Barbigha:-साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में वन महोत्सव के तहत पौधारोपण करने के साथ-साथ रक्तदान एक महादान विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया.रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल द्वारा कॉलेज परिसर में लगभग 100 पौधे लगाए गए. जिसमें आम अमरूद कटहल नींबू जैसे फलदार एवं महोगनी जैसे इमारती वृक्ष लगाए गए.इसके बाद महाविद्यालय के विशाल सभागार में मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन के बाद प्रशिक्षु छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से रोटरी मेंबरों का स्वागत किया गया.
रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल की बैठक कॉल टू ऑर्डर के बाद राष्ट्रगान के पश्चात इंस्टिट्यूट के संस्थापक अंजेश कुमार के द्वारा मेंबरों का स्वागत किया गया.अजेश कुमार ने चंदन और पुष्पगुच्छ से रोटरी के मेंबरों का स्वागत किया.स्वागत भाषण के बाद रक्तदान एक महादान विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया.इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों तथा फार्मेसी के छात्रों को रक्तदान करने हेतु जागरूक किया गया.
इस परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में रामाधीन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रोटेरियन डॉक्टर रामाकांत प्रसाद सिंह शामिल हुए.उन्होंने रोटरी क्लब के संपूर्ण क्रियाकलापों के महत्व के ऊपर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब आज विश्व स्तर पर समाजिक काम करने वाली सबसे बड़ी संस्था बन चुकी है.पोलियो और चेचक उन्मूलन के साथ साथ कोरोना काल में भी रोटरी के सदस्यों द्वारा अभूतपूर्व योगदान दिया गया है.
वही रोटेरियन डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह द्वारा रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया.उनके द्वारा कब? कहां? कैसे? रक्तदान किया जाए, किसे रक्तदान करना चाहिए और किसे नहीं इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया.उन्होंने उपस्थित लोगों को रक्तदान के लिए उत्साहित करने का कार्य भी किया.रोटरी के वर्तमान अध्यक्ष संजीव कुमार ने भी रक्तदान के महत्ता पर बड़ा ही विश्लेषणात्मक व्याख्यान दिया. सचिव निरंजन कुमार पांडे ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने एवं रक्तदान के महत्व को कर्तव्य एवं अधिकार से जोड़ने के साथ-साथ कर्तव्य पथ पर सदा अग्रसर रहने नैतिकता पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर ब्लड ग्रुपिंग के तहत लगभग 100 छात्र छात्राओं का ब्लड ग्रुपिंग टेस्ट किया गया जो भविष्य में रक्तदाता के रूप में रोटरी के साथ जुड़े रहेंगे.समय पड़ने पर स्वेच्छा से रक्तदान करने का संकल्प दोहराया. जिससे रक्त की आवश्यकता पूरी की जा सके.इस आयोजन में भाग लेने वाले रोटेरियन महेंद्र कुमार आर्य सचिन कुमार,गुड्डू सुशांत कुमार, गुड्डू पवन कुमार, पम्मू, अमित कुमार,डिवाइन लाइट के संस्थापक रोहित कुमार जीआईपी के संस्थापक संजय कुमार, शंभू कुमार मंडल डॉ आनंद जयकिशन, डॉ राजीव कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे