
Barbigha:-दो बाइक के बीच में हुए भीषण टक्कर के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल व्यक्ति की पहचान पिंजड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में किया गया है.शुक्रवार को दोपहर में यह घटना बरबीघा-मेंहुस रोड में रामनगर गांव के पास मुख्य सड़क मार्ग पर घटी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार बाइक से अपने गांव से बरबीघा जा रहे थे.

रामनगर गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे दूसरे अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में उनका एक बायां पैर लगभग कट कर अलग हो गया.स्थानीय लोगों के मदद से तुरंत उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद संतोष कुमार को हायर सेंटर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.


वही घटना में दूसरे मोटरसाइकिल चालक को मामूली चोटे आई.घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से बाइक समेत भागने में सफल रहा.
