Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाव गांव में पत्नी की हत्या कर शव को घर के शौचालय में गाड़ने वाले टोला सेवक पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त की अगुवाई में हत्यारा पति मसूदन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गौरतलब होकर पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध होने की आशंका में पति ने क्रूरता पूर्ण तरीके से पत्नी की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शव को घर के शौचालय की टंकी में गाड़ दिया गया था. हालांकि घटना के दो दिन बाद 26 जून को मसूदन मांझी की पुत्री ने ही पुलिस के साथ साथ अपने नाना को घटना की जानकारी दी थी.
उस समय मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टंकी से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया था. घटना के दिन भी बरबीघा पुलिस ने मसूदन मांझी को गिरफ्तार किया था. लेकिन परिवार के किसी सदस्य द्वारा प्राथमिकी नहीं दर्ज कराए जाने के कारण उसे उसी दिन शाम में छोड़ दिया गया था. बरबीघा थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद गांव के चौकीदार के बयान पर पुलिस ने अगले दिन मामला दर्ज किया था. प्राथमिकी दर्ज होने की भनक लगते ही मसूदन मांझी फरार हो गया था. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मसूदन मांझी दो दिन पहले अपने घर आया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही बुधवार की रात्रि छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि मसूदन मांझी पंचायत के ही छबीलाठीका गांव में टोला सेवक के पद पर कार्यरत है.