Barbigha:-प्रत्येक साल की भांति इस साल भी नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के गंगटी गांव से सैकड़ो लोग सिमरिया गंगा घाट से गंगा जलने के लिए पहुंचे. दरअसल सिमरिया गंगा घाट से गंगाजल लेकर करीब 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए वापस गांव पहुंचते हैं. गांव पहुंचकर गांव के ऐतिहासिक शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं.
इस बार इन सभी शिव भक्तों के लिए बरबीघा नगर परिषद की उपाध्यक्ष निधि कुमारी के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी.पैदल वापस गांव लौटने के दौरान सरमेरा ब्लॉक परिसर के पास पहुंचते ही सभी लोगों का उपसभापति के प्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया गया तथा लोगों के बीच फलाहार का वितरण किया गया.
शिव भक्तों ने नगर सभापति कि इस पहला का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया.वहीं नगर उपसभापति ने कहा गंगटी गांव के लोग काफी धार्मिक प्रवृत्ति के लोग हैं. बर्षो से चली आ रही परंपरा का आज भी वे लोग निर्वहन कर रहे हैं. मैं समस्त गांव वासियों के लिए भगवान भोलेनाथ से सुख और समृद्धि की कामना करता हूं. भगवान भोलेनाथ का गांव के साथ-साथ सभी नगर वासियों पर कृपा दृष्टि बनी रहे.