शौच के लिए घर से निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग की पैन में डूबने से हुई मौत मौत..

Please Share On

Sheikhpura: शौच के लिए घर से खेतों की तरफ गए एक 65 वर्षीय बुजुर्गों की पैन में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मेहुस थाना क्षेत्र के माफो गांव निवासी लखन यादव के रूप में किया गया है.इस संबंध में गांव के ही पप्पू कुमार यादव ने बताया कि बुजुर्ग सुबह में शौचालय करने के लिए घर से निकले थे.लेकिन काफी देर तक घर लौट कर नहीं  आये.जिसके बाद परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू किया गया.

काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल पाया. तभी गांव के एक महिला के द्वारा सूचना दिया गया कि पैन में किसी बुजुर्ग व्यक्ति का शव है.जिसके बाद गांव के लोगों ने जाकर देखा तो लखन यादव,का ही शव पाया गया.जिसके बाद गांव के ही लोगों की मदद से शव को पैन से बाहर निकाला गया और घटना की जानकारी मेहुस थाना को दी गई.



सूचना पाकर मेहुस थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया. वहीं गांव के लोगों ने कहा कि पैन में पैर पिछलने के कारण यह हादसा हुआ है.घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Please Share On