
Barbigha:--देश के गृह मंत्री अमित शाह का आगामी 29 जून को लखीसराय जिला के गांधी मैदान में जनसभा होने वाली है.जनसभा को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में भी भाजपा कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. जन सभा की सफलता को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के बाजितपुर मोहल्ला में स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं का एक बैठक आयोजित किया गया.

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल और भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा शामिल हुई. बैठक के बारे में डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि अमित शाह की जनसभा में शेखपुरा जिले से कम से कम पांच हजार से अधिक लोगों की शामिल होने की संभावना है.पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसको लेकर सभी मंडल अध्यक्षों को इस दिशा में अभी से काम करने का निर्देश जारी किया


है.उन्होंने कार्यकर्ताओं से किसी भी हाल में रैली में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए देश के तमाम भ्रष्टाचारी दल के नेता आज एक मंच पर आ चुके हैं.ऐसे में हमें और पुरजोर तरीके से एक होकर जनता के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताना होगा. बेहतर प्रयास और लोगों के विश्वास से ही एक बार फिर केंद्र में भाजपा की मजबूत सरकार बनेगी.

वही प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि शेखपुरा और लखीसराय के बीच बेहद कम दूरी है.ऐसे में लोग ट्रेन, निजी वाहन या फिर मोटरसाइकिल के जरिए भी जनसभा में शामिल हो सकते हैं.उन्होंने जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महामंत्री, नगर और ग्रामीण मंडल अध्यक्षों को अपनी क्षमता अनुसार जनसभा में जाने वाले लोगों के लिए उचित आवागमन की व्यवस्था करने का आदेश दिया. इस मौके पर भाजपा नेता राजीव कुमार सिन्हा, आनंद प्रकाश, के शंभू सहित अन्य लोग उपस्थित हुए