बरबीघा पुलिस की बड़ी कार्रवाई गुप्त सूचना पर लगभग एक करोड़ नगद किया बरामद कालाधन होने की आशंका

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा पुलिस शनिवार की शाम ,गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही कर कोलकत्ता जा रही एक बस में सफर कर रहे सोना व्यवसायी के निजी स्टॉफ को दबोच कर मौके पर से कुल 95 लाख नकद रुपये को बरामद किया.इस बाबत बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति बरबीघा शहर के मेसर्स एसएस ज्वेलर्स का स्टॉफ है,जिसका नाम जितेंद्र कुमार है.

वह तेउस निवासी सत्यम ताँती का पुत्र है.कार्यवाई के सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शेखपुरा से चलकर बरबीघा होते हुए कोलकत्ता को जाने वाली बंगाल टाइगर बस से सोना तस्करी कि जाती है.इसी सूचना की जाँच के लिए एसआई नविन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को जाँच के लिए भेजा गया.पुलिस सम्बंधित बस को रामपुर सिंडाय गाँव के स्थित पशु हाट के पास रोका.



पुलिस की जाँच में एक व्यक्ति के पास रखे पान मसाला वाला थैला से भारी मात्रा में रुपया का बंडल बरामद किया गया.पुलिस ने व्यक्ति और रुपया को बरामद कर थाना ले आयी.इधर बरबीघा थानाध्यक्ष इसकी सूचना शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के शर्मा को दिया.एसपी रातो रात इस घटना की जाँच बरबीघा थाना पहुँच कर किया.प्रथम दृष्टि में यह रकम काला बाजार से कमाया हुआ प्रतित होता है.जानकारी के अनुसार कोई व्यक्ति रोजगार के लिए दो लाख रुपये से अधिक नकद नहीं ले जा सकता है.बड़े करोबार के लिए व्यवसायी को बैंक के विभिन्न विनमय साधनों को अपनाना होता है.व्यवसायी टैक्स चोरी करने के लिए इस संकट को मोल लेने का दुःसाहस किया है.

इसी कमजोरी को पकड़ एसपी ने मामले की जाँच के लिए आयकर विभाग को सूचना दिया है.समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम बरबीघा थाना नहीं पहुंची है.बाबजूद थानाध्यक्ष ने बताया कि तत्काल वरीय अधिकारियों का निर्देश का इंतजार किया जा रहा है.आला अधिकारियों के निर्देश के अनुसार आगे की कानूनी कार्यवाई की जाएगी।फिलहाल रुपया औऱ व्यक्ति पुलिस अभिरक्षा में है।यह खबर बरबीघा के सोना व्यवसायियों के बीच जंगल की आग की तरह फैल गई.आभूषण व्यवसायियों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.

Please Share On