बाजार से सामान खरीदने के लिए आप भी थैला लेकर चले साथ पर्यावरण को बचाने में निभाए अपनी भूमिका

Please Share On

Barbigha:-एक जुलाई से प्लास्टिक और थर्माकोल के बने वस्तुओं के खरीद, बिक्री या उपयोग पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्लास्टिक और थर्माकोल से बने ग्लास, थाली, कटोरी, प्लेट आदि सामान की बिक्री बाजार में अब नहीं होगी सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद शहर में प्लास्टिक और थर्माकोल के कारोबारी सामान को जल्दी-जल्दी खपाने में लग गए है. सरकार द्वारा घोषित सूचनाओं के आलोक में पहले से ही कारोबारियों ने प्लास्टिक थर्माकोल की बनी वस्तुओं को बाहर से मंगाना बंद कर दिया है.हालांकि प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई न

करने पर एक जुलाई यानी शुक्रवार को बरबीघा बाजार में पॉलिथीन का दुकानदार खुलेआम प्रयोग करते हुए देखे गए. दुकानदारों ने बताया कि पॉलिथीन नहीं देने पर ग्राहक सीधे दूसरे दुकान की ओर से रुक कर लेते हैं. जिस वजह से बिक्री काफी प्रभावित होती है.हालांकि कुछ दुकानदारों ने पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाते हुए अपने अपने दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक रखना बंद कर दिया है. दुकानदारों ने बताया कि वे लोग अपने तरफ से ग्राहकों को जागरूक करने का भी प्रयास कर रहे हैं.



सब्जी , फल और तरल पदार्थ में हो रहा है सबसे ज्यादा प्रयोग

शहर में सब्जी और फल, दूध, दही व तरल पदार्थों की दुकानों पर सबसे ज्यादा पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा है. पिछले कुछ दिन से नगर परिषद द्वारा शहर में पॉलीथिन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई इसके कारण पॉलीथिन फिर से बाजारों में खुलेआम बिकने लगी है. प्रतिबंध को लेकर कारोबारियों में असमंजस है.पिछले साल 15 दिसंबर से ही प्लास्टिक और थर्माकोल से बनी वस्तु पर प्रतिबंध लगाना था. लेकिन सरकार ने अवधि को बढ़ाकर एक जुलाई कर दिया है. नगर परिषद द्वारा लगभग एक वर्ष पहले ही प्लास्टिक को लेकर शहर में जांच अभियान चलाया गया था. उस समय प्लास्टिक के उपयोग में काफी हद तक कमी देखने को मिली थी. लेकिन अब देखना होगा कि केंद्रीय सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद स्थानीय प्रशासन इससे कैसे निबटती है

Please Share On