Barbigha:-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी भोजपुरी इंडस्ट्री बिहार सरकार की नाकामी की वजह से धीरे-धीरे बिहार से खत्म होती जा रही है.बिहार में सरकार के द्वारा ना तो शूटिंग के लिए सब्सिडी और ना ही कलाकारों को प्रोटेक्शन के लिए उचित व्यवस्था की गई है. सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण बिहार में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग लगभग लगभग बंद होने के कगार पर है.उक्त बातें भोजपुरी इंडस्ट्री की वरिष्ठ अभिनेत्री सुभी शर्मा ने शनिवार को रामपुर सिंडाय गांव में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के बीच कही.शुभी शर्मा भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री और वर्तमान में लोजपा (रा) की युवा मोर्चा की प्रदेश महासचिव सीमा सिंह के बैनर तले बन रहे वाइट कलर फिल्म में शूटिंग करने के लिए बरबीघा पहुंची थी.
उन्होंने बताया कि वे पूरे नौ साल के बाद बिहार में किसी फिल्म की शूटिंग करने के लिए बरबीघा आई है.बिहार में शूटिंग के लिए बेहतर माहौल नहीं होने की वजह से भोजपुरी फिल्मों की ज्यादा शूटिंग यूपी और मुंबई के साथ-साथ विदेश में की जा रही है.अगर सरकार इस दिशा में उचित पहल करें तो बिहार में शूटिंग के जरिए रोजगार की अपार संभावनाएं तलाश की जा सकती है.हालांकि बरबीघा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार ऐसा हुआ की शूटिंग के दौरान लोगों का सहयोग देखने को मिला है.उन्होंने सहयोग के लिए बरबीघा के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे है.
नदिया के पार जैसी कालजई भोजपुरी फिल्मों जैसी वर्तमान में फिल्म नहीं बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव करके आज भी सामाजिक परिवेश पर ही भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है.वही सीमा सिंह ने कहा कि बरबीघा में फिल्मों की शूटिंग के जरिए क्षेत्रीय लोगों को जोड़ा गया है. जल्द ही बरबीघा में महिलाओं के हित में पापड़ और अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग लगाकर बड़े पैमाने पर रोजगार देने का पहल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिल्मों और राजनीति के जरिए मैं बरबीघा के लोगों की दशा सुधारने का भरपूर प्रयास करूंगा. मेरी दिली इच्छा है कि मैं कुछ ऐसा करूं कि लोग मुझे मरने के बाद भी याद रखें.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के बरबीघा में भोजपुरी फिल्म सिटी बनाने की दिशा में भी लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने बिहार सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती की फिल्मों के जरिए लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो सरकार को अपनी कुर्सी से हाथ भी धोना पड़ सकता है. मौके पर मुकेश कुमार चिंटू पार्टी के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली फिल्म के कलाकार साहिल झा,तान्या सिंह, डायरेक्टर आशीष तिवारी सहित अनिल लोग मौजूद रहे. बताते चले कि पिछले एक सप्ताह से बरबीघा के विभिन्न हिस्सों में वाइट कलर नाम की फिल्म की शूटिंग चल रही है.इसके अलावा जल्द ही दो और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी.