बरबीघा विधानसभा में सांसद फंड से हुआ सर्वाधिक विकास, डॉ मधुकर ने कह दी साफ बात

Please Share On

Sheikhpura: नवादा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा विधानसभा में सांसद निधि फंड से सर्वाधिक विकास कार्य किया गया है. अन्य विधानसभा की अपेक्षा यहां डेढ़ गुना अधिक फंड आवंटित किया गया है. सांसद चंदन सिंह ने जाति धर्म पक्ष और विपक्ष से परे हटकर क्षेत्र में सिर्फ विकास के कार्यों को अंजाम दिया है. यह बात बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने रविवार को एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.

दरअसल क्षेत्र में लगातार सांसद चंदन सिंह के द्वारा कार्य नहीं करने का आरोप जनता के द्वारा लगाया जा रहा था. इसी बात को लेकर मधुकर कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 के अंतिम में चुनाव संपन्न होने के बाद अगले दो वर्ष तक कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने देश के तमाम सांसदों का फंड रोक दिया था. महामारी समाप्त होने के बाद सांसद चंदन सिंह कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में आ गए. इस घातक बीमारी को मात देने के बाद उन्होंने जनता से किया हुआ वादा निभाने में एक कसर नहीं छोड़ा है. पिछले डेढ़ वर्षो में अकेले बरबीघा में लगभग दो करोड़ से अधिक का काम हो चुका है. जरूरत के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के गांव का चयन करके फंड का आवंटन किया गया है. चंदन सिंह के ऊपर आज तक एक रुपया कमीशन लेने का आरोप नहीं लगा है. इसलिए मेरा जनता से अपील है कि ऐसे सांसद को एक बार पुनः आगामी लोकसभा चुनाव में मौका दें ताकि क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सके.



गौरतलब हो की शनिवार को सांसद चंदन सिंह के द्वारा अमानतपुर गांव में छठ घाट, खखरा महबतपुर, अम्बारी और ओनामा गाँव में पीसीसी ढलाई तथा सामस गांव में नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया गया था. इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत भी किया गया था. उनके कार्यशैली से प्रभावित होकर वारसलीगंज से भाजपा विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह उर्फ सरदार ने भी पुनः उन्हें समर्थन देने का खुले मंच से ऐलान कर दिया था. वहीं संसद के बड़े भाई सूरजभान सिंह ने भी कहा है कि वह पुनः नवादा लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे. सूरजभान सिंह के इस दावे के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में नवादा को लेकर दावेदारों के बीच काफी खींचतान देखने को मिलेगी.

Please Share On