भैंस के लिए हत्या करके जलाई गई थी लाश..शेखपुरा में मिली अर्धजली लाश का हुआ सनसनीखेज खुलासा

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करंडे थाना क्षेत्र के लुटाउत गांव के पास मिली एक अर्धजली लाश का सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. दरअसल दबंगों ने व्यक्ति से एक साथ 7 भैंस छीन कर पहले उसकी हत्या कर दी और फिर बाद में लाश को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था. लगभग एक सप्ताह के बाद मृतक के परिजनों ने जब इसका खुलासा किया तब सभी अचंभित रह गए. मृतक की पहचान लखीसराय जिला के आकौनी गांव निवासी तालेवार यादव के पुत्र झींगन यादव के रूप में किया गया है.

जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय झींगन यादव अपने गांव से 7 भैंसों को लेकर मथुरापुर गांव जा रहे थे. रास्ते में ही उनकी हत्या कर दी गई और शव को शेखपुरा जिला के लुटौत गांव के पास फेंक कर जला दिया गया. उधर परिजन लगातार झींगन यादव के साथ-साथ भैंसों की भी खोजबीन कर रहे थे. मृतक के परिजन मुरारी कुमार ने बताया कि खोजबीन के दौरान दो भैंस जमुई जिला सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमार गांव में किशोरी सिंह के यहां से बरामद हुई.



किशोरी सिंह से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने गांव के ही अमरेश सिंह से भैंस खरीदी थी. अमरेश सिंह के द्वारा ही बाकी बचे भैंसों को मिर्जागंज के नन्हू मिया के यहां बेचने की पुष्टि भी हुई.इस घटना को लेकर सिकंदरा थाना में रविवार को एक प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई है.घटना के बाद अमरेश सिंह अपने गांव से फरार है. दूसरी तरफ शेखपुरा जिला के करंडे थाना में चौकीदार के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिक की दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी अमलेश कुमार ने बताया कि जब तक पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं हो जाती तब तक लाश झींगन यादव की थी यह कहना उचित नहीं होगा.

अमरेश कुमार ने बताया कि लाश मिलने 8 दिन के बाद परिजन झींगन यादव का शव होने का दावा कर रहे हैं. जबकि शव मिलने के 72 घंटे के बाद ही नगर परिषद शेखपुरा के कर्मियों द्वारा उसका दाह संस्कार करवा दिया गया था. दूसरी तरफ सिकंदरा थाना प्रभारी का कहना है कि जब तक पूरी तरह से पुलिस मामले की जांच पड़ताल नहीं कर लेती तब तक किसी को भी आरोपी मानकर कार्रवाई नहीं की जा सकती. सभी थाने की पुलिस आपस में मिलकर घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है..

Please Share On