मुफ्त ताड़ी नहीं देने पर दबंगों ने दाग दी गोली..अंधाधुंध फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक

Please Share On

Barbigha:-मुफ्त में ताड़ी नहीं देने पर दबंगों ने एक ताड़ी बेचने वाले पर गोलियों की बौछार कर दी.इस घटना में नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्माबीघा गांव निवासी मुरारी चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी के रूप में किया गया है.शनिवार की देर संध्या घटित हुई इस घटना में राजेश चौधरी को कुल तीन गोली लगी है.एक गोली उसके दाहिने कंधे से आर पार हो गई

जबकि एक गोली बाएं हाथ के बाजू में और एक गोली बाई कलाई में ही मारी गई है.घटना के बाद खून से लथपथ राजेश चौधरी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि नरसिंहपुर गांव निवासी बसंत राम के पुत्र धर्मेंद्र राम उर्फ दो नाली प्रत्येक दिन उसके पिता से मुफ्त में ताड़ी मांगता था.



मुफ्त में ताड़ी नहीं देने पर नरसिंहपुर गांव के खन्धे में प्रवेश करने पर मारपीट करने की धमकी दी जाती थी.बाजो राम के डर से राजेश चौधरी के पिता मुरारी चौधरी ने नरसिंहपुर गांव की तरफ जाना बंद कर दिया था. इसी बात को लेकर शनिवार की देर संध्या राजेश चौधरी खुद बाजो राम से बातचीत करने के लिए गांव के बजरंगबली के मंदिर के पास पहुंचा था.बातचीत के दरमियान बात बढ़ गई और उसके बाद बाजो राम ने राजेश चौधरी के ऊपर दनादन कई गोलियां चला दिया.

गोलीबारी की इस घटना में राजेश चौधरी की जान बाल-बाल बच गई हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.जयरामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On