सफाई कर्मियों के लगातार हड़ताल से शहर में लगा गंदगी का अंबार..वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से कर रहे प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-वेतन वृद्धि में मांग को लेकर बरबीघा नगर परिषद के सफाई कर्मी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं.सफाई कर्मियों के लगातार हड़ताल पर रहने के कारण शहर में गंदगी का अंबार लग गया है.लगातार हो रही बारिश के बीच साफ सफाई नहीं होने से स्थिति नारकीय हो चुकी है.दो दिनों तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मी सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. हाथों में झाड़ू, कुदाल आदि लेकर सफाई कर्मी नगर कार्यालय के ठीक सामने नारेबाजी करते देखे गए.पदाधिकारियों के

विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सफाई कर्मियों ने मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिया है.हालांकि स्थानीय सफाई कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने के बाद एनजीओ ने बाहर से सफाई कर्मियों को साफ सफाई के लिए बुलाया था. लेकिन इस बात से स्थानीय सफाई कर्मी और भड़क उठे.बाहर से आये सफाई कर्मियों के साथ हाथापाई करके उन्हें भगा दिया गया. सफाई कर्मियों में मनोज मलिक, करण मलिक, विनोद मालिक ,अशोक मलिक सफाई कर्मी के मुखिया चांदो देवी सहित अन्य ने बताया कि बगल के नगर परिषद शेखपुरा में सफाई कर्मियों को प्रत्येक महीने ₹7700 भुगतान किए जाते हैं.वही बरबीघा नगर परिषद के सफाई कर्मियों को महीने में मात्र 6200 रुपैया भुगतान किया जाता है. सफाई कर्मियों ने समान काम समान वेतन का मांग करते हुए हड़ताल शुरू किया है. सफाई कर्मियों ने कहा कि नगर परिषद शेखपुरा के सफाई कर्मियों जितना ही वेतन बरबीघा में भी दिया जाएगा तब वेलोग हड़ताल तोड़ेंगे.अन्यथा यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और आक्रामक ढंग से विरोध किया जाएगा.वही इस मामले पर कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि सफाई कर्मियों को वेतन बोर्ड के निर्णय के अनुसार दिया जाएगा ना कि दूसरे नगर परिषद के सफाई कर्मियों की तुलना में वेतन को देखते हुए दिया जाएगा.बजट के हिसाब से सभी सफाई कर्मियों को उचित मासिक वेतन दिया जा रहा है.सफाई कर्मियों से बातचीत चल रही है.जल्द ही उन्हें समझा-बुझाकर हड़ताल को खत्म कराने का प्रयास किया जाएगा.



Please Share On