Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा स्थित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र दीपक कुमार ने भी देश के प्रतिष्ठित ‘नीट’ एग्जाम में सफलता पाई है. दीपक को कुल 633 अंक प्राप्त हुए हैं.उसने ऑल इंडिया स्तर पर 12803वां रैंक जबकि केटेगरी स्तर पर 5099वां रैंक प्राप्त किया है.दीपक कुमार मूल रूप से शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के भोजडीह गांव का रहने वाला है.
वह भोजडीह गाँव निवासी ओमप्रकाश प्रसाद और मधु देवी का लड़का है.पिताजी गाँव में ही दवा की दुकान चलाते हैं जबकि माँ एक कुशल गृहिणी है.दीपक ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर किया था.वहीं से उसने मैट्रिक परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण किया और आगे की तैयारी के लिए पटना चला गया.
पटना में रहकर उसने गोल इंस्टिट्यूट से नीट परीक्षा की तैयारी किया और सफल हुआ.दीपक की सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार ने उसे बधाई दी है. विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर के द्वारा गुरुवार को विद्यालय में उसे बुलाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. इस अवसर पर सुधांशु शेखर ने कहा कि यह विद्यालय को गौरवान्वित करने वाला पल है.
डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से कई सारे पूर्व छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़े हैं.दीपक कुमार ने नीट परीक्षा में सफल होकर उस सफलता की कड़ी में चार चांद लगा दिया है.दीपक कुमार को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित भी किया गया.वही दीपक कुमार ने कहा कि वह एक अच्छा चिकित्सक बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है.