Barbigha:-फर्जी अंगूठा लगाकर दूसरे के नाम से राशन उठा लेने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला बरबीघा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर एक मदारी चक मोहल्ला से जुड़ा हुआ है. मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को कार्ड धारी फूलचंद चौधरी अपने डीलर सुरेश कुमार के पास राशन लेने के लिए पहुंचा था.पीड़ित ने बताया कि उसके कार्ड में कुल 9 लोगों का नाम दर्ज है.
सोमवार को जब वह राशन लेने के लिए पहुंचा तो डीलर ने बताया कि उसका राशन 5 मई को ही उठा लिया गया है.जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि कार्ड धारी में अंकित नाम निशा कुमारी के नाम से अंगूठा लगाकर जमुई जिला में एक डीलर के माध्यम से राशन का उठाव कर लिया गया है.मामले को लेकर पीड़ित फूलचंद चौधरी ने एमओ से भी शिकायत किया लेकिन किसी प्रकार का कोई मदद नहीं मिल पाया.
फूलचंद चौधरी ने बताया कि उसका परिवार जमुई गया ही नहीं तब उसका राशन कैसे उठ गया?जब डीलर और एमओ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तब मंगलवार को फूलचंद चौधरी ने लोक शिकायत निवारण में मामले को दर्ज करा दिया.उधर इस मामले को लेकर एमओ ने बताया कि यह एक गंभीर विषय है. इस संबंध में जमुई जिला के संबंधित डीलर से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है.राशन का उठाव किसके माध्यम से हुआ इसकी जांच पड़ताल करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. वही इस तरह का घटना घटित होने के बाद कार्डधारी फूलचंद चौधरी के समक्ष काफी समस्या खड़ी हो गई है