शेखपुरा में लड़कियों के लिए करोड़ों की लागत से बनने वाले विद्यालय का CM नीतीश ने किया शिलान्यास.12वीं तक मिलेगी उच्च स्तरीय शिक्षा

Please Share On

Barbigha:-जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुड़िया गांव में पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा.सोमवार को विद्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी गई जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ऑनलाइन किया गया.इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनीता देवी सांसद चंदन सिंह विधान पार्षद अजय कुमार, एनके यादव, संजीव कुमार तथा क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन कुमार की गरिमामय उपस्थित रही.

जानकारी देते हुए संवेदक अरविंद कुमार ने बताया कि कुल 520 आसन वाले विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा.48 करोड़ की लागत से बनने वाले इस विद्यालय का निर्माण कार्य डेढ़ वर्षो में(वर्ष 2024 तक) पूरा कर लिया जाएगा.जानकारी के मुताबिक पैसे और सुविधा के अभाव में पढ़ाई छोड़ने वाली पिछड़ा वर्ग के लड़कियों के लिए इस तरह के विद्यालय 12 जिले में बनवाये जा रहे हैं.इससे पहले भी छात्राओं की पढ़ाई के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही है.



पिछला एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री अनिता देवी ने बताया कि आवासीय विद्यालय के निर्माण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब छात्रोंओ को पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराना है.विद्यालय में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. एक विद्यालय में 520 छात्राओं को रहने के लिए साढ़े तीन सौ से अधिक कमरे बनाए जाएंगे.इसमें स्टोर रूम, किचन, डाइनिंग हॉल आदि भी बनाया जाएगा.यही नहीं छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने हेतु कोटा और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के शिक्षकों की मदद भी ली जाएगी.शेखपुरा के अलावा बिहार के आरा, बेगूसराय, भभुआ, बक्सर, गोपालगंज,जहानाबाद, खगड़िया,मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना, सिवान तथा सुपौल जिले में भी विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा.

खुड़िया में सोमवार के हुए विद्यालय के शिलान्यास समारोह में महबतपुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ओनामा पंचायत के मुखिया अभिमन्यु सिंह सुधीर कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए.

Please Share On