Sheikhpura:-एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जिले में बेहतर अनुसंधान कार्य करने को लेकर पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई है. एसपी ने जिले के 33 पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर अनुसंधान को लेकर सूसेवांक देने की सिफारिश की है. इसमें जिले के सभी थाना और चौकी के प्रभारी शामिल हैं. एसपी बुधवार को जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर जिले में अपराध से संबंधित मामलों की समीक्षा कर रहे थे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान यह अच्छी बात सामने आई कि पिछले माह दर्ज किए गए अपराधिक मामलों के डेढ़ गुना संख्या में अपराधिक मामलों का अनुसंधान कार्य पूर्ण किया गया. पिछले माह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 208 अपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन इसके उलट 310 मामलों का निपटारा करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया गया. उन्होंने इस बेहतरीन कार्य को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी और अनुसंधान को को धन्यवाद दिया.
उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आगे भी इसी लगन और तत्परता के साथ अपराधिक मामलों के निष्पादन को जारी रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों खासकर थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करते हुए पीड़ितों को तत्पर रहते हुए न्याय दिलाने में आगे आने का निर्देश दिया.
उन्होंने थाना पर शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ दोस्ताना संबंध स्थापित करते हुए उनके शिकायतों को तीव्रता के साथ दूर करने की सलाह दी.