जिला स्थापना दिवस प्रतियोगिता में संत मैरिस के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला का 30वां स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी सफल खिलाड़ियों को सोमवार को जिला समाहरणालय मैदान शेखपुरा में आयोजित भव्य समारोह में माननीय विधायक विजय सम्राट और सुदर्शन कुमार, एवं जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शनी के द्वारा संयुक्त रुप से मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ज्ञातव्य हो कि जिला स्थापना दिवस के समारोह पर आयोजित विभिन्न स्पर्धा में बरबीघा प्रखंड की ओर से खेलते हुए संत मैरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खो-खो बालक वर्ग में विजेता एवं बालिका वर्ग में उपविजेता रही.वही कबड्डी बालक वर्ग में उप विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में भी इस संस्थान के छात्र यथार्थ कौशिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया.



उपरोक्त सभी खिलाड़ियों को मंगलवार को विद्यालय परिसर में स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे द्वारा भी सम्मानित किया गया.विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- खो-खो बालक वर्ग में आदित्य राज, साकेत कुमार ,मोहित कुमार ,शिव शंकर कुमार, एवं नितिन नयन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजेता बनाया. वहीं बालिका वर्ग में खो खो प्रतिस्पर्धा में अनमोल कुमारी, अदिति कुमारी, लकी राज ,एवं राजनंदनी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को उपविजेता बनाया.कबड्डी बालक वर्ग में रौशन कुमार, प्रियांक कुमार, हरिओम कुमार आदि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को उपविजेता बनाया.

संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे एवं निर्देशिका दीप्ति केएस ने सम्मानित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी. साथ ही संस्थान के शारीरिक शिक्षक शरद कुमार, राजीव रंजन, एवं किरण कुमारी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रयास की खूब सराहना की.

Please Share On