Desk: बीते 13 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (नवादा) के ज़िलाध्यक्ष रवि राज की अध्यक्षता में राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन प्रजातंत्र चौक (नवादा) के समीप किया गया.
भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष रवि राज ने कहा की भाजयुमो की ओर से बिहार के सभी जिला, मण्डलों में यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. बिहार में बढ़ते अपराध, आमजन पर हो रहे दमन, भ्रष्टाचार, 10 लाख सरकारी नौकरी के झूठे वादे को लेकर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी के माध्यम से 13 जुलाई को पुलिसिया कार्रवाई में कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को भी प्रदर्शित किया गया. दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई का बदला बिहार की जनता क़लम से लेगी. विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिये पुलिस का दुरूपयोग किया गया. मौक़े पर उपस्थित जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा की कलम की ताक़त महागठबंधन सरकार की गोली-लाठी पर भारी पड़ेगी.
इस मौक़े पर पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, वीरेंद्र सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ विमल प्रासाद सिंह, भाजपा जिला महामंत्री रामानुज कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष गौरी रानी, माधुरी देवी, जिला कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पासवान, आई टी सेल संयोजक अभिजीत कुमार, क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक गुलशन कुमार, अजीत शंकर, राहुल सिन्हा, रविशंकर सोनू, शिव यादव, गौरव कुमार सूरज, चंदन राजवंशी, बीपुल कुमार, कुंदन वर्मा, सोनू वर्मा, सुधीर कुमार, मनोज पचाढा, नीतीश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.