मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा सह सहस्त्र चंडी महायज्ञ शुरू..प्रथम दिन निकाली गई भव्य कलश यात्रा सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाव गांव में शनिवार से मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा सह सहस्त्र चंडी महायज्ञ की शुरुआत हो गई. यज्ञ शुरू होने से पहले शनिवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा शुरू होने से पूर्व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सुरक्षित वाहन से गंगा स्नान के लिए बाढ़ स्थित उमानाथ गंगा घाट पहुंचे थे.

वहां से गंगाजल लाकर सभी लोग सबसे पहले पंचायत के मधेपुर मध्य विद्यालय पहुंचे जहां से कलश यात्रा शुरू हुई. सभी लोग जय श्री राम और जय मां दुर्गे का नारा लगाते हुए गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पहुंचे. कलश यात्रा समाप्त होने के उपरांत पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ शुरू हो गया.



नौ दिवसीय सहस्र चंडी महायज्ञ के दौरान ब्रह्मर्षि बद्री प्रसाद महाराज के द्वारा संगीत मय शिव महापुराण कथा श्रवण कराया जाएगा.कथा का आयोजन प्रत्येक दिन संध्या 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक होगा.इसके बाद प्रत्येक दिन संध्या 8:00 से रामायण और महाभारत के प्रसंगों से संबंधित रासलीला भी प्रस्तुत किए जाएंगे. बीच-बीच में यज्ञ के उपाचार्य एवं प्रसिद्ध भजन गायक ओम शुक्ला मधुर भजन भी प्रस्तुत करेंगे.यज्ञ के संचालन वेद महाविद्यालय कटनी के प्राचार्य अनिल उरमलिया जी द्वारा कराया जाएगा.यज्ञ का पाठ और आरती के लिए 45 ब्राह्मण जो वाराणसी अयोध्या जैसे पावन धरती से बुलाया गया है.मशहूर भोजपुरी कलाकार निशा उपाध्याय,अमृता दीक्षित,गायिका अंतरा सिंह प्रियंका और देवी द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी.

Please Share On