वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन..मुख्य अतिथियों ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

Please Share On

Barbigha-नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में संचालित दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.बालक एवं बालिका के सीनियर और जूनियर वर्ग में विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद प्रत्याशी सुबोध कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार और जदयू नेता संतोष कुमार शंकु शामिल हुए.

मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया.चार हाउस में बाटे खिलाड़ियों में से ओवरऑल कलाम हाउस को विजेता घोषित किया गया. विजेता और विजेता टीम को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुबोध कुमार ने कहा कि आज विभिन्न खेलों के माध्यम से भी युवा अपना भविष्य सवार रहे हैं. सरकार द्वारा मेडल लाओ और नौकरी पाओ जैसी योजना की भी शुरुआत की गई है. खेल के माध्यम न सिर्फ युवा आगे बढ़ सकते हैं, बल्कि खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त भी रख सकते हैं.

वही संतोष कुमार शंकु ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि “खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब’ पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब” लेकिन अब वर्तमान में कहावत उल्टा हो गया है. विद्यार्थी खेल कूद कर भी अफ़सर बन रहे हैं. सरकार खिलाड़ियों के लिए भी नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है. उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.

वहीं अन्य टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. हारने वाले खिलाड़ियों को अपनी कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ने का अवसर तलाश करना चाहिए. इस मौके पर वार्ड पार्षद सुजीत कुमार बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थिति है

Please Share On

क्षेत्रीय दौरे पहुंचे सांसद चंदन सिंह का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

Please Share On

Barbigha:-क्षेत्रिय दौरे पर शुक्रवार को बरबीघा विधानसभा में पहुंचे नवादा के वर्तमान लोकसभा सांसद चंदन सिंह का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.सबसे पहले वे कटारी गाँव पहुंचे जहां निवास सिंह के शोकाकुल कुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया. निवास सिंह की पत्नी का कैंसर के कारण निधन हो गया था. इसके बाद वे निमि गांव पहुंचे जहां सांसद निधि फंड से नवनिर्मित गाइडवाल का उद्घाटन किया.

गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जात-पात से ऊपर उठकर हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का हमेशा प्रयास किया है.अब तक मेरे द्वारा मेंहुस-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग, बरबीघा नगर क्षेत्र में श्री बाबू चौक से गंगटी मोड़ तक सड़क का निर्माण, सहित लगभग गांव में किसी ने किसी प्रकार के विकास कार्यों को कराया गया है.

वही इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए के बहुमत मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार सवा चार सौ से अधिक सीट एनडीए जीतेगी.उन्होंने कहा कि सवा चार सौ से कम सीट जीतने पर मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने देशवासियों के हित में हर क्षेत्र में विकास के कार्यों को पहुंचा है. एक और 370 हटाने से जहां देश में समानता का भाव पैदा हुआ वही राम मंदिर के निर्माण से लोगों में एकता और अखंडता का भाव जागृत हुआ है.

सभा को संबोधित करते हुए मधुकर कुमार ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि चंदन सिंह जैसा प्रतिनिधि हम लोगों को मिला है. उम्मीद है सरकार उनके विकास कार्यों को देखकर आगे भी हम क्षेत्र वासियों के लिए चंदन सिंह को प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी. इसके अलावा चंदन सिंह ओनामा और काशीबीघा गांव में श्राद्ध कर्म में भी शामिल हुए. इस मौके पर रंजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मल सिंह, पूर्व पंचायत समिति संजय सिंह, शेखोपुर नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि भाषों सिंह,पीयूष कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Please Share On

बरबीघा में बालू लदे ट्रक ने पुलिसकर्मियों को किया रौंदने का प्रयास..केवटी ओपी ने पकड़ा

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा में शुक्रवार की सुबह बालू लदा हुआ एक मिनी हाईवा ने कई पुलिसकर्मियों को रौंदने का असफल प्रयास किया.हालांकि कई थानों की पुलिस के द्वारा मिलकर आखिरकार बरबीघा के केवटी ओपी थाना के पास ट्रक को घेर कर पकड़ लिया गया.

जानकारी के मुताबिक बालू लेकर ट्रक ड्राइवर शेखोपुर सराय थाने की तरफ से मोकामा की तरफ जाने वाला था. सबसे पहले शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक ड्राइवर पुलिस कर्मियों को रौंदने का प्रयास करते हुए बरबीघा की तरफ भाग निकला. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बरबीघा के मिशन ओपी थाना को इसकी सूचना दिया और ट्रक का पीछा करना शुरू किया.

बरबीघा के मिशन चौक पर स्थानीय थाना की पुलिस ट्रक को पकड़ने के लिए घेराबंदी किए हुए था.लेकिन वहां भी ट्रक ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास करते हुए गाड़ी लेकर मोकामा की तरफ भाग निकला. मिशन चौक इस घटना में कई पुलिसकर्मी ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बच गए. इसके बाद कैवटी ओपी थाना को घटना की जानकारी देते हुए ट्रक को पकड़ने के लिए कहा गया.

केवटी ओपी थाना पुलिस ने भी सड़क पर बेरी केडिंग ट लगा दिया और दूर खड़ी हो गई.लेकिन इस बार ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा और गाड़ी को बीच रोड पर खड़ा करके भाग निकला. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. ट्रक पर लिखा हुआ नंबर भी मिटा हुआ है. बिना चालान के बालू ले जाने का प्रयास किया जा रहा था. कई पुलिस कर्मियों को भी रौंदने का प्रयास किया गया है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल का प्राथमिकी क्ष दर्ज कर कार्रवाई शुरू करेगी.

बताते चलें कि बिहार के कई हिस्सों में इस तरह की पहले भी घटना घट चुकी जिसमें पुलिसकर्मी की जान भी जा चुकी है. बरबीघा में इस तरह की पहली घटना देखने को मिली है.

Please Share On

साइकिल से दूध पहुंचाने जा रहे किसान की दुर्घटना में हो गई द-र्दनाक मौ-त

Please Share On

अमित कुमार की रिपोर्ट:-शेखोपुरसराय-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बीती रात अस्थाना मोड़ के समीप साइकिल और मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई.वही घटना में दो अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. मृतक व्यक्ति की पहचान अंबारी गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद के पुत्र 65 वर्षीय नरेश महतो के रूप में की गई है.वही जख्मी युवक की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के  गगटी गांव निवासी शंकर राउत के पुत्र सुजीत कुमार और विजय राउत के पुत्र मंतोष कुमार के रूप में की गई है.

दोनों जख्मी युवक एक ही गांव का है.इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों युवक बरबीघा की तरफ से शेखोपुरसराय की तरफ जा रहा था. उसी दरमियान अंबारी गांव निवासी नरेश महतो साइकिल पर सवार होकर डोवाडीह मोड़ दूध पहुंचने के लिए जा रहे थे.  जैसे ही साइकिल सवार अस्थाना मोड़ के समीप पहुंचा की बरबीघा की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया.

जिसके कारण साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गया और बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए.मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दोनों को पावापुरी रेफर कर दिया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक व्यक्ति के घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Please Share On

थाना में प्रेमी युगल की हुई शादी..थाना अध्यक्ष सहित पुलिस वाले बने बाराती..अजब प्रेम की गजब कहानी

Please Share On

अमित कुमार की रिपोर्ट:-जिले के शेखोपुर सराय थाना परिसर में स्थित मंदिर में बीती रात दो प्रेमी युगल जोड़ी ने रचा लिया. थाना परिसर में हुई इस शादी को लेकर लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.दरअसल शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पाची गांव निवासी सुखनंदन प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार और नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवाहर चक्र गांव निवासी भूषण महतो की पुत्री प्रीति कुमारी उर्फ रचना कुमारी के बीच करीब दो साल से प्रेम प्रसंग था.

प्रेम प्रसंग के दौरान अक्सर लड़का और लड़की के बीच मिलना जुलना हुआ करता था. लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोग लगभग इस प्रेम प्रसंग को रिश्तेदारी में बदलने के लिए मन भी बन चुके थे. बात आगे बढ़ी तो लड़की पक्ष ने लड़के पर शादी करने का दबाव बनाया.लेकिन लड़का किसी कारण बस शादी स्वीकार करते हुए लड़की को रखने से साफ तौर पर इंकार कर गया.

इसके बाद लड़की पक्ष के द्वारा शेखोपुर सराय थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के अभिभावकों को शेखोपुर सराय थाने में बुलाया. काफी देर तक आरोप प्रत्यारोप के बाद आखिरकार दोनों पक्ष शादी करने के लिए राजी हो गए.

आपसी सहमति के बाद पुलिस की मौजूदगी के बीच लड़का और लड़की को शेखोपुर थाने परिसर की मंदिर में सारे रीति रिवाज के साथ शादी करवा दिया गया. इस शादी के मौके पर मौजूद लड़का एवं लड़की के पक्ष गार्जियन के साथ साथ पुलिस लोग मौजूद थे. वही इस अनोखी शादी को देखने के लिए आसपास से भी काफी संख्या में लोग थाने में पहुंच गए थे.

Please Share On

डिवाइन लाइट के छात्र ने कोलकाता में बजाया डंका तो विद्यालय ने किया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल द्वारा  सफलता का परचम लहराकर विद्यालय को गौरवांवित करने वाले बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया.कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेला में विद्यालय के बाल वैज्ञानिक सम्यक राज ने चार राज्यों के बाल वैज्ञानिकों को पछाड़ते हुए टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया था.

वही विद्यालय के छात्र अनंगपाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया था.प्रतियोगिता में बिहार, सिक्किम, उड़ीसा  और पश्चिम बंगाल राज्य के बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था. इसमें बिहार भर से कुल 34 बाल वैज्ञानिक के प्रदर्शनी की सराहना हुई थी. जिसमें से डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के भी दो छात्र शामिल थे. बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि कई मौको पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करके गौवांवित होने का मौका दिया है.

शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय एथलीट में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है.चार राज्यों के छात्र-छात्राओं के बीच डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्र सम्यक राज का टॉपर होना काफी गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि विद्यालय इसी तरह प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी हुई कला को विश्व पटल पर लाने का प्रयास करता रहेगा.

छात्रों की सफलता पर निर्देशक रोहित कुमार शिक्षक अरविंद मानव, रंजीत कुमार सहित अन्य लोगों ने भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.

Please Share On

अब इस मांग को लेकर सांसद से मिलने पहुंचे किसान प्रतिनिधि..मिला आश्वासन एक महीने में होगा समाधान

Please Share On

Barbigha:-रेलवे द्वारा नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नारायणपुर मौजा में अधिग्रहित किए गए जमीन के बदले किसानों को मुआवजा का भुगतान एक महीने के अंदर किया जाएगा. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लारा कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार ही किसानों को भुगतान किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित जमीन को नापी कराकर सूचीबद्ध करने का काम किया जा रहा.

दरअसल भुगतान को लेकर हो रही देरी को देखते हुए किसान रंजीत कुमार, भोला प्रसाद इत्यादि ने सांसद चंदन सिंह से उचित पहल करने की मांग की गई थी. इस संबंध में पटना स्थित सांसद चंदन सिंह के आवास पर पहुंचकर किसानों द्वारा लिखित आवेदन भी सोपा गया था.किसानों ने ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि आठ जनवरी को ही जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि लारा कोर्ट से फैसला आने के एक सप्ताह के अंदर किसानों को भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

लंबी कानूनी लड़ाई और गरीब डेढ़ महीने तक चले धरना प्रदर्शन के बाद आखिरकार 31 जनवरी को किसानों के हक में लारा कोर्ट ने फैसला दिया था. लेकिन बाइस दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक एक भी किसान को भुगतान नहीं किया गया. किसाने की बात पर संज्ञान लेते हुए सांसद चंदन सिंह ने तुरंत जिलाधिकारी को फोन करके किसानों के मामले को प्राथमिकता के आधार पर रखते हुए जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया. सांसद चंदन सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के व्यस्तता के कारण भुगतान में देरी हो रही है.

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि एक महीने के अंदर सभी किसानों को उनके खाते में भुगतान कर दिया जाएगा.बताते चले की नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नारायणपुर मौजा में रेलवे द्वारा कुल 288 किसानों का लगभग 44 एकड़ जमीन अधिग्रहित किया गया है. एक दशक से अधिक चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद किसानों के हक में उचित मुआवजे के भुगतान का फैसला दिया गया. लेकिन फैसला होने के बाद भुगतान में हो रही देरी के कारण किसान मायूस होते जा रहे हैं.

Please Share On

बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फेफड़ों के लिए निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन

Please Share On

Barbigha:-श्री बालाजी सुपर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बरबीघा में गुरुवार को फेफड़ों की जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया.एक निजी दवा सिपला कंपनी के सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 150 से अधिक मरीजों ने सांस व फेफड़ों से संबंधित रोगों की जांच कराई.इस दौरान कंपनी के तरफ से उपस्थित फेफड़ा जांचने के विशेषज्ञ जितेंद्र कुमार तथा डॉ आनंद कुमार ने मरीजों को सांस फूलने, दमा, एलर्जी व खर्राटे की बीमारियों से निजात पाने के उपाय एवं उपचार की जानकारी दी.

अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ आनंद कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने के कारण हवा में धूलकण की मात्रा काफी बढ़ गई.युवा पीढ़ियों में धूम्रपान की लत तेजी से फैल रही है.ऐसे में सांस के मरीजों में सांस फूलने, अस्थमा-दमा के बिगड़ने और एलर्जी की समस्या हो रही है.अगर समस्या को गंभीर होने से पहले जांच कर तुरंत इलाज शुरू करवाया जाए तो बहुत हद तक बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है.खासकर युवाओं में फेफड़े संबंधी रोगों की ठीक होने की संभावना लगभग शत प्रतिशत होती है.

वहीं गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को अगर सही दवा दी जाए और सावधानी बढ़ती जाए तो भी ऐसे मरीज लंबा जीवन जी सकते हैं. फेफड़े संबंधी रोगों से बचाव को लेकर डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि युवाओं को धूम्रपान की लत त्यागनी होगी. खासकर धूल भरे माहौल में, चूल्हा पर खाना बनाने वाली महिलाओं, सिगरेट, बीड़ी, गांजा पीने वाले लोगों को समय-समय पर फेफड़ों की जांच करवाते रहना चाहिए.

गौरतलब हो कि गुरुवार को आयोजित निशुल्क शिविर के जरिए सांस संबंधी बीमारियों, एलर्जी, खर्राटे, फेफड़ा रोग और दमा रोग के मरीजों का निशुल्क चेकअप किया. वही डॉक्टर आनंद कुमार द्वारा सभी की जांच के बाद इलाज करते हुए बचाव को लेकर उचित परामर्श भी दिया गया.

Please Share On

भागवत कथा सुनने से नष्ट होते है पाप:-वेदांश जी महाराज..नरसिंहपुर में हो रहा भागवत कथा

Please Share On

Barbigha:-जैसे आग सब कुछ को जला कर राख कर देती है वैसे ही भागवत कथा के श्रवण मात्र से समस्त पाप नाश होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है. जन्म-जन्मांतर के पुण्य का उदय होने पर भागवत कथा सुनने को मिलती है जिससे अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष की प्राप्ति होती है.उक्त बातें बरबीघा प्रखंड के नरसिंहपुर गांव में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा के दौरान वृंदावन से चलकर पधारे कथावाचक वेदांश जी महाराज ने लोगों को बताई.

गुरुवार को संध्या में आयोजित कथा के दौरान उपस्थित हजार लोगों की भीड़ को उन्होंने बताया कि भागवत कथा भगवान का शब्द स्वरूप है. इसमें मनुष्य के सभी समस्याओं का समाधान भी निहित है. भागवत कथा सुनने से लोगों के अंदर सत्कर्म करने की भावना जागृत होती है. उन्होंने कहा कि वेदों का सार युगो युगो से मानव जाति तक पहुंचता रहा है. भागवत कथा भी उसी सनातन ज्ञान के सरिता है, जो वेदों से प्रवाहित होती चली आई. इसीलिए तो भागवत महापुराण को वेदों का सार भी कहा गया है.

उन्होंने बताया की भागवत कथा का आयोजन करवाने वालों को भी जन्म-जननांतर का पुण्य फल की प्राप्ति होती है.जहां पुण्य का उदय होता है वहां इस तरह का आयोजन होता है. कथा के दौरान उन्होंने कहा कि इस कलयुग में नश्वर शरीर के द्वारा भगवत प्राप्त करना ही मानव जीवन की सार्थकता है.

कथा सुनते ग्रामीण

लोगों को सांसारिक मोह माया से अलग हटकर प्रत्येक दिन प्रभु को याद करना चाहिए. उन्होंने भागवत कथा के दौरान कई सारी प्रेरक कहानियां और मन को विभोर करने वाली भजनों के जरिए लोगों को सत्कर्म करने के लिए प्रेरित किया.इस आयोजन में सभी ग्राम वासियों का काफी सहयोग मिल रहा है.

Please Share On

सांसद चंदन सिंह के पहल पर नवादा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ..एक और वादा हुआ पूरा

Please Share On

Navada:-नवादा के सांसद चंदन सिंह लगातार अपने जनता से किए गए वादों को पूरा करने में जी जान से लगे हुए हैं.अब उन्हीं के पहल पर नवादा रेलवे स्टेशन के समीप नवादा जमुई मुख्य सड़क मार्ग पर रेलवे गुमटी के नंबर- 3 पर ओवर ब्रिज बनाने का रास्ता साफ हो गया है.

लोकसभा में उनके द्वारा उठाए गए प्रश्न के आलोक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. लोकसभा में उन्होंने आवाज उठाते हुए कहा था कि ओवर ब्रिज नहीं रहने से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उन्होंने जिक्र किया था कि वे खुद जाम में कई बार बुरी तरह से फंसे हैं. जिस वजह से उनका फ्लाइट तक छूट गया है.कार्यक्रमो में निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाते थे.

अब ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ होने के बाद हजारों लोगों को सहूलियत मिलने की आस जाग गई है. खुशी व्यक्त करते हुए सांसद चंदन सिंह ने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा करने पर काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है.

मैं हमेशा जाति-धर्म, पक्ष-विपक्ष से परे उठकर सिर्फ लोकहीत में कार्य करने का प्रयास किया है.इसी तरह आगे भी मैं लोगों के लिए कार्यकर्ता रहूंगा. बताते चले कि संसद के द्वारा बड़े-बड़े कार्यो के अलावा जनता के हर छोटे से छोटे कार्यों को भी पूरी तत्परता के साथ किया जा रहा है.उनके कार्य करने की शैली लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Please Share On