Barbigha:-मिशन लाइफ स्टाइल फोर इन्वायरमेंट के तहत मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाया गया. कार्यक्रम में शेखपुरा के वन परिषद पदाधिकारी अरविंद कुमार वनपाल प्रशांत कुमार वनरक्षी रूपम कुमारी विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार वरीय शिक्षक राजीव कुमार, आचार्य गोपाल, प्रभाकर त्रिवेदी,लवली कुमारी और डॉ प्रवीण कुमार आदि लोग भी शामिल हुए.
इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण,संगीत तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तुलसी झा द्वितीय स्थान अंकुश कुमार तथा तृतीय स्थान संयुक्त रुप से नंदनी कुमारी और सोनाली कुमारी ने प्राप्त किया. संगीत में बालिका वर्ग ने प्रथम और बालक वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.कार्यक्रम का संचालन आचार्य गोपाल तथा संगीत गतिविधि विद्यालय के संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी की देखरेख में हुआ.
इससे पहले आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान और वरीय शिक्षक राजीव कुमार के द्वारा स्वागत भाषण किया गया.धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने किया. इस अवसर पर वन परिषद अधिकारी अरविंद कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि वैसे तो हमें जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए. लेकिन जीवन के विशेष मोको जैसे शादी की सालगिरह, जन्मदिन, शादी इत्यादि मौकों पर भी कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम लोग स्वच्छ और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.आचार्य गोपाल जी ने पर्यावरण पर स्वरचित एक कविता का भी पाठ किया.वहीं छात्रा तुलसी झा का पर्यावरण सुरक्षा को लेकर दिया गया भाषण ने सभी का मन मोह लिया.