Sheikhpura:- जिले में उत्पाद विभाग की टीम देसी व विदेशी शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.प्रयास की इस कड़ी में अब जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए शराब का पता लगाया जा रहा है.जिले में लगातार उत्पाद विभाग की टीम शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
जिले के कुशोखर और चकंद्रा गांव में भी छापेमारी कर दो हजार किलो जावा गुड़ को विनष्ट किया है.जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए ड्रोन की मदद से जिले के कुशोखर गांव और चकंद्रा गांव में छापेमारी की गई.
उन्होंने बताया कि पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए शराब माफिया जमीन के अंदर शराब के निर्माण में उपयोग होने वाले सामग्री को गाड़ कर रख रहे हैं. निर्मित और अर्ध निर्मित शराब को छुपाने के लिए छोटे-मोटे जंगल झाड़ का सहारा लिया जा रहा है. लेकिन ड्रोन के जरिए ऐसे सभी स्थानों का आसानी से पता लगाकर शराब को नष्ट करने का काम किया जा रहा है.