुल 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा किसी भी अपराधी को किसी भी हालत में बख्सा नहीं जाएगा।
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 बोतल विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है. मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है.
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि परसोंबीघा मोहल्ला में एक नेवारी के पुंज में छुपा कर विदेशी शराब रखे होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. सूचना के आलोक में मुक्त जगह छापेमारी कर शराब को बरामद किया गया.
पुलिस शराब बेचने वाले कारोबारी का पता लगाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस देसी और विदेशी शराब के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
Barbigha:-शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केवटी ओपी को रविवार को थाना का दर्जा प्राप्त हो गया. जिले के एसपी बलिराम कुमार चौधरी के द्वारा सजा उद्घाटन कर ओपी को थाने में अपग्रेड किया गया.एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि बरबीघा के कुल दो ओपी सहित जिले के सात ओपी को थाने का दर्जा दिया गया है.
केवटी ओपी के थाना में अपडेट होने से अपराध नियंत्रण हुआ विधि व्यवस्था में काफी सहूलियत होगी.वही उन थाना पर से भी अतिरिक्त बोझ कम होगा जिससे यह ओपी जुड़े हुए थे. उन्होंने बताया कि थाने से डायल 112 को भी जल्द जोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी.
इसके अलावा इसी थाने में कैसे रजिस्टर होने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उद्घाटन के अवसर पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पंचायत समिति सदस्य भूषण पासवान सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.
Barbigha:-जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छेमा गाँव से बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव तक होने वाले नहर की उड़ाही के दौरान नगर क्षेत्र के ही साकेत मोड़ के पास एसकेआर कॉलेज बरबीघा की सरकारी जमीन को भी खोद दिया गया.इसको लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नवल प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए बरबीघा के अंचल अधिकारी और जिलाधिकारी से मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग भी की है.
उन्होंने बताया कि पौरा से मौरा तक जो सकरी नहर की खुदाई हो रही है.बभनीबीघा गांव से उत्तर एसकेआर कॉलेज , बरबीघा के पास कॉलेज की जमीन की मिट्टी काटकर नहर को चौड़ा किया जा रहा है, जबकि वह जमीन कॉलेज की है.नहर के पश्चिम तरफ की नहर की ही जमीन को कुछ लोग अतिक्रमण किए हुए हैं. नहर की चौड़ाई पश्चिम तरफ की बजाय स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से ठेकेदार के द्वारा पूर्व की तरफ ही सरकारी जमीन को खोद कर नहर को चौड़ा कर दिया गया है.
प्राचार्य ने बताया कि नहर चौड़ीकरण के दौरान पूर्व की तरफ कॉलेज की जमीन को खोदने देने के कारण कॉलेज की बाउंड्री कभी भी गिर सकती है. उन्होंने जिलाधिकारी से अविलंब नहर की खुदाई कार्य पर रोक लगाते हुए उचित कार्य करवाने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ठेकेदार के द्वारा कुछ बड़े-बड़े वृक्षों को भी अनैतिक तरीके से काट दिया गया है
Barbigha:-बिहार सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पीडीएस दुकानों पर राशन कार्ड धारी का मुक्त आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया 2 मार्च से ही शुरू हो गई है.इसके लिए सभी पीडीएस, एफपीएस और कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई और ऑपरेटर को टैग किया जा चुका है, ताकि इस कार्य को तेजी से संपन्न कराया जा सके.वही डीएम के सख्त निर्देश के बावजूद पीडीएस दुकान से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए टैग किए गए कई कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
सोमवार को भी डीलर एसोसिएशन के एक ग्रुप में इस संबंध में कई जगह से पदाधिकारी को ऑपरेटर नहीं आने की सूचना दिन भर दी जाती रही.बरबीघा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के डीलर भागीरथ सिंह ने बताया कि ऑपरेटर ने उनका नंबर ही ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. ऑपरेटर के नहीं पहुंचने के कारण सोमवार को दिनभर लाभार्थी आकर उन्हें खरी खोटी सुनाते रहे.बीडीओ को फोन पर शिकायत करने के बाद भी ऑपरेटर नहीं पहुंच सका.बरबीघा प्रखंड के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों डीलरों द्वारा इसी तरह की शिकायत ग्रुप में किया जाता रहा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडीएस दुकान पर नहीं जाने वाले ऑपरेटर अपने निजी दुकान में ही आयुष्मान कार्ड बनाने में जुटे हुए हैं.पीडीएस दुकान पर जहां मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बन रहा वहीं निजी दुकानों पर एक-एक व्यक्ति से 50-50 रुपए वसूली की जा रही है. इससे गरीब तथा दलित समुदाय से आने वाले लाभार्थियों को अनावश्यक आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है.
हालांकि मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से बातचीत कर संबंधित ऑपरेटर से बातचीत की जाएगी. दूसरी तरफ कुछ सीएसपी संचालकों ने बताया कि एक कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा महज अधिकतम पांच रुपये का ही आहे भुगतान किया जाएगा. पीडीएस दुकानों पर दिन पर समय देने के बाद मजदूरी भी नहीं निकल पा रहा है.गौरतलब हो कि सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है.
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ला से एक नाबालिक लड़की के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले को लेकर लड़की की माँ के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है.
गायब नाबालिक लड़की की मां नालंदा जिला के गोपालबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरा गांव की रहने वाली सुगिया विभा कुमारी ने बताया वह पिछले कुछ वर्षों से पटेल नगर मोहल्ला में एक किराए के मकान में अपनी बेटी के साथ रह रही है.शनिवार को तबीयत खराब होने पर अपनी बेटी को मकान में ही छोड़कर बिहार शरीफ एक डॉक्टर के पास दिखाने के लिए गई थी.
रविवार को वापस लौटने के बाद मकान में ताला लगा हुआ पाया. इसके बाद लड़की का खोजना शुरू किया लेकिन उसका कुछ भी आता पता नहीं चल रहा है. महिला ने गलत इरादे से नाबालिक पुत्री की अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा उचित जांच पड़ताल की जा रही है.
Barbigha:-सीबीएसई से सम्बद्ध बरबीघा के प्रमुख शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में विद्यालय का 26वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों की एक-से-बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया.कार्यक्रम का आयोजन सकलदेव नगर स्थित विद्यालय की मुख्य शाखा में हुआ जहाँ हजारों की संख्या में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों एवम आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं अभिनय कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को सम्मोहित कर लिया.
कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतीय नृत्य शैलियों, चंद्रयान की सफलता, जय जवान-जय किसान, गाँधी जी के भजन, फैशन शो, पारिवारिक संबंधों, मोटिवेशन से संबंधित विषयों पर कई आकर्षक प्रस्तुतियों का भव्य प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया.इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी सतीश रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा के प्राचार्य विनय कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, रामाधीन कॉलेज, शेखपुरा के पूर्व प्राचार्य प्रो रमाकांत सिंह, एस के आर कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवल प्रसाद, उषा पब्लिक स्कूल, शेखपुरा के निदेशक राहुल कुमार, जीआईपी स्कूल,
बरबीघा के प्राचार्य संजीत कुमार, प्रभात खबर के जिला रिपोर्टर रंजीत कुमार एवम विद्यालय की चेयरपर्सन किरण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में सीबीएसई नालंदा सहोदया के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह व डॉ के पुरुषोत्तम एवम सरमेरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार भी उपस्थित हुए. प्राचार्य सुधांशु शेखर, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव एवम निदेशक रोहित प्रसाद सिंह द्वारा अतिथियों का अभिनंदन व सम्मान किया गया.
अतिथियों द्वारा बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं एवं राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्रों को भी सम्मानित किया गया. विद्यालय के कई पूर्व छात्र-छात्राओं के बीपीएससी, नीट, सीजीएल एवम आईआईटी में उपलब्धि पर भी उन्हें एवम उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया.अनुमंडलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहोदया अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में बच्चों के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की
एवम अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखने एवम मोबाइल जैसी बुरी आदतों से वचाने की सलाह दी एवम बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं.बच्चों के शानदार व आकर्षक प्रदर्शन में विशिष्ट योगदान देने वाले विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवम डांस ट्रेनर एवम कोरियोग्राफर को सम्मानित भी किया गया.