निश्चित सफलता के लिए बरबीघा में यहां से कीजिए आईटीआई.मिलेगा बेहतर रिजल्ट.इस बार के सफल छात्र को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha-माता अहिल्या आई० टी० आई० में सोमबार को द्वितीय वार्षिक कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में सत्र 2021-23 एवं 2022-23 के उतीर्ण छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.जुलाई 2023 में संपन्न हुई परीक्षा में सत्र 2021-23 के कुल 87 तथा सत्र 2022-23 के 83 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली. प्रत्येक ट्रेड के तीन-तीन टॉपर्स को संस्थान के प्राचार्य घनश्याम कुमार ने मेडल पहना कर सम्मानित किया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया.

जिनमें इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से राजा कुमार (96.50 प्रतिशत अंक), मिथलेश कुमार (94.33 प्रतिशत अंक), शिव कुमार(93 प्रतिशत अंक) तो फिटर ट्रेड से शिवराज कुमार(92.17 प्रतिशत अंक), प्रिंस कुमार कुमार(91.67 प्रतिशत अंक),नीतीश कुमार (87.67 प्रतिशत अंक) एवं मेकैनिक डीजल ट्रेड से विनय कुमार ( 93.33 प्रतिशत अंक),विवेक शरण (92.17 प्रतिशत अंक), धीरज कुमार(91.50 प्रतिशत अंक) प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन किया.वहीं अन्य उतीर्ण छात्र-छात्राओं को भी संस्थान के प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.इस मौके पर संस्थान के निदेशक ई० अमित कुमार ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की बात कही.



उन्होंने कहा की समर्पण हमेशा सफल परिणाम लाता है. जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएँ अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.संस्थान के प्राचार्य घनश्याम कुमार ने छात्र-छात्राओं को जीवन मे शिक्षा स्तर बढ़ाने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया.साथ ही साथ संस्थान के सभी अनुदेशकों ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Please Share On