
Barbigha:- नगर क्षेत्र के बाईपास रोड में दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफर अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान प्रखंड क्षेत्र के मूसापुर गांव निवासी सहदेव प्रसाद के रूप में किया गया है.

दुर्घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वे अपने बाइक से बरबीघा बाजार खरीदारी करने जा रहे थे.बायपास रोड में नारायणपुर के पास रॉन्ग साइड में आकर एक मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में उनका एक बाया पैर फ्रैक्चर हो गया.हालांकि डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.


गौरतलब हो कि तीन दिन पहले भी बायपास रोड में हुए एक सड़क दुर्घटना में शैलेंद्र कुमार नामक युवक की मौत हो गई थी. शैलेंद्र कुमार को एक बालू लदा हुआ ट्रैक्टर ने बुरी तरह से रौंद दिया था
