आदर्श विद्या भारती स्कूल में टीचर्स ऑफ द ईयर कार्यक्रम का हुआ आयोजन..बेहतर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:- प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के शेखपुरा जिला इकाई के द्वारा शनिवार को आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्रांगण में टीचर्स ऑफ द ईयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले भर के सभी निजी विद्यालयों से एक-एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शेखपुरा के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा शामिल हुए.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य तिथि के साथ-साथ संगठन के प्रेसिडेंट प्रिंस पीजे वाइस प्रेसिडेंट निकसन झा कोषाध्यक्ष शंकर दयाल, सचिव राहुल कुमार सह सचिव संजय कुमार आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार तथा डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रचलित करके किया गया.



इसके बाद मुख्य अतिथि और संगठन के पदाधिकारी को फूल का गमला,अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान से किया गया. स्वागत भाषण संत मैरी स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे जबकि मंच संचालन गणनायक मिश्र के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान आदर्श विद्या भारती स्कूल के छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर जागरूकता नाटक का मंचन किया गया.

जिसकी मुख्य अतिथि के साथ-साथ उपस्थित शिक्षकों ने खूब प्रशंसा किया. नाटक के माध्यम से बताया गया कि सोशल मीडिया के चंगुल में फंसकर लोग अपनों को समय नहीं दे पा रहे,जिससे आने वाले पीढ़ियां बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इसके अलावा गोल्डन एरा इंग्लिश स्कूल के द्वारा राधा कैसे न जले, संत मैरी स्कूल द्वारा कार्यकारी नैना ऊषा पब्लिक स्कूल द्वारा बिन पानी सब सुन, एक्सीलेंस कॉन्वेंट द्वारा बरसो रे मेघा मेघा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल द्वारा आई गिरी नंदिनी, जीआईपी पब्लिक स्कूल द्वारा ए बिहार की धरती तुझ पर सौ जीवन कुर्बान,

कार्यक्रम में प्रस्तुति देते संत मेरी स्कूल के बच्चे

आदर्श ज्ञान भारती द्वारा जय श्री राम क अकादमी के द्वारा जय गणेश देवा आदि संस्कृति प्रोग्राम पेशकार उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.इसके अलावा साईं पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा बाल विवाह जागरूकता को लेकर नाटक मंचन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए संगठन धन्यवाद का पात्र है. इससे शिक्षकों में बेहतर करने की भावना विकसित होने के साथ-साथ बच्चों को भी समुचित शिक्षा का लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल बच्चों के सही मार्गदर्शन नहीं बल्कि जीवन निर्माता होते हैं. सबसे अच्छा शिक्षक वही है जो बच्चों में प्रश्न पूछने की भावना पैदा करता है. वहीं उन्होंने कहा कि बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए अभिभावकों को उनके क्रियाकलापों पर ध्यान देना होगा. बच्चे अपने माता-पिता से ही सर्वप्रथम सब कुछ सीखते हैं. बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार विकसित हो इसके लिए हमें अपने अंदर सुधार करना होगा.

इस मौके पर जिले भर के सभी स्कूल के डायरेक्टर भी उपस्थित रहे.कार्यक्रम के दौरान आदर्श ज्ञान भारती से शिक्षक जयराम झा,आदर्श विद्या भारती से राजा बाबू पटेल अकादमी से शशि प्रसाद, आर एन पब्लिक स्कूल से उद्देश्य कुमार एक्सीलेंस कान्वेंट स्कूल से शत्रुघन कुमार, साई पब्लिक स्कूल राहुल कुमार, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल से आक्रोश कुमार, जीआईपी पब्लिक स्कूल से सृंजयनंद पांडेय, संत कोलंबस पब्लिक स्कूल से बृजेश कुमार ज्ञान निकेतन स्कूल से दिवाकर प्रसाद सिंह, सर्वोदय विद्या मंदिर स्कूल से मोहन कुमार, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से रवींद्र प्रसाद, संत मैरी स्कूल से अनीश कुमार, ऊषा पब्लिक स्कूल से अनिर्बन दास, माउंट अकैडमी से संतोष कुमार, सहित अन्य स्कूलों के शिक्षकों को बेस्ट शिक्षा का अवार्ड दिया गया.

Please Share On