कांवरिया की सेवा करने पहुंचे गुंजन सिंह और शंकु सिंह का हुआ स्वागत..बाबा नायक साहू सेवा ट्रस्ट ने चांदी का मुकुट पहना कर किया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-बाबा नायक साहू सेवा ट्रस्ट के माध्यम से देवघर के रास्ते में कांवरिया का सेवा करने पहुंचे भोजपुरी और मगही के लोग गायक गुंजन सिंह कथा बरबीघा के जदयू नेता संतोष कुमार शंकु का चांदी का मुकुट देकर स्वागत किया गया.दरअसल बाबा नायक साहू सेवा ट्रस्ट सामाजिक कार्य करने वाला बरबीघा का एक अग्रणी संगठन है.

पिछले कई बरसों से लगातार देवघर के रास्ते में कांवरियों की सेवा करते आ रहा है.सेवा के तहत देवघर पैदल जाने वाले कांवरियों का मुक्त मालिश,दवा, चाय और फल का वितरण, मुक्त भोजन के साथ-साथ रहने की व्यवस्था भी करता है.इस बार भी गोड़हारी नदी से आगे हरकठ्ठा मोड़ के पास शिविर लगाकर पिछले डेढ़ महीने से लगातार कांवरियों की सेवा की जा रही है.इसी शिविर में अपनी सेवा देने के लिए लोकगायक गुंजन सिंह और बरबीघा के जाने-माने समाजसेवी तथा जदयू नेता संतोष कुमार शंकु भी पहुंचे थे.दोनों ने ट्रस्ट के लोगों के साथ मिलकर कई घंटे तक कांवरियों की सेवा की और भगवान भोलेनाथ से लोक कल्याण का कामना भी किया.इस अवसर पर गुंजन सिंह ने कहा कि सेवा वही है जो निस्वार्थ भाव से किया जाए.बाबा नायक साहू सेवा ट्रस्ट इसी भावना के साथ लोगों की सेवा में जुड़ा हुआ है.



मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि इसके माध्यम से मुझे भी सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ.वही संतोष कुमार शंकु ने कहा दिखावे से दूर बरबीघा के साहू समाज के लोग बरसों से लोगों की सेवा करते आ रहे हैं.इनके सेवा भाव को नजदीक से देखने और समझने का मौका मिला. ट्रस्ट से जुड़े लोगों का सेवा भाव लोगों के लिए अनुकरणीय और प्रेरणा स्रोत है.इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य राजीव कुमार की पत्नी रूबी देवी का जन्मदिन भी सभी लोगों के बीच मनाया गया.शिविर में सागर कुमार,राजेश गुप्ता,गुंजन गुप्ता,अंजू गुप्ता,रिंकू देवी,संगीता देवी,सरिता सेवी,शुभम कुमार,शिवशंकर प्रसाद,लाडो सहित दर्जनों लोग अपनी सेवा दे रहे हैं.

बताते चले कि बाबा नायक साहू सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बरबीघा के गौशाला में भी भरपूर योगदान दिया जा रहा है. उनके जुड़ने के बाद आज गौशाला की दशा पूरी तरह से बदल चुकी है.

जन्मदिन पर शामिल गुंजन सिंह

Please Share On