घर में बर्तन धो रही ननद भौजाई पर गिरी जर्जर दीवाल..दोनों गंभीर रूप से हुए जख्मी

Please Share On

Sheikhpura:-घर में बर्तन धो रही भाभी और ननद के ऊपर एक जर्जर दीवार गिर गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए.घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.घटना शेखपुरा सदर प्रखंड के गवय गांव के महादलित टोले में घटित हुई है. घटना में सुदाशी मांझी की पत्नी मंतु देवी और उसकी ननद क्रांति कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

फिलहाल दोनों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.परिजनों ने बताया कि दोनों घर में बर्तन धो रही थी इसी दौरान रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से जर्जर दीवाल गिर गया.जिसमें दोनों मलबे में दब गए. घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.



हालांकि ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत मलबे से दोनों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां समुचित इलाज तुरंत शुरू होने के बाद दोनों की जान बचाई जा सकी.

Please Share On