जमीन विवाद में दबंगों ने घर बना रहे दो आर्मी जवान सहोदर भाइयों को पीटा..पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-छोटे-मोटे जमीनी विवाद में दबंगों ने आर्मी जवान के दो सहोदर भाइयों के साथ-साथ अन्य लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. मंगलवार को सुबह मारपीट की यह घटना बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में घटी. इस घटना में महेंद्र प्रसाद शर्मा के पुत्र तथा आर्मी जवान पुष्प राज और पुष्प कौशल घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल पुष्पराज ने बताया कि उनके चचेरे भाइयों के साथ बटवारा को लेकर पुराना विवाद चल रहा है.

हालांकि पिछले साल स्थानीय पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से विवाद को सुलझा दिया गया था.छुट्टी लेकर दोनों भाई गांव में मकान बनाने के लिए आए हुए है. मंगलवार को सुबह घर में मकान बनाने का कार्य चल रहा था.उसी समय पुष्पराज के चचेरे भाइयों रामबालक सिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों ने अपने घर के छत पर से ईट फेंकना शुरू कर दिया.



घटना में पुष्पराज के सिर में भी ईंट लगा जिस वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. इलाज के उपरांत दोनों आर्मी के जवान सहोदर भाइयों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जयरामपुर थाना में आवेदन दिया गया है.थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On